भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह महंगाई व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है और इसीलिए वह बेवजह के मुद्दों को तूल दे रही है। राजधानी में पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उप्र में भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा, "जिस तरह का माहौल इस बार बना है उससे यही लगता है कि उप्र में भाजपा के प्रदर्शन का पिछला रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।" पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ के चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे शाहनवाज ने कहा कि लखनऊ में सभी वर्गो का सहयोग राजनाथ को मिल रहा है और जैसा माहौल यहां बना हुआ है वैसा ही माहौल पूरे देश में दिखाई दे रहा है।
तीसरे मोर्चे के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस और अन्य दलों ने चुनाव पूरा होने से पहले ही हार मान ली है। शाहनवाज ने कहा, "कांग्रेस ने इस बार पूरी तरह से हथियार डाल दिए हैं। इसीलिए अब यह राग छेड़ रही है कि वह तीसरे मोर्चे को भी समर्थन दे सकते हैं और उसी तरह का बयान अब सपा की ओर से आने लगा है।" शाहनवाज ने कहा, "इन लोगों को अपनी हार का एहसास हो गया है इसीलिए अब अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं।"
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर शाहनवाज ने कहा कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि वह कभी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अपनी हार सामने देखकर वह पूरी तरह से बौखला गए हैं और इसलिए अब इस तरह के बयानों का सहारा ले रहे हैं, ताकि उनकी जमानत बच जाए।" भाजपा नेता ने सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अन्य अधिकारियों को फोन कर धमकाया जा रहा है और उन पर सपा का पक्ष लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है।" उन्होंने कहा कि पार्टी निर्वाचन आयोग से यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से होने वाले फोन वार्ता पर निगरानी रखी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें