अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गर्इ जनसुनवार्इ कार्यक्रम में कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 58 आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा किया गया है वही 15 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। शेष आवेदनो के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुर्इ जन सुनवार्इ कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन प्राकृृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुर्इ फसलों की राहत राशि दिलायें जाने, बीपीएल में नाम जोड़े जाने, आर्थिक सहायता मुहैया करायें जाने और बैंकों से वित्त पोषण के आवेदन प्रस्तुत किए संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा परिवीक्षावधि नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार मौजूद थे।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य 25 मार्च से
जिले में विगत दिनों हुर्इ अतिवृृषिट, ओलावृृषिट के कारण राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पूर्व में जारी तिथि में संशोधन किया गया है अब 25 मार्च से 26 मर्इ की अवधि में उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय किया जायेगा।
सुपोषण से कुपोषण पर अंकुश
सुपोषण से ही कुपोषण पर अंकुश लगाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृृति हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 मार्च तक सतत जारी रहेंगे। कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने बताया है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनके माध्यम से अति कम वजन एवं कम वजन के बच्चे और माताओं को कुपोषण से निजात दिलाने हेतु सुपोषण अतिआवश्यक है से अवगत कराया जा रहा है वही संबंधितों को आवश्यक दवार्इयां भी नि:शुल्क मुहैया करार्इ जा रही है। चिनिहत कुपोषित बच्चों के लिए एनआरसी केन्द्रों में भर्ती कराने की भी पहल सतत जारी है।प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रवार कुपोषित बच्चों एवं माताओं की प्रोफाइल तैयार की जा रही है ताकि उनकी निगरानी सतत की जा सकें। शिविरों के दौरान स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ग्रामीणजनों को हाथ धुलार्इ की छह तकनीकियों का बकायदा प्रयोग कर बतलार्इ जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें