गोवा में बंबई उच्च न्यायालय मंगलवार को तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है। न्यायालय ने 18 फरवरी को तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया था। न्यायालय ने एक दिन पहले अपराध शाखा द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र की प्रति मांगी थी। तेजपाल की सुनवाई के दौरान न्यायालय में मौजूद रहने की संभावना है।
त्वरित जांच के बाद गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354-ए (यौन उत्पीड़न), 341 और 342 (गलत रूप से रोकने), 376 (दुष्कर्म), 376(2)एफ और 376(2)(के) (पद का दुरुपयोग करते हुए संरक्षण में दुष्कर्म करना) के तहत मामला दर्ज किया था।
तेजपाल 30 नवंबर को हुई गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक और पुलिस हिरासत में 80 दिन बिता चुके हैं। तहलका के संस्थापक पर उनकी महिला सहकर्मी ने थिंक फेस्ट महोत्सव के दौरान कथित दुष्कर्म का आरोप लगाया था। तेजपाल फिलहाल गोवा के वास्को स्थित साडा कारावास में कैद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें