बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक विद्यालय में मंगलवार को एक हैंडपंप से पानी पीने के कारण 11 छात्र बीमार पड़ गए। सभी बीमार पड़े बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, धर्मपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुबह बच्चे जब विद्यालय आए तब यहां लगे हैंडपंप का पानी पीया। पानी नीले के साथ ही बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत करने लगे और कुछ बच्चों ने उल्टियां की। फौरन सभी पीड़ित बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें