विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 मार्च 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च )

किसानों की हर संभव मदद की जायेंगी-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
  • पीडि़त किसानों से रूबरू हुई सांसद श्रीमती स्वराज

vidisha news
जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्री साधना सिंह ने रविवार को विदिशा जिले के अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि प्रभावित ग्राम सीहोद, मूडरा, नौलास, बंडवा, रमपुराबोरी सहित अन्य ग्रामों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर पीडि़त किसानों का हौंसला अफजाई किया। उन्होंने इस दौरान किसानों की हर संभव मदद करायें जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गंभीर संकट की इस घड़ी में पीडि़त किसानों के पक्ष में असाधारण फैसले लिए है। शीघ्र ही राहत राशि का वितरण कार्य किया जायेगा। उक्त आशय के विचार प्रदेश के राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने भ्रमण के दौरान कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से अपील की कि वे धैर्य रखे हर खेत का सर्वे होगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन किसानों की फसलें पचास प्रतिशत से अधिक नुकसान हुई है उन्हें शत प्रतिशत दर्ज की जायें। पीडि़त किसानों को खाद्यान्न प्रति किलो एक रूपए के मान से प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की ऋण वसूली स्थगित की गई है। इस अवधि का ब्याज राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने पूरी ईमानदारी से सर्वे कार्य सम्पादित कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने कार्यक्रमों के दौरान कहा कि आसमानी आफत पर किसी का बस नही चलता है किन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों के पक्ष में जो निर्णय तत्काल लिए है वे उनकी संवेदनशीलता को व्यक्त करते है। किसान अपने आपको अकेला ना समझे। संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन उनके साथ है। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्रत्येक खेत का सर्वे किया जायें, इसी प्रकार जिन घरो की क्षति हुई है उनका भी सर्वे इस दौरान पूर्ण ईमानदारी से किया जायें। उन्होंने इस दौरान बतलाया कि पिछली फसल सोयाबीन की बीमा राशि 37 करोड़ रूपए स्वीकृृत की गई है जिसका वितरण संबंधित किसानों को शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि खेत को बीमा इकाई माना जायें इस बात को सदन में पुरजोर से उठाया गया है। इस ओर कार्यवाही हो के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कार्यक्रम को बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया।   कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने इस दौरान किसानों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सर्वे टीम गठित की गई है जो प्रत्येक खेत में पहुंचकर क्षति के आंकलन का सर्वे कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पीडि़त किसानों को सर्वे की छायाप्रति उपलब्ध कराई जायेगी। सर्वे टीम द्वारा पेन्सिल से नही लिखा जायेगा के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने किसानों को बताया कि जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-237880 है। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो कंट्रोल रूम को अविलम्ब सूचित करें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम की माॅनिटरिंग स्वंय मेरे द्वारा की जा रही है। पीडि़त किसानों को आगामी फसलों के बीज शासन के दिशा निर्देशानुसार मुहैया करायें जायेंगे वही उन्हें प्रति व्यक्ति पांच किलो खाद्यान्न एक रूपए की दर से उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा।  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान तीन मार्च सोमवार को विदिशा आयेंगे और जिले में अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे एवं पीडि़त कृृषकों से चर्चा करेंगे।  कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मुख्यमंत्री श्री चैहान के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री श्री चैहान दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर से नौलास पहुंचेगे और 2.40 बजे ग्राम मूडरा में पीडि़त कृृषकों से चर्चा एवं क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3.50 बजे बाढे़र (शमशाबाद) में पहुंचकर पीडि़त कृृषकों से रूबरू होंगे और क्षतिग्रस्त फसल का अवलोकन करेंगे इसके पश्चात्् सायं साढे चार बजे हेलीकाप्टर से पिपरिया होशंगाबाद के लिए रवाना होंगे। 

सर्वे कार्य से पृृथक 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने एक पटवारी को अतिवृृृष्टि, ओलावृृष्टि के सर्वे कार्य से पृृथक करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गुलाबगंज के पटवारी श्री अमर सिंह सिलावट के खिलाफ शिकायते प्राप्त होने पर उन्हें सर्वे कार्य से पृृथक करने की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: