बंद मकान में चोरो का तांडव
देहरादून 3 मार्च । बंद मकानों के ताले चट ााने वालों ने अबकी कोतवाली विकासनगर के बाबूगढ़ इलाके में दस्तक देते हुए एक बंद मकान का ताला तोड़कर काफी माल ार कर लिया। लौटने र मकान मालिक ने जब मु य दरवाजे का ताला टूटा दे ाा तो उसके ैरों तले जमीन ि ासक गई। उसे समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने अबकी बार उसके मकान को निशाना बनाया है। ुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ निवासी मनोज चौधरी ि छले दिनों मकान बंद कर बाहर गए थे। बीती देर रात लौटने र गेट ाोलकर भीतर दाि ाल हुए तो मु य दरवाजे का ताला टूटा मिला। भीतर का नजारा दे ाा तो हैरानी से उनके माथे की शिकन बढ़ गईंर्। सूचना र हुंची ुलिस ने चोरों के छोड़े आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। आलमारी तोड़कर उसके भीतर से गहने नगदी आदि चोरी कर लिए गए थे। वहीं किचन, बाथरूम आदि में लगे कीमती नलों की टोटियां भी चोरी कर ली गईं। ुलिस को दी तहरीर में उन्होंने ानी की टोटिंया, गले की चेन, टॉप्स एवं अंगुठी आदि चोरी होना बताया है। उधर वसंत विहार थाना क्षेत्र के संगम विहार में बिजली चोरी का मामला ्रकाश में आया है। इस संबंध में उ संस्थान के जेई सूर्य ्रकाश ो ारियाल की ओर से आरो ी के ि ालाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। ुलिस को दी तहरीर में उनका कहना कि संगम विहार निवासी शैलेन्द्र वर्मा के मकान में छा ेमारी के दौरान मैन वायर र कट मारकर बिजली चोरी का मामला कड़ा गया है।
छात्रों तक नशा हुंचाने वाला दबोचा
देहरादून 3 मार्च । छवादून इलाके में निजी संस्थानों में ढ़ रहे छात्रों तक नशीला सामान हुंचाने के धंधे का भण्डाफोड़ किया गया है। दरअसल लंबे समय से एक युवक के यह कृत्य किए जाने की शिकायत ुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद ुलिस ने मु ाबिरों को इस ओर लगाया। कल देर रात मु ाबिर की सूचना के आधार र ुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। ुलिस ने आरो ी को जब कब्जे में लिया तो वह राम ुर स्थित एक निजी संस्थान के युवाओं को नशा हुंचाने आ रहा था। उससे हजारों की चरस के साथ ही ्रतिबंधित नशे की गालियां भी बरामद की गई हैं। सहस ुर ुलिस थाना ्रभारी यश ाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सहारन ुर के मनिहारन निवासी असीम ुत्र जहीर को कड़ा गया है। इसके कब्जे से ११० ग्राम चरस व १४२८ नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। ुलिस सूत्रों के अनुसार लंबे समय से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि इलाके के निजी संस्थानों के छात्रों में नशे की लत बढ़ रही है और इसके ीछे सहारन ुर के एक युवक का हाथ है जो कि छात्रांे को नशीला दार्थ मुंहमांगी कीमत र बेचा करता है। कल देर रात मु ाबिर से मिली सूचना के आधार र असीम को उस समय गिर तार किया गया, जब वह बाइक र सवार हज़कर नशा तस्करी करने के लिए संस्थान के गेट र हुंचा ही था। ूछताछ मंंे ता चला कि छात्रों को वह लंबे समय से इसी तरह नशा उ लब्ध कराया करता था। सहारन ुर से ही एक दवा विक्रेता से वह नशीली दवाएं ारीदा करता था। थाने में असीम र एनडी ीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फेसबुक अकाउंट : युवती की अश्लील तस्वीर अ लोड
देहरादून 3 मार्च । युवती की फेसबुक अकाउंट हैक कर अज्ञात की ओर से युवती की अश्लील तस्वीर अ लोड कर दी। इस संबंध में ीड़िता की ओर से ुलिस को शिकायत दी गई। साइबर सैल की ओर से की गई जांच में एसा कृत्य करने वाले के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है। नेहरू कालोनी थाने में इस संंबंध में फिलहाल अज्ञात के ि ालाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हालांकि सूत्रों की माने तो युवती की अश्लील तस्वीर अ लोड करने वाले युवकों में से कुछ को हिरासत में लेकर ूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो विकासनगर क्षेत्र से ऐसा किया जाना सामने आ रहा है। ुलिस के अनुसार रेसकोर्स निवासी युवती ने ि छले दिनों एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर किसी ने अश्लील तस्वीर अ लोड कर दी है।
्रेमनगर के लोगों का डीएम कार्यालय में ्रदर्शन
देहरादून 3 मार्च । दी क नौडियाल की एक दर्दनाक हादसे में मौत को आज तीसरा दिन गुजर रहा है। स्थानीय लोगों का गुस्सा अभी भी उफान र दे ाा जा रहा है। शुक्रवार की देर रात हुए इस हादसे में शराब के नशे में धुत्त तीन युवकों ने कार से दी क को टक्कर मार दी थी। इसके बाद ज मी दी क को कार बैक करते समय कुचल डाला। श्याम ुर में लोगों ने घरों को ही हॉस्टल का रू देकर वहां बाहरी युवाओं को भारी सं या में नाह दी हुई है, ऐसा बताते हुए स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह जमकर हंगामा काटते हुए अवैध हॉस्टलों को बंद करने की मांग ुलिस से की थी। आज एक बार फिर ्रेमनगर के लोगों ने श्याम ुर में संचालित हो रहे अवैध हॉस्टलों र कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों का एक ्रतिनिधिमण्डल आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय र हुंचा, अवैध हॉस्टलों को बंद करने की मांग को लेकर ्रदर्शन किया गया। लोगों का कहना कि श्याम ुर में कई ऐसे मकान हैं जहां र कि अवैध हॉस्टल संचालित हो रहे हैं। ऐसे हॉस्टलों र जिला ्रशासन मुस्तैदी से अंकुश लगाए। कहा गया कि हॉस्टलों में बाहरी युवा अधिकांश सं या में रह रहे हैं। रात रात तक इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ा रहता है। स्थानीय निवासी के अनुसार आस ास के निजी संस्थानांे में ढ़ने आए बाहरी युवाओं ने श्याम ुर के मकानों में ाुले हॉस्टलों र निवास बनाया है। ऐसे छात्रों को रात बिरात तक हुड़दंग करते दे ाा जाता है। शराब अथवा अन्य नशा ऐसे युवाओं में आम बात हो गई है। इससे ूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना रहता है। स्थानीय युवतियों का घर से निकलना दुर्भर हो र ाा है। ्रदर्शन करने वालों में ्रेमनगर, श्याम ुर, ठाकुर ुर की महिलाएं और ुरूषा शामिल रहे। लोगों ने बताया कि ुलिस ने जिस हॉस्टल को सीज करने की कार्रवाई की थी, वह फिर से ाुल गया है। अब जिला ्रशासन से ऐसे अवैध हॉस्टलों को बंद कराने की मांग की गई है।
आठ लोगों र नामजद मुकदमा
श्याम ुर के जिस मकान में छात्रों के ीजी रहने की बात कही गई, कल देर रात स्थानीय लोगों ने थराव किया। इस संबंध में मकान मालिक सु ादेव सिंह की ओर से विजयलक्ष्मी, कमला, महेश्वरी, राधा देवी, सुशीला था ा, स ना, शकुंतला देवी, बलवीर सिंह व १०-१२ अन्य लोगों के ि ालाफ एकराय हज़कर इंर्ट-लाठी-डंडे लेकर घर घुसने और ि ाड़की दरवाजे व अन्य सामान के साथ ही किराएदार की स्कोडा कार क्षतिग्रस्त करने का आरो लगाते हुए कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एनडी तिवारी ने रोहित शे ार को अ ना बेटा माना
देहरादून 3 मार्च । वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी और रोहित शे ार के बीच चल रहे ि तृत्व विवाद र हालांकि दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश के बाद हुए डीएनए रीक्षण में तिवारी को रोहित का ि ता घोषित किया जा चुका है। मगर तिवारी अभी तक ऐसा नहीं मान रहे थे। वहीं आज दिल्ली में मीडिया से रूबरू हज़कर रोहित शे ार ने दावा किया कि एनडी तिवारी ने उन्हें (रोहित को) अ ना बेटा स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने आि ारकार रोहित शे ार को अ ना बेटा मान लिया है। तिवारी ने लंबे ि तृत्व विवाद के बाद रोहित को अ ना बेटा स्वीकार किया है। तिवारी ने रोहित को अ ने घर बुलाकर उनसे मुलाकात की। डीएनए टेस्ट में भी साबित हो चुका है कि रोहित एनडी तिवारी के जैविक ुत्र हैं। याद हो कि रोहित ने वर्ष २००८ में दावा किया था कि वह एनडी तिवारी के ुत्र हंै। किन्तु तिवारी इससे इंकार करते आ रहे थे। लंबी कानूनी लड़ाई और डीएनए टेस्ट के बाद कोर्ट ने फैसला रोहित के क्ष में सुनाया था। कोर्ट ने अ ने फैसले में कहा कि रोहित कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के ही जैविक ुत्र हैं। मीडिया रि ोटोंर् के मुताबिक रविवार रात रोहित शे ार और नारायण दत्त तिवारी की मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि रोहित शे ार उनके ही बेटे हैं। हालांकि, उच्च न्यायालय के आदेश र हुए डीएनए टेस्ट से यह हले ही साबित हो गया था कि तिवारी ही शे ार के जैविक ि ता हैं। आंध्र ्रदेश के राज्य ाल रह चुके कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता यू ी के साथ ही उत्तरा ाण्ड के भी मु यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी हालांकि हमेशा इसे नकारते रहे हैं।
टिकट कालाबाजारी र रेल विजिलेंस की छा ेमारी
देहरादून 3 मार्च । रेल विजिलेंस टीम की छा ेमारी से रेलवे स्टेशनों र हड़कं मच गया। टिकटों की कालाबाजारी को लेकर दिल्ली की रेल विजिलेंस टीम ने अधिकारियों को साथ लेकर सुबह राज्य के तीन जगह रेलवे स्टेशनों र एक साथ कार्रवाई की। छा ेमारी होने से तीनों रेलवे स्टेशनों में टिकट कालाबाजारी करने वालों में हड़कं मच गया। सूत्रों की माने तो विजिलेंस टीम ने काफी गड़बड़ी कड़ी है। ाबर लि ाने तक विजिलेंस टीम की ओर से टिकट कालाबाजारी से जुड़े छह लोगों को कब्जे में लेकर ूछताछ तेज किए जाने का ता चला था। दिल्ली रेल विजिलेंस टीम ने हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून रेलवे स्टेशनों तीनों जगहों र एक साथ छा ेमारी कार्रेह्लाई की। बताया गया कि दिल्ली विजिलंेस की टीम में शामिल अधिकारियों ने मुरादाबाद जीआर ी से कुछ अधिकारियों को साथ लिया और तड़के ही हरिद्वार दून और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों र औचक छा ेमारी शुरू कर दी। इस दौरान काफी सं या में टिकट काउंटरों र जमे दलालों में हड़कं मच गया। भागने की कोशिश की गई। मगर ्रवेश द्वार के साथ ही तमाम ऐसे निकासी द्वार र जहां से कि दलालों के भागने की आशंका थी, विजिलेंस टीम की घेराबंदी रही। दरअसल लंबे समय से दून, हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों र टिकट की कालाबाजारी होने की सूचना मिल रही थी। शिकायत में टिकट काउंटरों र घण्टों की कतार में ाड़े होने र भी गन्तव्य के लिए टिकट नहीं मिल ाता था। लोगों को देर देर रात ही टिकट बुकिंग के लिए कतार लगानी ड़ती है, जबकि दलालों की मुंहमांगी रकम देकर जेब भरने र बड़ी आसानी से जहां का चाहो वहां का टिकट हासिल कर लो। विजिलेंस की इस छा ेमारी से दलालों व टिकट बुकिंग काउंटरों में हड़कं रही। बताया जा रहा कि टीम ने तीनों जगह टिकट बुकिंग काउंटरों र दस्तावेजों की ड़ताल भी की। कुछ कागजों र संदेह होने र टीम ने अ ने कब्जे में लिया। बुकिंग काउंटर अधिकारियों से टिकट बुकिंग को लेकर थोड़ी बहुत ूछताछ भी की। सूत्रांे की माने तो काफी गड़बड़ी कड़ी गई है। भरोसेमंद सूत्रों की माने तो दलालों और टिकट बुकिंग काउंटर के कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत का भण्डाफोड़ हो सकता है। इंस् ेक्टर ऋषिकेश के अनुसार उन्हें इस छा ेमारी की जानकारी नहीं थी, वहीं दून जीआर ी थाना ्रभारी का मोबाइल लगातार व्यस्त दि ााता रहा।
विभाग बंटवारे को लेकर मंत्रियों का चढ़ रहा ारा
देहरादून 3 मार्च । ूरा माह गुजर गया, मगर कांग्रेस की नई सरकार में मंत्रीगण अभी तक काम से महरूम बने हुए हैं। इस संबंध में जहां मंत्रियों में रोष बढ़ने लगा है। वहीं ीसीसी अध्यक्ष यश ाल आर्य कहते हंै कि वे रविवार को इस संबंध में मु यमंत्री से मिले। यश ाल आर्य के अनुसार जल्द ही मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए जाएंगे। सूत्रों की माने तो देर शाम तक भी विभाग आवंटित किए जा सकते हैं। हालांकि मंत्रालय का बंटवारा न होने र मंत्रियों में काम किए जाने को लेकर असमंजसता के हालात गहरा र ो हैं। किसी भी विभाग में मन मुताबिक काम नहीं हो ा रहा है। कुर्सी में फेरबदल के साथ ही नए मु यमंत्री हरीश रावत ने हले वाले मंत्रिमण्डल में कोई बदलाव न करने की बात कहते हुए तमाम आशंकाओं को दरकिनार कर दिया था। आते ही मु यमंत्री आ दा राहत और ुनर्वास काम नि टाने को लगे। जबकि मंत्रियों में दिन ब दिन विभाग मिलने को लेकर कयासबाजियां होने लगी थी। एक मंत्री का कहना कि ूरे एक माह का इंतजार काफी होता है। वैसे सूत्रों की माने तो ऐसे संकेत मिले हैं जो कि जल्द मंत्रियांे के ोर्टफोलियो के मिलने को लेकर माना जा रहा है। ीसीसी अध्यक्ष यश ाल आर्य का कहना कि मंत्रालय जल्द बांट दिए जाएंगे, अधिक इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि ि छले दिनों दिल्ली दौरे को निकलते हुए मु यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि उनके दिल्ली लौटने के बाद विभाग बांट दिए जाएंगे। जिसके बाद मंत्री मु यमंत्री के दिल्ली से लौटने का इंतजार कर रहे थे। दिल्ली से लौटने र भी आज सोमवार दो हर तक इस ओर कोई फैसला नहीं आ सका था। वहीं आज एक बार फिर मु यमंत्री ने आ दा राहत कार्यों का जायजा लेने से अ ने दिन की शुरूआत की। लज़कसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के ठीक हले राज्य सरकार राज्य की जनता कि दिलों में हुंच बनाने की मंशा र ाती है। आज जहां मु यमंत्री नरेन्द्रनगर दौरे र रहे और वहां उन्होंने आ दा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। तोा दो हर बाद मु यमंत्री के चं ावत दौरे की ाबर रही। जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
जंगल में छि ाते थे चोरी के वाहन, छह दबोचे
देहरादून 3 मार्च । हरिद्वार स्थित गंगनहर ुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चोरी के २२ वाहन बरामद होने का दावा किया है। छह चोरों को कड़ने की बात कही गई। ुलिस के अनुसार सभी चोर लक झ कते ही वाहनों के ताले तोड़ने के माहिर थे। सभी दु हिया इलाके के एक जंगल से बरामद किए गए। कड़े गए चोरों में देवबंद निवासी बिलाल, हसीन, हाशिम ुर निवासी शमशाद, अंकित व ग फूर तथा भगवान ुर निवासी इंतजार बताए गए। दरअसल ुलिस क्षेत्र में हो रहे ताबड़तोड़ दु हिया वाहनों की चोरियों को लेकर चौकसी बरत रही थी। मु ाबिरों को भी इस काम में लगाया गया था। देर रात मु ाबिर की सूचना के आधार र इलाके के एक जंगल क्षेत्र के समी संदिग्धों के दि ाने की सूचना र ुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान ये छह तो हाथ लग गए, जबकि दो शातिर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। बरामद वाहनों को कहां-कहां से उठाया गया था इस संबंध में ड़ताल की जा रही थी। चोरी के बाद वाहनेां को जंगल में छि ा दिया जाता था।
लि ट देकर लूट करने वाला गिर तार, कब्जे से मिला चाकू, लूटा गया र्स व मोबाईल
देहरादून 3 मार्च । दून में सड़कों र आवारा घूमने वाले जानवरों के लिए काम करने वाली एक संस्था के सदस्य को लि ट देने के बाद उसके साथ लूट करने वाले शातिर बदमाश को ुलिस ने आज सुबह गिर तर कर लिया है। कल ही इस संबंध में ीड़ित ने राय ुर ुलिस को सूचना दी थी जिस र ुलिस ने लूट में गए मोबाईल को सर्विलांस र लगा कर आरो ी को धर दबोचा। ुलिस के अनुसार कड़ा गया आरो ी हले भी लूट के ही मामले में जेल जा चुका है। राजधानी में लूट ाट की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। यहां होने वाली अधिकांश लूट ाट की होने वाली घटनाओं में स्थानीय युवकों की भी भूमिका सामने आने लगी है। अभी हाल ही में बसंत विहार और डोईवाला में भी कुछ लुटेरों को दबोचा गया था लेकिन लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही थीं। इधर राजेश्वर नगर निवासी अनू राणा ने कल राय ुर ुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात युवक ने उसे रास्ते में रज़क कर उसके ास से मोबाईल एवं र्स लूट लिया है। अनू राणा ी ुल्स फार एनीमल्स संस्था से जुडे़ हुए हैं और २३ फरवरी रात के समय अ ने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नाला ानी के निकट एक बाईक सवार से उन्हांेने घर तक जाने के लिए लि ट मांगी। युवक ने उन्हें अ नी बाईक में बिठा लिया लेकिन कुछ ही दूर जाने र बाईक ाराब होने का बहाना किया। बाईक से उतरते ही युवक ने अ ने ास हले से र ाा चाकू निकाल लिया और चाकू की नोंक र अनू राणा से उनका र्स एवं मोबाईल लूट कर फरार हो गया। इधर आठ दिन बाद कल अनू राणा ने ुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और अज्ञात युवक के ि ालाफ मुकदमा दर्ज किया। एसओ राय ुर मुकेश त्यागी ने लूट में गए मोबाईल को सर्विलांस र लगाया और उसकी लज़केशन तलाशनी शुरू कर दी। आज सुबह ही ता लगा कि मोबाईल की लज़केशन लाड ुर तिराहे के ास मिल रही है। इस ुलिस ने यहां वाहनंो की चैकिंग शुरू की तो लूट में शामिल आरो ी ुलिस के हाथ लग गया। ूछताछ करने र कडे़ गए युवक ने अ ना नाम जयवीर सिंह नेगी निवासी सालावाला बताया। जयवीर को गिर तार कर ुलिस ने अनू राणा को भी शिना त के लिए थाने बुलाया। अनू राणा ने जयवीर की शिना त उसी लुटेरे के रू में की जिसने उस रात उन्हें चाकू की नोंक र लूटा था। ुलिस के अनुसार जयवीर सिंह विक्रम एवं बसों में नंबर देने का काम करता है और इससे ूर्व डालनवाला ें भी लूट के ही मामले मेें जेल जा चुका है। जयवीर की बाईक भी सीज कर दी गयी है जबकि अनू राणा का मोबाईल एवं र्स बरामद कर लिया गया है।
डालनवाला ुलिस ने दबोचा वारंटी, चुनाव से हले तेज होगी दबोचने की मुहिम
देहरादून 3 मार्च । लज़कसभा एवं ंचायत चुनाव से हले वारंटियांे के ि ालाफ शुरू की गयी कार्रवाई के तहत ुलिस ने एक वारंटी को गिर तार किया है। डालनवाला ुलिस के अनुसार डीएलरोड निवासी जय ाल उर्फ लाला र आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज थी जिस र उसे कई बार कोर्ट से स मन भेजा गया था लेकिन वह कभी भी तय तारी ा कार कोर्ट में ेश नहीं हो रहा था। इस र कोर्ट से उसके ि ालाफ गैर जमानटी वारंट जारी किए गए। कल रात ुलिस ने जय ाल को उसके घर से गिर तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि लज़कसभा एवं ंचायत चुनावंो को दे ाते हुए ुराने बदमाशों एवं वारंटियों के ि ालाफ स त कार्रवाई करने की मुहिम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन अभी तक इस काम में तेजी नहीं आ ाई है। समस्त थानों मंे वारंटियों की एक लंबी फेहरिस्त है जिसे आमतौर र ुलिसकर्मी भी कभी गंभीरता से नहीं लेते। अधिकांश मामलों में तो संबंधित थानों को यह तक नहीं मालूम रहता है कि वारंटियांे की गतिविधियां क्या हैं और उनके थानों से जेल गए लोग जमानत र छूटने के बाद किस ्रकार की गतिविधियांें में लिप्त हैं। हालांकि इस बार वारंटियों र रहम दि ााने वाले ुलिसकर्मियों के ि ालाफ स त कार्रवाई करने के अंदाज में एसएस ी के तेवर दि ााई दे रहे हैं।
वाहन चोर सक्रिय, घर से उड़ाई बाईक
देहरादून 3 मार्च । राजधानी में सक्रिय वाहन चोरियांे की बढ़ती घटनाआंे के बीच चोर गिरोह ने एक और बाईक चोरी कर ली है। इस बार भी चोरों ने घर के अंदर से ही बाईक चोरी कर डाली। वहीं एक अन्य मामले में बिजली चोरों के ि ालाफ भी कार्रवाई की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र आईडी ीएल गीतानगर निवासी दी क सिंह ने ुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि उन्हेांने अ नी मोटरसाईिकल सं या यूके ०७वाई ९२७३ अ ने घर के अंदर ही ाड़ी कर र ाी थी जो कि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि बाईक चोरी की यह घटना २२ फरवरी को अंजाम दी गयी थी। इसके बाद उन्होंने अ ने स्तर र बाईक को हर स्थान र तलाशने का ्रयास किया लेकिन जब बाईक कहीं नहंी मिली तो अज्ञात चोरों के ि ालाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं एक अन्य घटना में बिजली चोरों र कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के ि ालाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बसंत विहार ुलिस में दर्ज कराई गयी शिकायत जूनियर इंजीनियर सूर्य ्रकाश ो ारियाल की ओर से संगम विहार निवासी शैलेंद्र वर्मा के ि ालाफ मीटर से हले केबल काट कर बिजली चोरी करने की शिकायत दर्ज की गयी है।
‘मामले फर्जी बता कर करेंगे हम अ ना इकबाल बुलंद’
- शेरलॉक हो स की तर्ज र दलीलें दे रही दून ुलिस
- छवि बनाना तो दूर, भीड़ में जान बचानी हो रही मुश्किल
देहरादून 3 मार्च । कुछ दिन हले ही ुलिस मु यालय में ्रदेश के मुि ाया ुलिस के मुि ाया के आगे मित्र ुलिस को अ ना इकबाल बुलंद करने का नुस् ाा क्या दे गए कि ुलिस इस इकबाल को हासिल करने के लिए हर स्तर र उतर आई है। विडंबना तो यह है कि इकबाल बुलंद करना तो दूर उल्टे अब अ नी जान बचानी ही ााकीधारियों के लिए मुश्किल होने लगी है। एक तरफ तो चोरियों एवं लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं ताबड़तोड़ बढते अ राधों के बीच कहीं दरोगा तो कहीं सि ाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर ीटा जा रहा है। इन रिस्थितियों में ुलिस आ राधिक वारदातांे को फर्जी बता कर अ नी फजीहत न बचाए तो भला और क्या करे? हला मामला जन द देहरादून के कोतवाली क्षेत्र का लेते हैं। यहां राज ुर रोड र एक घड़ी की दुकान र चोरों ने हाथ साफ कर दिए। ला ाों रू ए का माल लेकर चोर चं त हो गए और मजे की बात देि ाए बकायदा दुकान र अ ने ही ताले ठोंक गए। बस इसी बात को ुलिस ने अ ना इकबाल बुलंद करने के चुन लिया और ूरी चोरी को ही संदिग्धता के दायरे में ला ाड़ा किया। दलीलें भी ऐसी-ऐसी कि ‘शैरलॉक हो स’ भी ानी मांगने लगे। इस दुकान र चोरों ने अ ना ताला लगाया था, जिसकी भनक दुकान स्ेह्लामी को उस वक्त लगी जब वह सुबह दुकान ाोलने के लिए रोज की तरह हुंचे तो दूसरा ताला लगा मिला। दुकान ाोलने र ता लगा कि दुकान से तीन सौ से अधिक घड़ियां चोरी की जा चुकी हैं। ुलिस मौके र हुंची और शुरू हो गयी करमचंद जासूस की कारीगरी। चोरी के बारे में बात करने से अधिक ुलिस यह जताने में लगी कि चोरी फर्जी है। दलील दी गयी कि यदि चोरों ने ुराने ताले को काटा होगा तो उसका काटते वक्त उसका निकलने वाला चूरा भी मौके र होना चाहिए था। इसके अलावा यह भी दलील दी कि चोरी करने के बाद आि ार क्यों कोई चोर गिरोह शटर गिरा कर नया ताला लगा कर जाएगा। जनाब यह हाईटैक जमाना है। चोर गिरोह भी आ की तरह नए-नए तरीके अ नाने लगे हैं। अब किसी गिरोह ने ुराने ताले की जगह नया ताला लगा दिया तो क्या चोरी हुई हुई? आि ार चोरी को फर्जी बताने का ठोस कारण क्या है? अच्छा हो ुलिस अ ना इकबाल बुलंद करने की बजाए घटनाओं की हकीकत को जानने का ्रयास करे, यदि चोरी फर्जी भी है तो साबित करे कि आि ार फर्जी कैसे? हर बार किसी भी घटना को फर्जी बताने की आदत से ही यदि लाज बचानी हो तो अलग बात है। दूसरी घटना सहस ुर की है। यहां शु तस्करों ने ुलिस को जो नाच नचाया वह भी वाकई हैरान कर देने वाला है। शु तस्करों के साथ ुलिस की लुकाछि ी यहां चलती रहती है लेकिन कभी भी ऐसा नहीं लगा कि ुलिस इन शु तस्करों र हावी रही हो। ताजा मामला सहस ुर के ति र ुर का है जहां शु तस्करों की सूचना मिलने र आधी अधूरी तैयारी के साथ हुंुची ुलिस टीम को अ नी ही जान बचानी मुश्किल हो गयी। बामुश्किल ुलिसकर्मियों ने अ नी जान बचाई, हालांकि एक शु तस्कर को कड़ने में जरूर सफलता मिली लेकिन बाकी भाग निकले। यहां भी इकबाल बुलंद करने का ्रयास अ नी ही जान की आफत बन गया था। इसी तरह रूड़की धनौरी क्षेत्र में चौकी ्रभारी का जो हाल ग्रामीणों ने किया वह किसी भी ्रदेश की ुलिस की बदहाल होती हालत बयां करने के लिए काफी है। अ हरण के बाद युवक की हत्या करने के मामले में ग्रामीणों ने चौकी ्रभारी की बुरी तरह से ि टाई की और दरोगा केा जंगल में भाग कर अ नी जान बचानी ड़ी। यह कुछ चंद उदाहरण हैं जिनसे ्रदेश की ुलिस अ नी फजीहत करा रही है। घटनाओं की गंभीरता को दरकिनार कर ुलिसगिरी झाड़ने का रौब कई बार महंगा ड़ जाता है। ऐसे में इकबाल बुलंद करना तो दूर हले अ नी जान बचाओ। दूसरे जन दांे मंे इकबाल बुलंद करने का चाहे जो भी तरीका अ नाया जा रहा हो लेकिन दून में तो घटनाओं केा छि ा कर, शिकायतें दर्ज न कर या फिर घटनाओं केा फर्जी बता कर मु यमंत्री के मूल मंत्र का अनुसरण करने का ्रयास किया जा रहा है। हले तक शिकायतें लि ाी नहीं जाती और उसके बाद यदि किसी तरह से कोई चोर-उचक्का हाथ लग गया तो एक ही दिन में ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज कर लिए जाते हैं। इकबाल ही तो बुलंद करना है, चाहे जैसे भी किया जाए। अ राध रूकें न रूकें इससे हमें क्या।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें