कांग्रेस का ''वन रैंक वन पेंशन की मांग को स्वीकारना चुनावी राजनैतिक पहलू : भाजपा
देहरादून, 4 मार्च (निस)। कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों की विगत कर्इ वर्षो से चली आ रही '' वन रैंक वन पेंशन की मांग को स्वीकार कर इसका श्रेय लेने का प्रयास किया है। यह प्रयास मात्र एक चुनावी राजनैतिक पहलू है, जिसे कांग्रेस सरकार भुनाना चाहती है जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस सरकार ने इस मांग के प्रति शुरू से ही उदासीनता दिखार्इ है । अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होने '' एक रैंक एक पेंशन की मांग को हकीकत का जामा पहनाने का संकल्प दोहराया था। यह बात मंगलवार को यहां भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश के प्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कही। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने ''वन रैंक वन पेंशन की मांग को स्वीकार करने के अतिरिक्त बहुत सी कल्याणकारी योजनाऐं सैनिकों के लिए तैयार की थी। जिनमें से शहीदों के पार्थिव शरीरों को युद्ध क्षेत्र से उनके पुष्तैनी गांव तक पहुंचाना एवं राष्ट्रीय सम्मान से अन्तेष्टी करवाना एक एैतिहासिक कदम था। इस संदर्भ में एक सत्य और भी उजागर करना उपयुक्त होगा। जिसके तहत केन्द्र में सत्तारूढ़ सरकार ने '' वन रैंक वन पेंशन के मुददे के लिए एक पिटीसन कमेटी का गठन किया था। जिसके चैयरमैन श्री भगत सिंह कोश्यारी भाजपा राज्य सभा सांसद थे। कोश्यारी जी ने 19 दिसम्बर 2011 में 140 पन्ने की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपी थी, जिसमें '' वन रैंक वन पेंशन को स्वीकार किये जाने का प्रस्ताव सरकार को दिया था। सितम्बर 2013 में रिवाड़ी (हरियाणा) में विशाल पूर्व सैनिक की रैली में नरेन्द्र मोदी जी ने भी ''वन रैंक वन पेशन का भाजपा का केन्द्र में सत्ता में आने पर संकल्प दोहराया था। त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इस संकल्प के मध्यनजर कांग्रेस सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव में सैनिकों को अपनी ओर आकृषित करने के लिए हाल में ही ''वन रैंक वन पेंशन स्वीकार कर राजनीति कूटनीति का जीता जागता उदाहरण पेश किया है। जबकि हकीकत यह है कि यह एक महज चुनावी फरेब है। जिसकी वास्तविक बहुत शीघ्र ही उजागर होने वाली । हैं क्योंकि हाल ही के इंट्रीम बजट में इस कार्य के लिए मा. चितम्बरम जी ने रूपये पांच सौ करोड़ का प्रावधान रखा है जो कि किसी भी मापदंड से प्रर्याप्त नही है और ना ही कोर्इ ऐसी योजना को अपने बजट में दिखा पाये है कि आखिर किस तरह इस समस्या का आर्थिक समाधान करने की वे सोच रखते है। जबकि सत्य यह है कि ''वन रैंक वन पेंशन की मूल योजना भारतीय जनता पार्टी विशेषत: अटल जी ने रखी थी। जिसकों समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी के श्रेष्ट नेतृत्व ने सरकार के समक्ष उठाया है।
सभी नोडल अधिकारी अपने पंचायतों का भ्रमण कर लोगों की समस्याऐं सुनें : डीएम
रामनगरनैनीताल, 4 मार्च (निस)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने सरकार जनता के द्वार के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर तैनात नोडल अधिकारियों को तहसील रामनगर में बैठक लेते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने पंचायतों का भ्रमण करें तथा वहाँ की जनसमस्याओं को सुनें व समस्याओं को मौके पर ही निदान करना सुनिशिचत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जन समस्याऐं सुनने के साथ ही क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट भी भ्रमण के तीन दिन के अन्दर जिला कार्यालय व मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार जनता के द्वार का मुख्य उददेश्य जनता की छोटी-छोटी मूलभूत समस्याओं व शिकायतों का मौके पर ही निदान करना है। साथ ही बड़ी समस्याऐं को समाधान हेतु जिले के माध्यम से शासन को प्रेषित करना है। उन्होंने कहा कि सभी न्याय पंचायत व तैनात नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से गाँव में रात्रि विश्राम करेंगे तथा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के निदान के साथ ही उनको सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियाँ भी विस्तृत रूप से देंगे। ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अपने-अपने मुख्यालयों में ही रहना सुनिशिचत करेंगे तथा नोडल अधिकारियों के साथ भ्रमण करेंगे। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से भी ग्राम विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ही रहने के निर्देश दें। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी व सहायक समाज कल्याण अधिकारी भी गाँव में जाकर समाज कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनता को देने के साथ ही अधिक से अधिक पेंशन फार्म भरवाना सुनिशिचत करेंगे। जिलाधिकारी ने विधायक निधि व सांसद निधि से स्वीÑत कार्यों में तेजी लाने के साथ ही जनवरी में प्रभारी मंत्री द्वारा किये गये शिलान्यासों के कार्यों में भी त्वरित गति लाने के निर्देश अधिकारियों को बैठक में दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरगोविन्द भटट, उपजिलाधिकारी एस.एस. जंगपांगी जिला शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला पंचायती राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, बाल विकास अधिकारी पीएस बिजवाल, तहसीलदार एनके आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
पेंशन शिविर का आयोजन
रामनगरनैनीताल, 4 मार्च (निस)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के निर्देशों के क्रम में आज जिला समाज कल्याण द्वारा विकास खण्ड रामनगर सभागार में पेंशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 25 पेंशनरों के खाते संशोधित किये गये, जबकि 37 पेंशन फार्म विधवा के भराये गये व 20 फार्म वृद्धावस्था के भराये गये।
अपर समाज कल्याण अधिकारी पीसी टम्टा ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में श्रृंखला वार समाज कल्याण के शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें पात्र लोगों के विभिन्न प्रकार के पेंशनों के फार्म भरे जायेंगे, साथ ही नाम, पता, खाता आदि भी संशोधित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज शिविर में 12 शिकायतें प्राप्त हुर्इ, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मंत्रियों को विभाग आबंटन के संदर्भ में राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री
देहरादून ,4 मार्च (निस)। मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने आज प्रात: राजभवन में राज्यपाल डा. अज़ीज़ कुरैशी से भेंट की। कैबिनेट मंत्रियों को विभाग आबंटन की प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप देने से पूर्व की गर्इ इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में राज्यपाल से विस्तृत चर्चा की। दोनों महानुभावों के बीच राज्य के विकास तथा जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव श्री एस.एस.सिद्धु, तथा सचिव गोपन श्री भास्करानंद जोशी भी राजभवन आये थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल के लैन्सडौन के लिए प्रस्थान करने से पूर्व राज्यपाल और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा के बीच भी संक्षिप्त मुलाकात हुर्इ। राज्यपाल का कल सायं तक देहरादून वापस पहुँचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
विकास कार्यो कार्यो की समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में संपन्न
रूद्रपुर, 4 मार्च (निस)। प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं पेयजल एस. राजू ने आज पंतनगर एम.डी.पी. हाल में जिला योजना, राज्य योजना एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य चल रहे है। उनमें समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि हाल में प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया था उन योजनाओं को त्वरित गति से शुरू कराया जाय। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन सडकों के सुधारीकरण हेतु धनराशि आबंटित हो चुकी है उनमें मार्च माह तक कार्य पूर्ण करा लिया जाय ताकि आम जनता को सड़कों का फायदा मिल सकें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके क्षेत्र में जो भी सडकों का निर्माण अथवा सुधारीकरण कार्य हो रहा है उन पर पैनी नजर रखें ताकि कार्यो की गुणवत्ता बनी रहें। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जो हैण्डपम्प खराब हो गये है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ठीक कराया जाय ताकि गर्मी के दौरान लोगों को पेयजल के लिये दिक्कत न हों। प्रमुख सचिव श्री राजू ने सिंचार्इ विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन तटबन्धों हेतु धनराशि स्वीकृत है उनमें वरसात से पूर्व हरहाल में कार्य पूरा करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत मनरेगा से सम्पन्न कराये जाने वाले कार्यो को चिनिहत कर किया जाय। जिला योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवमुक्त धनराशि प्रत्येक दशा में मार्च तक खर्च हो जानी चाहिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो विभाग धनराशि खर्च करने में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही अमल मेंं लार्इ जायेगी। जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार पाण्डे द्वारा जनपद मे ंचल रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करार्इ गर्इ। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में धनराशि फरवरी पहले सप्ताह में अवमुक्त हुर्इ है। उनमें भी कार्य प्रारम्भ करा दिये गये है। इस अवसर पर सीडीओ इवा आशीष श्रीवास्तव, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. आशीष श्रीवास्त्व, सीएमओ डा. राकेश सिन्हा के अलावा लोनिवि,जल निगम,जल संस्थान समेत जिला योजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें