लोकसभा चुनाव के तहत बिहार में बुधवार को सात संसदीय क्षेत्रों- मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया में मतदान होना है। राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच महिला उम्मीदवारों सहित 94 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने मंगलवार को बताया कि राज्य में चौथे चरण के चुनाव में कुल एक करोड़ 12 लाख 95 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनके लिए 10,521 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इस चरण में सबसे अधिक 19 उम्मीदवार झंझारपुर से भाग्य आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम 11 उम्मीदवार मधुबनी संसदीय क्षेत्र से चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। तीन विधानसभा क्षेत्रों मधेपुरा के महिषी, खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर और अलौली में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान शाम को चार बजे तक ही होगा।
इस चरण में जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, गुलाम गौस, पप्पू यादव, अली अशरफ फातमी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, कीर्ति आजाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकूमदेव नारायण यादव, देवेन्द्र प्रसाद यादव, महबूब अली कैसर, मंगनी लाल मंडल जैसे नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें