पटना। आज एक बार नहीं कई बार चर्च के अंदर लोगों के सामने अमित और रेजिना को साबित करना पड़ा कि हां, हां अभी से ही आजीवन हमदोनों एकदूजे के हो गए हैं। अमित ने रेजिना को वरमाला पहनाया। तब रेजिना ने अमित को वरमाला पहनाया। वेडिंग रिंग को अमित ने रेजिना को पहनाया। रेजिना ने अमित को पहनाया। अमित ने रेजिना के माग में सिंधुर डाला। अमित ने पवित्र परमप्रसाद रेजिना को सप्रेम भेट किया और फिर रेजिना ने अमित को भेट किया। दोनों ने मिलकर ख्रीस्त की शांति का अभिवादन किए। यह अवसर था परिणय सूत्र में अमित और रेजिना के परिणय सूत्र में बंधने का।
पुर्नजीवित प्रभु येसु ख्रीस्त के पर्व मनाने के बाद विवाह का सिलसिला शुरू हो गया है। आज प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में बालूपर, कुर्जी में रहने वाले यूजिन लिनस और हेलेन लिनस के ज्येष्ठ पुत्र अमीत व मगध कॉलोनी, कुर्जी में रहने वाले श्री और श्रीमती बेनेडिक्ट टाईटस साह की सुपुत्री रेजिना के संग विवाह संपन्न हुआ। ईसाई धर्मप्रीति के अनुसार प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन, संत जेवियर उच्च विघालय, पटना के उप प्राचार्य फादर आलबर्ट और संत इग्नासियुस उच्च विघालय, औरंगाबाद के उप प्राचार्य फादर फ्रांसिस ने पवित्र मिस्सा पूजा के दौरान रस्म अदायगी किए।
पवित्र मिस्सा पूजा के मध्य में चर्च में उपस्थित ईसाई धर्मावलम्बियों के बीच में पुरोहित ने परमप्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं ने येसु मेरे दिल में आया कहकर येसु को धन्यवाद दिए। इसके बाद विवाह पुस्तिका में वर-वधू और उनके समर्थन में गवाह बने लोगों हस्ताक्षर किए। अंत में ईश मंदिर के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन ने भी हस्ताक्षर किए।
नव दम्पति स्वास्थ्य क्षेत्र से तालुकात रखते हैं। अमित लाबोरेट्री टेक्नीशियन हैं और में रेजिना नर्स है। अमित की मां पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में और रेजिना की मां कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। दोनों के परिजन विवाह के अवसर पर उपस्थित थे। उपस्थित होकर नव दम्पति को आशीर्वाद दिए। इस अवसर पर प्रीति भोज का आयोजन किया गया। उपस्थित लोग डकार मारमारकर प्रीति भोज का लुफ्त उठाए। इस अवसर पर सिस्टर तरेस, चन्द्रवाला श्रीवास्तव, आल्फ्रेड पास्कल आदि उपस्थित थे।
आलोक कुमार
बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें