विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 मार्च 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फरवरी )

सर्वे की प्रति पीडि़त कृृषकों को उपलब्ध कराई जायेगी-कलेक्टर श्री ओझा 
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ओलावृृष्टि क्षेत्रों का जायजा

vidisha news
ओलावृृष्टि से जिन किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई का सर्वे शीघ्रतिशीघ्र गठित दलो के द्वारा किया जायेगा। पीडि़त किसानों को सर्वे की प्रतियां उपलब्ध कराई जायेगी। संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन पीडि़त किसानों के साथ है सर्वे उपरांत अतिशीघ्र राहत राशि का वितरण कार्य किया जायेगा का आश्वासन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को ओलावृृृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान पीडि़त किसानों को दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी उनके साथ मौजूद थे। पीडि़त किसानों ने सिरोंज पहुंच मार्ग पर स्थित पड़रिया निचैन चैराहा पर किए गए चक्का जाम की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने मौके पर पहुंचकर किसानों का ढढांस बंधाया उनके आश्वासन पर किसानों ने चक्का जाम हटाया। कलेक्टर श्री ओझा ने भ्रमण के दौरान किसानों से कहा कि प्राकृृतिक आपदा पर किसी का बस नही चलता पीडि़त किसानों को शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप खाद्यान्न एक रूपए प्रति किलो के मान से प्रति व्यक्ति पांच किलो उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि राज्य सरकार बैंको का ऋण ब्याज सरकार अदा करेगी। प्रत्येक खेत पर सर्वे किया जायेगा। फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए क्राप कंटिग की जायेगी। जहां पानी की व्यवस्था होगी वहां ग्रीष्मकालीन फसलों के बीज भी शासन द्वारा मुहैया करायें जायेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम पड़रिया निचैन में पहुंचकर पीडि़तों से संवाद स्थापित किया और उनके क्षतिग्र्रस्त मकानों को देखा। उन्होंने यहां पीडि़तों से कहा कि आवश्यकतानुसार पाॅलिथिन उपलब्ध कराई जायेगी और खाने के लिए उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से गेहंू मुहैया कराया जायेगा। जिन व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक नही है का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने गांव में ही चिकित्सक दल भेजने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने पालकी, ठर्र, मूडरा, नौलास क्षेत्र का भी भ्रमण किया और पीडि़त कृृषकों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में परेशान नही होने दिया जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जायेंगे। उन्होंने पीडि़त किसानों से फसल बीमा की राशि के लिए आवश्यक साक्ष्य के रूप में क्षतिग्रस्त फसलों की फोटो मोबाईल में कैद करने की सलाह दी। 

सर्वे दल
कलेक्टर श्री ओझा ने पीडि़त किसानों से कहा कि सर्वे दल गठित किए जा चुके है प्रत्येक दल में पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव और ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। दल प्रत्येक खेत का सर्वे करेगा। उन्होंने सर्वे के दौरान पीडि़त कृृषकों को मौजूद रहने की सलाह दी ताकि सर्वे में किसी प्रकार की त्रुुटि ना हो सकें।

ओलावृृष्टि से 381 ग्राम प्रभावित 

गत दिवस हुई जिले में अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से 381 ग्राम प्रभावित हुए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि 25 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्रामों की संख्या 187 है जबकि 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित कुल ग्राम 23 है। अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से तहसीलवार प्रभावित ग्रामांे की जानकारी -
तहसील
प्रभावित ग्रामों की संख्या
25 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्राम 
50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्राम
विदिशा
118
65
-
गुलाबगंज
38
27
-
ग्यारसपुर
28
25
-
शमशाबाद
32
12
-
कुरवाई
25
08
-
सिरोंज
40
08
-
त्योंदा
05
सर्वे कार्य जारी
-
बासौदा
52
17
23
लटेरी
25
11
-
नटेरन
18
14

सायलेन्स जोन घोषित के आदेश जारी 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एम0बी0ओझा ने आगामी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यानगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमाओं को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 23 मई तक प्रभावशील होंगे। इस अवधि में विहित प्राधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध होगा। 

विहित प्राधिकारी
विदिशा जिले में पदस्थ समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को उनके मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कोलाहल अधिनियम के तहत विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है। 

अनुमति
आमसभा, जुलूस एवं प्रचार कार्य हेतु विहित प्राधिकारी द्वारा लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की अनुमति निर्धारित अवधि हेतु प्रदाय की जायेगी आदेशानुसार  नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक का समय नियत किया गया है।

गुरूवार को 21.1 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज

गुरूवार को जिले में 21.1 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अब तक 1632.7 मि0मी0औसत वर्षा हो चुकी है। गुरूवार को गुलाबगंज तहसील छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 21 मि0मी0, बासौदा में 20 मि0मी0, कुरवाई में 41 मि0मी0, सिरोंज में 38.1 मि0मी0, लटेरी एवं ग्यारसपुर में क्रमशः 21-21 मि0मी0 और नटेरन तहसील में 7 मि0मी0 वर्षा हुई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: