सभी लंबित एवं अमान्य प्रकरणों का पुनर्परीक्षण करायें : कलेक्टर
- व्यकितगत दावा के 12 एवं सामुदायिक के 6 प्रकरण मान्य
- अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वन निवासी
- (वन अधिकारों की मान्यता) संबंधी बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 4 मार्च 2014। कलेक्टर डा0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित सदस्य संशोधित वन अधिनियम 2012 अनुसार कार्रवार्इ करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) संबंधी सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करायें तथा अमान्य प्रकरणों का पुनर्परीक्षण करायें । डा0 खाडे ने अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एंव नियम 2008 तथा संशोधित नियम 2012 के तहत आयोजित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये ये निर्देश दिये ।
व्यकितगत दावा के 12 एवं सामुदायिक के 6 प्रकरण मान्य
बैठक में वन अधिकार के व्यकितगत एवं सामुदायिक दावा प्रकरण अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किये गये । इनमें से जनजाति वर्ग के व्यकितगत दावा के 12 एवं सामुदायिक दावा के 6 प्रकरणों को समिति द्वारा मान्य किया गया । इस अवसर पर वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिर्वतन के संबंध में भी चर्चा की गर्इ तथा अध्यक्ष द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्रवार्इ करने के निर्देश दिये गये। बैठक में समिति सदस्य वन संरक्षक श्री एम.सी. सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टीकमगढ़, जतारा श्री एस.एल. सोनी तथा निवाड़ी श्री अतेन्द्र गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथला आदिवासी तथा सदस्य सचिव जिला संयोजक श्री आर.आर. शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी उपसिथत रहे ।
जनसुनवार्इ मे आज 42 समस्यायें निराकृत, शाम तक 110 आवेदन प्राप्त हुए
टीकमगढ़, 4 मार्च 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनाें की शिकायतों व समस्याआें के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवार्इ कार्यक्रम कि्रयानिवत होता है जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखड मुख्यालय तक के कार्यालयाें में संबंधित अधिकारी प्रात 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहाँ उपसिथत प्रत्येक व्यकित से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और उसका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में कलेक्टर डा0 सुदाम खाडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवार्इ में 42 आवेदकाें की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज शाम तक 110 आवेदन जनसेवा केेन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनाें को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागाें को भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिशिचत किया जायेगा।
लोक सभा निर्वाचन 2014 : लोक सभा निर्वाचन 2014 के दौरान खुले रहेंगे कार्यालय
टीकमगढ़, 4 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सुदाम खाडे ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन की प्रकि्रया प्रारंभ हो चुकी है इसलिये शासकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रखें तथा अधीनस्थ समस्त अधिकारीकर्मचारियों को कार्यालय में उपसिथत रहने हेतु निर्देशित करें ताकि निर्वाचन से संबंधित कार्यो के लिये पत्र व्यवहार किये जाने पर समय सीमा में डाक कार्यालय में पहुंच सके एवं निर्वाचन कार्यो का सम्पादन समय सीमा में हो सके । साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि लोक सभा निर्वाचन 2014 को दृषिटगत रखते हुये किसी भी अधिकारीकर्मचारी को उनकी अनुमति के बिना अवकाश स्वीकृत न किया जाये और न ही मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्देशों का उल्लंघन होने पर दोषियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
लोक सभा निर्वाचन संबंधी वीडियो कान्फ्रेंस आज
टीकमगढ़, 4 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोक सभा निर्वाचन 2014 के संबंध में आवश्यक निर्देश देने हेतु 5 मार्च को वीडियो कान्फे्रंस आयोजित की गर्इ है । उन्होंने बताया कि यह वीडियो कान्फ्रेंस दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अधतन जानकारी के साथ बैठक में उपसिथत रहें ।
मतदाता जागरूकता अभियान हेतु बैठक 7 को
टीकमगढ़, 4 मार्च 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के प्रचार-प्रसार की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना तैयार करने हेतु 7 मार्च 2014 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अधतन जानकारी के साथ बैठक में उपसिथत रहें ।
महिला आयोग की सदस्य 6 को टीकमगढ़ आयेंगी
टीकमगढ़, 4 मार्च 2014। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुश्री हेमलता खेरिया 6 मार्च को टीकमगढ़ आयेंगी। सुश्री खेरिया 6 मार्च को डबरा से टीकमगढ़ आयेंगी तथा उसी दिन शाम को भोपाल रवाना होंगी। उनके साथ भोपाल से श्रीमती प्रिया ठाकुर, सदस्य भी आयेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें