टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

लोक सभा निर्वाचन 2014 : आदर्श आचरण संहिता का पालन करें राजनैतिक दल
  • जिले में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन होगा
  • जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दलों एवं मीडिया के साथ बैठक

tikamgarh news
टीकमगढ़, 5 मार्च 2014। Òारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसÒा चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों साथ बैठक में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सुदाम खाडे ने उनसे आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का अनुरोध किया है। डा0 खाडे ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सÒी राजनैतिक दल और उनके उम्मीदवारों तथा सभी संबंधितों को इसका पालन करना चाहिये। इसके साथ ही सम्पत्ति निरूपण अधिनियम का पालन Òी सख्ती से करना होगा। आचरण संहिता लागू होने के बाद कोई Òी दल, व्यä बिना अनुमति के रैली, सÒाएँ, जुलूस इत्यादि आयोजित नहीं कर सकेंगे। उन्हें कलेक्टररिटनि±ग आफीसर से अनुमति लेकर ही आयोजन करने होंगे। दीवारों, चौराहों पर जो पोस्टर, बैनर, झण्डे इत्यादि लगे हैं वे आचरण संहिता के उल्लंघन की सीमा में आते हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाये। सभी स्थानीय निकायों के माध्यम से यह कार्य सुनिशिचित किया जा रहा है । डा0 खाडे ने बताया कि राजनैतिक दल और व्यäयिों को एक-दूसरे पर व्यäगित लांछन लगाने से Òी बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसÒा चुनाव के बाद आचरण संहिता के संबंध में आयोग ने निर्वाचन घोषणा-पत्रों के संबंध में नये दिशा-निर्देश दिये हैं। घोषणा-पत्र जारी करते समय राजनैतिक दल और अभ्यर्थी को जिन बातों का ध्यान रखना होगा, उनमें निर्वाचन घोषणा-पत्र में ऐसी कोई बात नहीं होगी जो संविधान में दिये गये सिद्धांतों और आदशो± के प्रतिकूल हो। संविधान में अधिष्ठापित राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्य को यह आदेश देते हैं कि नागरिकों के लिये विÒन्नि कल्याण संबंधी उपायों की रचना करें तथा निर्वाचन घोषणा-पत्र में ऐसे उपायों के वायदों पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती, तदापि राजनैतिक दलों को ऐसे वायदों से बचना चाहिये जो निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित करें या मतदाताओं पर उनके मताधिकार के प्रयोग में कोई अनुचित प्रÒाव डाले। घोषणा-पत्रों में वायदों के मूलाधार पर Òी विचार किया जाना चाहिये और उसके प्रयोजन के लिये वित्तीय अपेक्षाओं को पूरा करने के साधनों का व्यापक रूप से उल्लेख किया जाना चाहिये। मतदाताओं का विश्वास ऐसे वायदों पर मांगा जाना चाहिये, जिन्हें पूरा करना संÒव हो सके। डा0 खाडे ने बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली राजनैतिक दलों को शीघ्र उपलब्ध होगी। ऐसे प्रयास होंगे कि मतदान के 2-3 दिन पहले ही फोटोयुä मतदाता पर्ची मतदाताओं तक पहुँच जाये। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के नये प्रावधानों के अनुसार उम्मीदवारों को शपथ-पत्र का कोई कालम खाली नहीं छोड़ना होगा। सोशल मीडिया की मानीटरिंग के लिये ई-मेल आदि की जानकारी देनी होगी। राज्य या राज्य के बाहर चल-अचल संपत्ति की जानकारी Òी देनी होगी। समस्त मतदान केन्æ में पेयजल, छाया, बिजली, रेम्प की व्यवस्था रहेगी। जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। 

पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहे 
डा0 खाडे ने मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहें तथा इस संबंध में आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने बताया कि पेड-न्यूज की मानीटरिंग के लिये जिले में एमसीएमसी गठित की गई है। राजनैतिक दलों को Òी पेड-न्यूज के मामले में स्व-नियंत्रण करना होगा। उन्होंने राजनैतिक दलों से इस बार मतदान का अधिकाधिक प्रतिशत बढ़ाने के लिये सहयोग का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिये 9 मार्च को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपसिथत रहे।

चुनाव घोषणा के साथ ही जिले में, आदर्श आचरण संहिता लागू : कलेक्टर

टीकमगढ़, 5 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सुदाम खाडे ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आज अर्थात 5 मार्च 2014 दिन बुधवार से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है तथा परिणामों की घोषणा तक यह लोगू रहेगी। समस्त शासकीय कर्मी इस आदर्श आचरण संहिता को दृषिटगत रखते हुये अनिवार्य रूप से इसका पालन करेंगे। सभी शासकीय कर्मी निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तथा ऐसा कोर्इ कार्य नहीं करेंगे जो उनके निर्धारित कर्तव्यों के विरूद्ध हो।  

आज का तापमान

टीकमगढ़, 5 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेलिसयस तथा न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेलिसयस तथा न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: