धर्म छोड़कर आध्यातिमक बनें : कुमार राजीव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 मार्च 2014

धर्म छोड़कर आध्यातिमक बनें : कुमार राजीव


sunder jivan bihar
पटना।संडेसभा। 2 मार्च 2014।  पुरानी बापू प्रतिमा के नजदीक गांधी मैदान में  वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि धर्म छोड़कर आध्यातिमक बनें। रविवार को सुंदर जीवन कि ओर... प्रशिक्षण के शुभ अवसर पर उन्होंने हमें याद दिलाया कि धर्म और पुंजीवाद सगे भार्इ है और इन लोगों ने पूरे विश्व को नरक बना रखा है।  हमें स्वंय को परिष्कृत कर ज्ञानर्जन करने कि आवश्यकता है।  हमें शैक्षणिक, बौद्धिक, आर्थिक, आध्यातिमक और सांस्कृतिक प्रगति सरलता से करना हंै- तो 'देशप्रेम' दर्शन को आत्मसात करना होगा। 'देशप्रेम' करने के लिए दोस्ती करना होगा । दोस्ती करने के लिए झुकना पड़ेगा । ठहरकर सोंचे हम हर चीज के पीछे क्यों भागतें हैं , तो पता चलेगा कि हम अपने सपने को पुरा करने के लिए दोस्त ढुढ़ते ह ंै। पर दोस्ती करने का सहुर नहीं है। हम अत्यंत सुंदर और प्रति भाशाली हैं, दुनिया में महान उद्देश्य पुरा करने हेतु अवतरित हुए हैं। पर गुलामी की व्यवस्था बुरा, कुकर्म करने को मजबुर करती है। 'संडेसभा' हमें महौल देता है, जहां निडर होकर दिल की बात कहने , अपने जीवन के यथार्थ और व्यवहारिक अनुभव सुनाने, अपने जीवन के अनसुलझे प्रश्न, जिज्ञासा, समस्या का निराकरन पुछने, अपने जीवन के सपने को अकार देने का प्रस्ताव देकर , सहयोग प्रप्त कर सांस्कृतिक प्रस्तुति करने, जागृत, केंदि्रत, आनंदित होने का विश्व में एकल मंच है। घर-घर में 'संडेसभा' हो यही मेरी कमना है। आध्यात्म पूर्णरूपे व्यकितगत है , इसका थोपवाद कभी नहीं होना चाहिए।  प्रयोग, प्रमाण, अनुभव पर कहे, सुने और करें। यही वैज्ञानिक दृषिटकोण है। 

 देशप्रेम अभियान को गति देने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रशिक्षु लोककर्ता नीतेश कुमार, सोनु कुमार, प्रेम कुमार, नवल कुमार, धन्नजय, मनोज कुमार, हमसफर पुष्कर, संजय सरफरोस, अमरेश, उत्तम, महेश प्रसाद, रामवृक्ष, सूर्यांश, गोपालजी  ने कहा मेरा जीवन नरक था, इस प्रशिक्षण को लेने से हमारा जीवन बेहतर हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: