विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 मार्च 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

किसानों को राहत देने मेें कोई कसर नही छोडूगा-मुख्यमंत्री श्री चैहान

shivraj chauhan in vidisha
अतिवृृष्टि, ओलावृृृष्टि से प्रदेश के बीस हजार से अधिक ग्राम प्रभावित हुए है। पीडि़त किसानों को राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान  ने सोमवार को विदिशा के अतिवृृृष्टि, ओलावृृष्टि प्रभावित ग्रामों की फसलों का जायजा लेेने के उपरांत ग्राम मूडरा एवं नौलास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्राकृृृतिक आपदा से ऐेसी बर्बादी कभी नही देखी है। संकट की इस घड़ी में किसानों की आंखो में आंसू नही आने दूंगा। प्रदेश मेें किसानों के पक्ष में ऐेसे निर्णय लिए जा रहे है जो आज तक किसी भी सरकार के द्वारा नही लिए गए होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो विकास कार्यो की गति को धीमा किया जायेगा और पीडि़त किसानों को अधिक से अधिक राहत मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि राहत राशि के लिए फिलहाल दो हजार करोड़ रूपए का प्रबंध सरकार द्वारा किया गया है आवश्यकता पड़ी तो इसे और बढ़ाया जायेगा। 

बीमा राशि
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि राहत राशि के साथ-साथ पीडि़त किसानों को बीमा की राशि समय पर मिले के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जायेंगे। इसके लिए उन्होंने क्राप कंटिग प्रयोग को अति गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि बीमा की आधी राशि की भरपाई राज्य सरकार करेंगी जो अविलम्ब जारी की जायेगी। 

किसान हितैषी निर्णय
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पीडि़त किसानों के पक्ष में लिए गए निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि पीडि़त किसानों को खाद्यान्न गेहूं, चावल एक रूपए प्रति किलो के मान से प्रदाय किया जायेगा। बैंकों और साहूकारो की ऋण वसूली स्थगित की गई है, यदि कोई साहूकार जबरदस्ती वसूली करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी, इस साल का बैंक ऋण का ब्याज राज्य सरकार भरेगी, पचास प्रतिशत से अधिक जिन किसानों की फसलें क्षतिग्र्रस्त हुई है उनकी बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रूपए देने, अगली फसल के लिए खाद, बीज जीरो प्रतिशत ब्याज पर मुहैया कराया जायेगा। 

कर्मचारियों को डी0ए0 की सौगात
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को भी केन्द्र के समान बढाये गए डीए का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कर्मचारियेां से कहा कि वे पूर्ण ईमानदारी से उदार रवैया अपनाते हुए सर्वे कार्य को शीघ्रतिशीघ्र पूरा कर राहत राशि वितरण करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान को विदिशा की इंजीनियरिंग काॅलेज एसएटीआई के कर्मचारियों द्वारा वेतन से संग्रहित की गई राशि 65 हजार रूपए का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु प्रदाय किया।  कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। 

साधना सिंह ने भ्रमण कर किसानों का ढढांस बंधाया

sadhna singh in vidisha
विदिशा, दिनांक तीन मार्च 2014 -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने सोमवार को विदिशा विकासखण्ड के करीब डेढ दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त फसलों को देखा और शीघ्र ही राहत राशि दिलायें जाने का आश्वासन किसानों को दिया। श्रीमती साधना सिंह ने ग्राम बैस, उदयगिरी, सुनपुरा, गणेशपुरा, पिपरिया, निमखिरिया, ढफरखेड़ी, क्षीरखेड़ा, बागरी, खमतला ओर ढोलखेड़ी ग्राम में पहुंचकर पीडि़त कृृषकों से संवाद स्थापित करते हुए उन हर संभव मदद दिलायें जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन, श्रीमती मंजरी जैन और एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: