भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और जनता से उन्हें सेवा के लिए पांच साल का वक्त देने की मांग की। मोदी ने चुनावी रैली के दौरान यहां कहा, "कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने जनता को धोखा दिया। उनका घोषणापत्र पढ़िए, जो झूठ से भरा हुआ है। 2009 में उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण का वादा किया था लेकिन वे अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।" उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'धोखा पत्र' करार दिया।
मोदी ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "वंशवाद ने देश को बरबाद कर दिया है, इसलिए अब देश को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जनता की सेवा कर सकता हो। मैं आपकी सेवा के लिए आया हूं, मुझे सिर्फ 60 महीने का वक्त दें और मैं देश को बदल दूंगा।" उन्होंने जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की, ताकि केंद्र में मजबूत सरकार बने और वह उनके सपने पूरा कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें