हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (28 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अप्रैल 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (28 अप्रैल)

भाजपा देष की साम्प्रदायिक एकता के लिए बड़ा खतरा 

शिमला, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा देष की साम्प्रदायिक एकता के लिए बड़ा खतरा है और देष का एक बड़ा वर्ग आज भी मोदी के नाम से डरा हुआ है। गुजरात दंगों नेे देष के लोगों को जो दर्द दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने काह कि जो सरकार अपने प्रदेष या देष के लोगों की रक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। गुजरात दंगों के अपराध से न तो भाजपा और ही नरेन्द्र मोदी कभी बच सकेंगे। मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू जिला के आनी तथा निरमण्ड में कांग्रेस प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज देष में सभी समस्याओं का हल मोदी नहीं हो सकता। कांग्रेस सरकार ने देष की सभी समस्याओं को सफलता से सुलझाया है और देष के विकास में अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि मोदी आज देष में जगह-जगह गुजरात मॉडल की बात कर रहे हैं यह गुजरात मॉडल पुरानी फोर्ड गाड़ी की तरह ही तो नहीं है, जो आज आउटडेटिड हो गया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी की साम्प्रदायिक सोच के चलते अमेरिका ने उन्हें अपने यहां आने का वीजा तक नहीं दिया, क्योंकि अमेरिका मोदी की इस नीति के खिलाफ रहा है और इस बात से चिंतित कि कहीं यहां भी साम्प्रदायिक एकता को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा कल तक तो अपने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की माला जपती रही लेकिन आज उन्हें कोई पूछता तक नहीं, केवल मोदी-मोदी का आलप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देष व प्रदेष में मोदी की कोई लहर नहीं है और केवल मीडिया में ही मोदी का प्रचार किया जा रहा है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही देष व प्रदेष में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र से वे स्वयं सांसद रहे और वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह ने भी क्षेत्र के लिए अनेक केन्द्रीय योजनाएं लाई हैं और क्षेत्र का विकास करवाया है। उन्होंने क्षेत्र के लगातार विकास के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की। आनी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने एक समाचार पत्र में प्रकाषित उस समाचार जिसमें जलोड़ी दर्रा सुरंग प्रोजैक्ट चामुण्डा-होली षिफ्ट कर दिया है, का कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी क्षेत्र विषेश के लिए चलाया जा रहा प्रोजैक्ट कहीं दूसरी जगह के लिए षिफ्ट कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत मार्ग को राश्ट्रीय राज मार्ग घोशित किया गया है, जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है और प्रोजैक्ट को बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे इस प्रकार के भ्रामक समाचारों से भ्रमित न हों, क्योंकि वर्तमान प्रदेष सरकार क्षेत्र के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि भ्रामक व लोगों को गुमराह करने वाले समाचार छापने वाले समाचार पत्र और इसके संवाददाता के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही की जाएगी। 

हरीश जनारथा ने कुमार हाऊस में प्रचार किया

himachal news
शिमला, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दल बल के साथ प्रचार में निकले हरीश जनारथा ने आज कुमार हाऊस में प्रचार किया। जनारथा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा की जीत के लिए कर्मचारियों से भारी सं या में बोट डालने की अपील की। प्रदेश लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आम मतदाताओं के साथ साथ कर्मचारियों की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही कर्मचारियों से आगामी चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए एक एक कर्मचारी तक पहुंचने का प्रयास किया। जनारथा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही कर्मचारियों की हितेषी रही है और प्रदेश में जब भी कांग्रेस सरकार आई है तो कर्मचारियों को कई गुना अधिक लाभ दिया है। इस बात को कर्मचारी भी जानते है और इस बार भी वे कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाएगे। जनारथा के साथ प्रचार में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, मिल्कफेड के निदेशक कामेशवर सोफरा, देवेन्द्र ठाकुर कनवीनर कोअपरेटिव सेल, देवेन्द्र चौहान। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के ओम प्रकाश सूद पूर्व अध्यक्ष शिमला शहरी, आनद कौशल सदस्य एचपीसीसी, सोहन लाल पूर्व मेयर, मनोज कुमार पूर्व मेयर, जैनी प्रेम पूर्व मेयर, कांग्रेस निगम पार्षद शशि शेखर चिन्नू, सुशांत कपरेट, अर्चना ध्वन, प्रवीण कुमार, महिला कांग्रेस सोनिया चौहान, डीसीसी सदस्य क्रमश: अनिता वर्मा, गितांजली भागड़ा, राजू सबेस्टियन, वृंदा, मिनू चौहान, चिन्ता देवी व कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख शिमला शहरी चन्द्रजीत सिंह, संंगठक शिमला राज कुमार, प्रदीप कुमार, राधा मेहता, पवन कुमार सनदीप शर्मा, सीमा शर्मा, मोहमद आसिफ, बबली सलोत्रा, लोकेशवरी देवी, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष आकाश सैनी, युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, पूर्व सैकेटरी शिमला ग्रामीण राजीव बेक्टा, दिनेश चौपडा, निदु ठाकुर, रमन ठाकुर, इन्द्र देव काल्टा, अंकुश ठाकुर, प्रमोद दिप्टा, दिनेश जनारथा, गौरव, राजीव ब्राक्टा, कन्नू कपूर, अमीत कोहली, अभीषेक चितरांटा, बब्लू चौहान, बब्लू ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा, एडवोकेट नवनीत धीर, पंकज खिमटा, पवन खि ाटा, अखील खिमटा, सुधीर चौहान, राहुल जमालटा, मनोज नागटा, संजीव जोशी, अजय, नोशाद, बन्टी पंडीत, अहलोद चौहान, पूजा, अरशीता, रितीमा, प्रतीक शर्मा व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

विश्वविध्यालय कर्मचारियों व छात्रो से मतदान की अपील की 

शिमला, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की, आज जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी ने अपने चुनाव प्रचार के चलते कार्यकर्तों की टीम के साथ विश्वविध्यालय कर्मचारियों व छात्रो से मतदान की अपील की ,शहरी अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव हरभजन सिंह भज्जी ने कर्मचारियों से वोट मांगे ।  हरभजन सिंह भज्जी ने कहा की युवा वर्ग के हाथ मे कॉंग्रेस ने कमान दी है , आप युवा ही है जो देश का भविष्य है आज देश को संभालने के लिए ऐसे युवाओ की जरूरत है जो सब को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो ,जो नई टेक्नॉलजी व भारत की समृद्ध सभ्यता मे समजस्य बेठा सके और देश की प्रगति की ओर ले जा सके।  आज देश को राहुल गांधी जैसे युवाओ की अवश्यकता है जो युवा जोश के साथ युवा ऊर्जा का प्रतिनिधित्व कर सके । हरभजन सिंह भज्जी ने छात्र समुदाय से कॉंग्रेस के पक्ष मतदान की अपील की ! शहरी प्रवक्ता ने कहा की शिमला शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे प्रचार जोरों पर है ।  वार्ड स्तर पर प्रचार के लिए वार्ड कार्यकरणी के साथ जल्दी ही बेठक आयोजित की जाएगी । शहरी प्रवक्ता ने कार्यकर्तों का आव्हान किया की 1 मई को होने वाली श्री राहुल जी की  सोलन रेली मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचे। उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव हरभजन भज्जी , पूर्व विधायक आदर्श सूद ,  वेद प्रकाश वेदु , अश्वनी शर्मा, यशपाल राणा , । कॉंग्रेस नेत्री- पूनम भारद्वाज , ।उपप्रधान--विपिन वैध , संजीव कुठियाला ,जय प्रकाश पॉल , धीरेन्द्र गुप्ता,     सचिव दृजितेन्द्र राणा (जुग्ना), गौरव सूद, विनोद सूद, जितेंद्र ठाकुर , हरजीत मंगा, सदस्य दृ वरुण चंदेल ,अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार ,भाग सिंह, गुरविंदर सिंह ,अमरजीत आहूजा, किशोर शर्मा, अनिल चौहान,।

हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की बैठक

शिमला, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग शिमला की बैठक आज यहां उपाध्यक्ष श्रीमती फिरोजा विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रेडक्रॉस का वार्षिक मेला 14 जून, 2014 को शिमला के रिज पर आयोजित किया जाएगा। श्रीमती फिरोजा विजय सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस की अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा 8 मई, 2014 को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाएगा। बैठक में वार्षिक मेले को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधियों को कार्यभार सौंपा गया।उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष भी गत वर्षों की तरह मेले का ऐतिहासिक रिज मैदान पर भय आयोजन किया जाएगा जिसमें खान-पान के वस्तुओं के अलावा मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉग शो, जादू की जीप, स्किल गैम, हाउस राइडिंग तथा तम्बोला आदि मेले के मुख्य आकर्षण रहेंगे।

बैठक में सदस्यों ने मेले को सफल बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। 
  • मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

himachall news
 कुल्लू , 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों को मतदान का महत्व बताकर उन्हें लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कंवर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के गांव छाटनसेरी और शांगरीबाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों ने लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया और सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया। गीत-संगीत और नाटक के अलावा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ‘डेमोक्रेसी वैन’ भी चलाई गई है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के दूरदराज के गांवों में नेहरू युवा केंद्र, युवक मंडल, महिला मंडल और अन्य गैर सरकारी संस्थाएं भी मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 

सेना की खुली भर्ती रैली 22 से 28 मई तक कुल्लू में

कुल्लू , 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।              ढालपुर स्पॉट्र्स ग्राउंड, कुल्लू में 22 से 28 मई 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी द्वारा सेना के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है । मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती रैली  आयोजित की जा रही है । यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी के भर्ती निदेशक कर्नल एस डी माथुर ने दी । उन्होंने बताया कि यह भर्ती रैली सेना में  सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर वर्ग और डी. एस. सी.  वर्ग के पदों के उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । कर्नल माथुर ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 22 मई को कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवारों, 23 मई को मंडी जिला के सदर मण्डी, चच्योट, थुनाग तथा लडभडोल तहसील के उम्मीदवारों तथा 24 मई को मण्डी जिला के सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट तथा करसोग तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी । 25 मई को सोल्जर लिपिक/स्टोर कीपर के पदों के लिए मण्डी जिला के उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी जबकि 26 मई को जिला कुल्लू तथा लाहौलस्पिति के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर लिपिक/स्टोर कीपर  वर्ग की भर्ती होगी तथा साथ ही साथ डी. एस. सी.  वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती भी होगी ।  इन्हीं दिनों इन क्षेत्रों के सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध विधवाओं के पुत्रों, एन.सी.सी. प्रमाण पत्र धारक तथा खेल प्रमाण पत्र धारक भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु भर्ती वाले दिन साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1993 से 21 नवम्बर 1996 के बीच हुआ होना चाहिए । उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवी कक्षा में कुल योग का कम से कम 45 प्रतिशत अंक तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक के साथ उर्तीण होना आवश्यक है  । अगर उम्मीदवार 12 वीं या उससे अधिक योग्यता रखता है तो प्रतिशत लागू नही होगा । लाहौल-स्पिती और गोरखा उम्मीदवारों के लिए केवल 10 वीं पास होना अनिवार्य है । सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर के लिए उम्मीदवार की आयु भर्ती के दिन साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1991 से 21 नवम्बर 1996 के बीच हुआ होना चाहिए । उम्मीदवारों को 12 वीं  की परीक्षा   50 प्रतिशत  अंकों के साथ उर्तीण होना चाहिए तथा हर विषय में कम से कम     40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए । उम्मीदवार को  अंग्रेजी तथा गणित /एकाउण्टेन्सी/ बुक कीपिंग में दसवीं या बाहरवीं कक्षा के हर विषय में 40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार भर्ती वाले दिन अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली निवास प्रमाण पत्र, डोगरा जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, 12 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित सभी प्रमाण पत्रों की दो सत्यापित फोटोकापी साथ लानी होगी ।कर्नल माथुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को प्रात: 5.00 बजे रैली स्थल पर पहुंच जाएं । प्रात: 8.00 बजे के बाद भर्ती स्थल का गेट  बंद कर दिया जायेगा ।  सफल उम्मीदवारों की 31 अगस्त 2014 को वल्लभ राजकीय  महाविद्यालय मण्डी में प्रात: 9.00 बजे लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी ।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
    
कुल्लू , 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कल 29 अप्रैल को खराहल, सेउबाग, बबेली और लगवैली क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। सहायक अधिशाषी अभियंता ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि उच्च क्षमता वाली लाईन की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से सहयोग की अपील की है।

मााईक्रो पर्यवेक्षकों  ने किया पूर्वाभ्यास

himachal news
हमीरपुर, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    ाम लोक सभा चुनाव-2014 तथा 37-सुजानपुर विधान सभा उप-चुनाव की चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक  तथा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने  के लिये बचत भवन में पर्यवेक्षक उत्पल सिंह ने 200 माईक्रो पर्यवेक्षकों को पूर्वाभ्यास करवाया गया । इस अवसर पर पर्यवेक्षक उत्पल कुमार  ने माईक्रों पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महाकुम्भ में हर मत अहम होता है और इस महाकुम्भ को निर्वाध और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में आपके  द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।  उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर पहुंचने से पूर्व किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने संबन्धी कोई शंका हो तो इसे पूर्व में ही दूर करना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि माईक्रो पर्यवेक्षकों को मतदान केन्द्र पर जा कर चुनाव प्रक्रिया के संचालन की व्यवस्था का अंाकलन करना है और मतदान केन्द्र में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करना होगा  और उन्हें दिये गये निर्धारित फार्म पर मांगी गई जानकारी का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने पर्यवेक्षकों से कहा कि मतदान को सम्पन्न करवाने के लिये पर्यवेक्षक उत्पल कुमार द्वारा करवाए गये अभ्यास के अनुसार ही कार्य करें। 

राम मंदिर के नाम पर लोगों से पैसा इकट्ठा किया और अब सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर लोहा इकट्ठा कर रही 

himachal news
हमीरपुर, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने पहले अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर लोगों से पैसा इकट्ठा किया और अब सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर लोहा इकट्ठा कर रही है। मंदिर के पैसे के हिसाब तो अभी तक जनता को मिला नहीं और अब लोहे को किसी स्टील फैक्ट्री में पिघलाकर पैसे को अपनी जेबों में भाजपाई रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन सीटें कांग्रेस जीत रही है तथा हमीरपुर की सीट को छीन रही है। ठाकुर कौल सिंह सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के टाऊन भराड़ी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। युवा कंाग्रेस नेता बलविंद्र बबलू व उनके साथियों ने भव्य कार्यक्रम करवाकर खूब शाबासी भी स्वास्थ्य मंत्री से पाई। भोरंज के सभी कंाग्रेसी नेता भी कार्यक्रम के दौरान पहली बार एक साथ मंच पर जुटे। जिससे भोरंज कांग्रेस में नई एकता का संचार हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक, सरमाएदारों व व्यापारियों की पार्टी है, जिसमें मोदी को मोहरा बनाया गया है। धर्म निरपेक्ष नेता अटल का नाम भी भाजपा भूल गई है। पार्टी में मात्र एक व्यक्ति का नाम  चल रहा है। गुजरात मॉडल का बड़ा बखान किया जा रहा है लेकिन वह भी गुजरात जा चुके हैं। वहां मोदी ने शहर तो ठीक चमकाए हैं लेकिन गांवों की हालत बहुत की खराब है। गुजरात देश में सातवें नंबर पर है, गुजरात की दुर्दशा करने वाला सीएम देश को क्या सुधारेगा। उन्होंने कहा कि कोई धर्म निरपेक्ष आदमी ही देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। गुजरात दंगों के बाद नैतिकता के आधार पर मोदी से इस्तीफा मांगने वाले शांता कुमार अब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। भाजपा में अडवाणी, जसवंत व सुषमा की हालत क्या है यह किसी से छिपी नहंी। सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाले मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। भाजपा लड़ाई करवाती है तथा भाई को भाई से लड़ाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ ही हमीरपुर का विकास कांग्रेस की देन है। कांग्रेस पार्टी ही वोट की सच्ची हकदार है। भाजपा लोगों को उपहास उड़ाती है व गुमराह करने में ही विश्वास रखती है। केंद्र में इस बार तीसरी बार यूपीए की सरकार बनेगी। धर्म निरपेक्ष पार्टियां पहले की तरह कांग्रेस को सरकार बनाने में सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परचून में नहीं थोक में विकास करवाती है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर  से कांगे्रस प्रत्याशी राजेंद्र राणा सशक्त प्रत्याशी हैं तथा उन्होंने सुजानपुर में भी विकास के नए आयाम स्थापित कर खुद को साबित किया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सात मई को राजेंद्र राणा को विजयी बनाने के लिए हर मतदाता को बूथ तक  ले जाने का आहवान किया। इससे पहले युवा कंाग्रेस नेता बलविंद्र बबलू व स्थानीय पंचायत  प्रधान विक्रम शर्मा के साथ ही अन्य ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया तथा तलवार भी भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री  रणजीत वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव मैहर, युवा कांग्रेस नेता बलविंद्र बबलू, नंधन पंचायत के प्रधान विक्रम शर्मा, प्रेम कौशल, सुरेश कुमार, प्रोमिला, दीपक शर्मा, रमेश डोगरा, राम चंद्र पठानिया, अतुल कड़ोहता, जुगल किशोर, राजेश ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, कुलदीप मैहला, प्रशोत्तम कड़ोहता, राजेश राणा व डैनी जसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मतदाता  फोटोयुक्त पहचान पत्र के अतिरिक्त 11 वैकल्कि दस्तावेज निर्धारित : निर्वाचन अधिकारी 

हमीरपुर, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम लोक सभा निर्वाचन-2014 तथा विधान सभा क्षेत्र 37- सुजानपुर के उप-चुनाव के  दौरान मतदाताओं के लिये 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदाता को फोटो पहचान-पत्र प्रस्तुत करना होगा। पहचान पत्र प्रस्तुत न करने के स्थिति में मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिये फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान के समय पीठासीन अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर  ने दी। उन्होंने बताया कि मतदाता फोटो पहचान-पत्र के अतिरिक्त 11 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज की सूचि में 1. पासपोर्ट, 2. ड्राईविंग लाईसैंस,  3. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों , अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, 4. पब्लिक सैक्टर बैंकों/ डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पास बुक,  5. आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, 6. आधार कार्ड, 7. राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर (एनपीआर) की योजना के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, 8. मनरेगा जॉव कार्ड, 7 श्रम मंत्रायल की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, 10 फोटोयुक्त पैंशन दस्तावेज, 11. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची शामिल है। उन्होंने बताया कि ईपीआईसी के संबन्ध में लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि को तभी नज़र अदंाज किया जाएगा जब मतदाता की पहचान ईपीआईसी से सुनिश्चित होगी।  उन्होंने बताया कि मतदान के समय यदि कोई  मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदर्शित करता है, जोकि किसी अन्य सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, ऐसे ईपीआईसी पहचान स्थापित करने के लिये उसी स्थिति में ही स्वीकृत किये जाएंगे बशर्ते मतदाता का नाम जहां वह मतदान करने आया है उस मतदान से संबन्धित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होगा । उन्होंने आगे बताया कि के उपरोक्त में किसी बात के होते हुए भी, प्रवासी निर्वाचक जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व , अधिनिमय 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट ( तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

20 अप्रैल के बाद सुजानपुर में पीलिया का कोई मामला नहीं: उपायुक्त 

हमीरपुर, 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर की अध्यक्षता में आज आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ के साथ सुजानपुर में पीलिया रोग को नियंत्रित करने  बारे समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में एसडीएम डॉ चांद प्रकाश शर्मा, एमओएच डॉ संजय जगोता, स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरविन्द्र सिंह ,  कार्यकारी अधिकारी सुजानपुर थे। उपायुक्त ने बताया कि सुजानपुर में 20 अप्रैल के उपरान्त  पीलिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया। उन्होंने सुजानपुर में पीलिया बीमारी से निपटने के लिये सुजानपुर के ई.ओ., तहसील तथा स्वास्थ्य विभाग और आईपीएच विभाग की संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि यह समिति क्षेत्र का निरन्तर दौरा करेगी और 15 दिन के अन्तराल में एसडीएम को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि गठित संयुक्त समिति सुजानपुर में गलियों, नालियों , सडक़ों इत्यादि को साफ  सुथरा रखने पर नजर रखेगी ताकि गर्मीयों में जल जनित रोग उत्पन्न न हों । उन्होंने कहा कि समिति अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों की बस्ती के आस-पास ब्लीचिंग पाऊडर का छिडक़ाव करना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वह क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें तथा उन्हें जल जनित रोगों से बचाव के उपाए बताएं  और लोगों को  पानी को उबाल कर पीने की सलाह दें । 

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बुथों पर तैनात होंगे माईक्रो पर्यवेक्षक

धर्मशाला 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    लोकसभा चुनाव 2014 के सफल आयोजन हेतु सामान्य व्यय पर्यवेक्षक पी.के. गेड़ा की अध्यक्षता में और जिला निर्वाचन अधिकारी सी.पालरासु की उपस्थिति में 370 माइक्रो आबर्जवर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह माईक्रो पर्यवेक्षक कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की 13 विस क्षेत्रों में स्थापित संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बुथों की मतदान के दिन निगरानी करेंगे और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। सामान्य व्यय पर्यवेक्षक पीके गेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि पोलिंग बूथों पर माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती से स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में मदद मिलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी.पालरासु ने बताया कि जिला में 1549 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें से 265 संवेदनशील और 55 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों चिन्हित किये गए हैं और इन्हीं पोलिंग बूथों पर माईक्रो पर्यवेक्षक तैनात होंगे। सामान्य पोलिंग बूथों पर माईक्रेा पर्यवेक्षकों की तैनाती नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिला में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव स पन्न करवाने के लिए सभी प्रबंध पूर्ण कर लिये गए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग 9563 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डियूटी पर तैनात किया गया है।  इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन चुनीलाल ने बताया कि माइक्रो पर्यवेक्षकों को ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया।

मतदान केन्द्र के भवन में परिवर्तन

धर्मशाला 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    ।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि 17-शाहपुर विस निर्वाचन क्षेत्र के 35-भनाला-3 मतदान केन्द्र की खराब स्थिति के कारण भवन में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया पहले स्थापित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भनाला के स्थान पर अब मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला भनाला केे भवन में स्थापित किया गया है। जिसका अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त हो चुका है। 

यू.पी.ए. केंद्र में लगाएगी जीत की हैट्रीक: सुधीर शर्मा

धर्मशाला 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भाजपा कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस में शामिल होने का क्रम जारी है, सोमवार को शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के कांगड़ा -चंबा संसदीय सीट के उ मीदवार चौधरी चंद्र कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान  त्रैमलु, मसरेड़, घाना, झियोल, कंदरेड़, खटेड़, ढग़वार, पटौला व बल्लाह में भाजपा यूथ ङ्क्षवग के कई कार्यकर्ता कांग्रेस की जनहित नीतियों को देखते हुए कांग्रेस में शामिल हुए। गौरतलब है कि सुधीर शर्मा के लोकसभा चुनावों के चलते कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के उ मीदवार चौधरी चंद्र कुमार के हित में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान इससे पहले भी भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। सोमवार को शामिल हुए लोगों में सागर, अशीष, राजीव, गगन, विक्की, विनय, मनोज, मनीष व अनिरूद्ध आदि कई कार्यकर्ता शामिल हैं। सोमवार को आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबाधित करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं जिससे कांग्रेस को ओर मजबूती मिलेगी। उन्होंने भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं से आहवान किया है कि लोक सभा चुनावों के चलते कांगड़ा-चंबा प्रत्याशी चौधरी चंद्र कुमार के पक्ष में लोगों से वोट मांगे और कांग्रेस की जनहित नीतियों के बारे में अवगत करवाएं। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग का विकास करने में विश्वास रखती है और जातिवाद से हट कर कार्य करती है। सुधीर शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनावों में मोदी की कोई लहर नहीं है और मु यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश में चारों सीटें जीत कर केंद्र में यू.पी.ए. सरकार को फिर से सत्ता में लाकर जीत की हैट्री बनाएगी। 

हवा में हैं अनुराग, जनता उन्हें जमीन सुंघाने को तैयार: राणा

धर्मशाला 28 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा ने आज जसवां परागपुर  विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में भाजपा पर करारे हमले बोले। उन्होंने कहा कि यदि चैनलों पर मोदी लहर है तो धरातल पर भाजपा के प्रति आक्रोश की लहर है। सबसे ज्यादा आक्रोश सांसद अनुराग ठाकुर के प्रति है जिन्होंने सांसद बनने के बाद न तो जनता जनार्दन को दर्शन दिए और न ही अपनी सांसद निधि खर्च कर पाए। राजेन्द्र राणा ने जसवां परागपुर  विधानसभा क्षेत्र के तहत ढलियारा,नलसूहा, लगवालिया, मूही, कूना कलेष्वा, रक्कड़,छपलाह, कटोह, शांतला हनोह, षेल्टी, शरदबामी, कलोहा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा व भाजपा प्रत्याषी अनुराग ठाकुर पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर अभी तक हवा में उड़ रहे हैं और संसदीय क्षेत्र की जनता उन्हें जमीन सुंघाने को तैयार बैठी है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस समूचे संसदीय क्षेत्र में इस बार बदलाव की जबरदस्त बयार बह रही है और सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार भाजपा के तंबू उखड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन जनता के बीच कांग्रेस के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है जिसका सबूत बड़ी तादाद में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने से मिलता है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस बार का चुनाव हाई प्रोफाइल नेता बनाम आम जनता के नेता के बीच है और इस संसदीय क्षेत्र की जनता मुंबई व विदेशों में सैर सपाटा करने वाला हाई प्रोफाइल नेता नहीं बल्कि विकास व जनकल्याण के एजेंड़े को आगे बढ़ाने वाला जनसेवक चाहती है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा बेतहाशा पैसा खर्च कर रही है लेकिन जनता भाजपा प्रत्याशी को घास नहीं डाल रही। यही वजह है कि हताशा व बौखलाहट में आकर भाजपा अब उनके पोस्टरों व होर्डिंग्ज को नुक्सान पहुंचाने व फाडऩे में लगी है। राजेन्द्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पोस्टर तो फाड़े जा सकते हैं लेकिन जनता के दिलों से उन्हें निकाल पाने में भाजपाई सफल नहीं हो सकते। राजेन्द्र राणा ने अखबारों में प्रकाशित उन खबरों पर भी खूब चुटकियां लीं जिनमें मोदी का काल्पनिक मंत्री मंडल तक बना डाला गया है और चुनाव से पहले ही मंत्री पद बांट दिए गए हैं। राणा ने कहा कि इस काल्पनिक मंत्रीमंडल से तो अनुराग ठाकुर  भी दरकिनार कर दिए गए हैं। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अगर उन्हें जनता का आर्शीवाद मिलता है तो वह इस संसदीय हलके की तस्वीर व तकदीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: