तीस्ता जल संधि कठिन मुद्दा है : मनमोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 मार्च 2014

तीस्ता जल संधि कठिन मुद्दा है : मनमोहन


manmohan singh bimtech
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से कहा कि तीस्ता नदी जल बंटवारा संधि के सामने काफी कठिनाइयां हैं, लेकिन यह संधि दोनों देशों के हित के लिए जरूरी है। मनमोहन सिंह ने बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेकि्न कल एंड इकनॉमिक कॉपरेशन (बिम्स्टेक) सम्मेलन के इतर मौके पर हसीना के साथ 25 मिनट लंबी वार्ता की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हसीना ने सम्मेलन में तीस्ता विवाद का मुद्दा उठाया था, जिस पर मनमोहन सिंह ने कहा कि यह एक कठिन मुद्दा है, हम इसके समाधान का प्रयास कर रहे हैं।" मनमोहन सिंह और शेख हसीना म्यांमार की राजधानी नेपीडा में बिम्स्टेक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं।

भारत, बांग्लादेश और म्यांमार के अलावा बिम्स्टेक क्षेत्रीय समूह में नेपाल, भूटान, श्रीलंका और थाईलैंड भी शामिल हैं। हसीना ने इससे पहले सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर संतोषजनक समझौता हो जाएगा। जल बंटवारे का मुद्दा दोनों देशों के बीच दशकों से विवाद का कारण रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: