निर्वाचन आयोग ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव में जागरुकता और नैतिकता के साथ मताधिकार का प्रयोग करने की लोगों से अपील की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस. संपत ने राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों से भी राजनीतिक भाषणों और व्यक्तव्यों में उच्च मानदंड बनाए रख कर और पक्षपात रहित व्यवहार करते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखने की अपील की।
उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग देश को आश्वस्त करता है कि वह मुक्त, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव कराने के संवैधानिक दायित्व को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध और कृत संकल्प है।" लोकसभा चुनाव नौ चरणों में संपन्न होगा, जिसकी शुरुआत सात अप्रैल से होगी और समापन 12 मई को होगा। मतगणना 16 मई को संपन्न होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें