गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी 3 मई तक टली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी 3 मई तक टली


giriraj singh
झारखंड के एक न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी पर तीन मई तक रोक लगा दी है। भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरिराज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। देवघर के जिला न्यायालय ने भाजपा नेता की अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में यह आदेश जारी किया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गिरिराज के खिलाफ बोकारो और देवघर जिले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वह नवादा से भाजपा उम्मीदवार हैं।

18 अप्रैल को झारखंड में रैली के दौरान गिरिराज ने कहा था, "जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तान के समर्थक हैं।" बोकारो जिला न्यायालय ने सोमवार को उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। इसने 23 अप्रैल को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

बोकारो पुलिस की टीम ने बिहार की राजधानी पटना स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी, लेकिन वह अपने घर में मौजूद नहीं थे। पटना की एक अदालत ने गत सप्ताह भड़काऊ भाषण के एक अन्य मामले में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: