नरेन्द्र मोदी की प्रदेश में तीन रैलियों को असफल करार दिया
धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने बताया कि पिछले कई दिनों से भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा मोदी की रैलियों को लेकर प्रचार में दावा किया था कि इन रैलियों भारी मात्रा में लोग मोदी को सुनने आएगें और बड़ी विशाल जनसभाऐ होने की बात कही थी जबकी वास्तव में इसके विपरित इन रैलियों में बहुत ही कम संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा प्रदेश के लोगों ने मोदी तथा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को नाकार दिया है। मादी की रैली को इसलिए भी असफल करार दिया क्योकि मोदी के विचारों में/भाषण में प्रदेश के जनहित में कोई भी विशेष सोच सामने नही आई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मोदी लहर का लगातार प्रचार किया जा रहा है तथा भाजपा के प्रत्याशी प्रदेश के लिए कोई मुददा न लेकर सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांग रहें है। उन्होंने बताया कि आज भाजपा के नेताओं इस बात का अहसास हो गया कि प्रदेश में मोदी नाम की काई लहर नही है जिसका पता आज प्रदेश में पालमपुर, मण्डी और सोलन की जनसभाओं से लगाया जा सकता है जहां उनको हिमाचल के लागों का न के बराबर समर्थन मिला तथा रैलिया पूर्णत्य असफल रही।
चौधरी चंद्र कुमार है मजबूत व अनुभवी नेता: सुधीर शर्मा
- पाकिस्तान की पूर्व मंत्री ने की धर्मशाला के विकास कार्यों की सराहना
- जोगीबाड़ा से भाजपा के पूर्व पार्षद समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल
धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के उ मीदवार चौधरी चंद्र कुमार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को सुधीर शर्मा सराह, जोगाबाड़ा, पंजलेहड़, थाथरी व दाड़ी में नुक्कड़ सभाओं को संबाधित किया। नुक्कड़ सभाओं के दौरान मंगलवार को भी भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना जारी रहा। जोगीबाड़ा से वार्ड नं-3 से पूर्व पार्षद मदन लाल और कुलदीप कुमार अपने समर्थकों सहित भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज कर केंद्र में यू.पी.ए. की सरकार की हैट्रीक लगाने में अपना सहयोग देंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के उ मीदवार चौधरी चंद्र कुमार एक अनुभवी व मिलनसार नेता हैं जोकि प्रदेश की आबाज को केंद्र में सशक्त रूप से बुलंद करेंगे इसलिए लोगों को उन्हें भारी मतों से जीता कर केंद्र में भेजना चाहिए ताकि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा रूके हुए कार्यों को गति प्रदान की जा सके। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सत्ता संभालने ही विकास को नई दिशा प्रदान ही है और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को पर्दाफाश किया है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश की जमीन को भू-माफिया के हाथों में बेचा गया और प्रदेश के लोगों के हितों की भी अनदेशी की गई जिस कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनावों में सबक सिखाते हुए सत्ता से उखाड़ फैंका था और इन लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि मु य मंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने प्रदेश में अथाह विकास की गंगा बहाई है जिस कारण वह छठी बार प्रदेश के मु यमंत्री बने हैं और इस बार भी उनके नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटें जीत पर केंद्र में यू.पी.ए. की सरकार बनेगी।
पाकिस्तान की पूर्व पर्यटन मंत्री से भी की भेंट
इसके अतिरिक्त हिमाचल दौरे पर आई पाकिस्तान की पूर्व पर्यटन मंत्री निलोफर ने शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा से विशेष भेंट की। निलोफर से हुई मुलाकात में उन्होंने सुधीर शर्मा को धर्मशाला के विकास व पर्यटन के लिए किए गए कार्यों को खूब सराहना की व उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दिया। सुधीर शर्मा ने कहा कि पडौसी देसों के साथ यू.पी.ए. सरकार ने मैत्रीपूर्ण संबधों को बढ़ावा दिया है और इससे भारत के अन्य देशों के साथ मजबूत रिस्ते बने हैं और विकास को गति मिली है।
मोदी के दिए गए बयान पर शहीद विक्रम बत्रा के परिवार ने आपत्ति जताई
हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल के हमीरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान मोदी के दिए गए बयान पर शहीद विक्रम बत्रा के परिवार ने आपत्ति जताई है। मोदी ने हमीरपुर में कहा, यह शहीद विक्रम बत्रा की भूमि है। उन्होंने कहा था कि ये दिल मांगे मोर। मैं भी कहता हूं- ये दिल मांगे मोर। मोदी का यह बयान शहीद की मां और हमीरपुर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कमल कांत बत्रा को नागवार गुजरा है। वहीं शहीद के पिता ने कहा है कि विक्रम के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।शहीद विक्रम बत्रा की मां ने कहा है कि अगर मोदी शहादत के इतने अहसानमंद हैं तो उन्हें हमीरपुर से अपने उम्मीदवार को वापस लेना चाहिए। हमीरपुर से बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। मोदी ने हमीरपुर की रैली के दौरान एक बार फिर सीमा पर सैनिकों की शहादत का मामला उठाया। मोदी ने शहीद विक्रम बत्रा के कथन ये दिल मांगे मोर को दोहराते हुए बीजेपी के लिए बहुमत की अपील की। मोदी ने कहा, सेना के जवानों के सिर काट लिए जाते हैं और देश में पाकिस्तानी पीएम को बिरयानी परोसी जाती है। हिमाचल अपने सपूतों की सरहद पर मौत से चीख रहा है।
शंाता कुमार के चुनाव अभियान को नई ऊर्जा दे गये नरेन्दर मोदी
धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शंाता कुमार के चुनाव अभियान को नई ऊर्जा दे गये नरेन्दर मोदी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्दर मोदी ने आज अपने हिमाचल प्रवास के दौरान पालमपुर में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कांगड़ा चंबा से भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार की खूब पीठ थपथपाई। व उपस्थित जनसमूह से उन्हें भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया। हांलाकि मोदी व शंता कुमार के रिस्ते पहले खटास भरे ही रहे हैं, लेकिन बदलते दौर में राजनिति के बदले तेवरों के साथ अब इन रिशतों में भी वो बात नहीं रही। अब दोनों नेता एक दूसरे के पूरक हो गये हैं। मोदी के करीब आने का शांता कुमार को भी चुनावों में फायदा मिला है। शंाता कुमार पिछली एन डी ए सरकार में केन्द्रिय मंत्री रहे हैं। इस बार भी वह चुनाव जीत जाते हैं तो मोदी की केबिनेट में अनका नाम आना तय है। बीते दिन योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार को चंद श्रेष्ठ राष्ट्रीय नेताओं में शुमार कर गए थे । रामदेव ने कहा कि वह शांता कुमार को राजनीतिक शुचिता की पराकाष्ठा में देखते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल बेशक छोटा राज्य है, लेकिन शांता कुमार का राजनीतिक कद बेहद विशाल और प्रमाणिकता से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल के इस दिग्गज भाजपा नेता को नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की पांत का ऐसा खांटी लीडर मानते हैं, जो भारत में सियासत और विकास को नई दिशा दिखाने का माद्दा रखते हैं। पालमपुर रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और जनता से उन्हें सेवा के लिए पांच साल का वक्त देने की मांग की। मोदी ने चुनावी रैली के दौरान यहां कहा, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने जनता को धोखा दिया। उनका घोषणापत्र पढि़ए, जो झूठ से भरा हुआ है। 2009 में उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण का वादा किया था लेकिन वे अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। मोदी ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, वंशवाद ने देश को बरबाद कर दिया है, इसलिए अब देश को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जनता की सेवा कर सकता हो। मैं आपकी सेवा के लिए आया हूं, मुझे सिर्फ 60 महीने का वक्त दें और मैं देश को बदल दूंगा।" उन्होंने जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की, ताकि केंद्र में मजबूत सरकार बने और वह उनके सपने पूरा कर सकें। मोदी ने कहा कि मां-बेटे की ऑक्सीजन वाली सरकार नहीं चल सकती।
कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज: स्वामी रामदेव
चंबा, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। अपने हिमाचल प्रवास के दूसरे दिन योग गुरू स्वामी रामदेव ने चंबा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुये मंगलवार को चंबा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी अब डूबता हुआ जहाज है , लिहाजा कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में अपना खाता तक नहीं खोल सकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को 250 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है व एन.डी.ए. लेगी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी। बकौल उनके मोदी के नाम से पूरे देश के हालात 16 मई के बाद बदल जायेंगें । देश में अमन शांति कायम होगी भ्रष्टाचार व कोयलों से मुॅंह काला करने वालों का होगा हाल बूरा। स्वामी रामदेव किसी भी स्थिति में कांग्रेस द्वारा किये जा रहे अत्याचारों से घबरा नहीं रहे हैं स्वामी रामदेव ने बताया कि किस प्रकार उन्हें मारने का षडयंत्र कांग्रेसी नेताओं ने रचा था भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भाई मोदी पर आक्रमण करवा रहे हैं एक तरफ जनसभा दूसरी और बम विस्फोट करवा रहे हैं बाबा ने कहाकि कांग्रेसी नेता अब बूरी तरह से घबरा कर उल्ट पुल्ट ब्यान करने में ल्रगे हैं पर उनका अब कुछ होगा नहीं अपने मुकदमों पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहाकि कानून की लड़ाई कानून से ही लड़ेंगें। रामदेव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने गलत तरीके से चुनाव आयोग पर दबाव डालकर उनके कार्यक्रमों पर रोक लगवाई है, जबकि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। स्वामी रामदेव ने कहा कि कर्नाटक और गुजरात में भी ऐसे प्रयास हुए और उच्च न्यायालय ने अनुमति दी। स्वामी रामदेव ने कहा कि राहुल दलित बस्तियों में जाकर फोटोग्राफ खिंचवा कर गरीबों का मसीहा बनने का प्रयास करते हैं, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा गरीबों का हक छीनने का प्रयास किया और अपने दामाद की गरीबी हटाई। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है और अब सिर्फ रस्म अदायगी बाकी है। अब दलित-मुस्लिमों की नहीं, विकास की राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि वह योग दीक्षा देकर चरित्र निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन सरकार एमर्जेंसी लागू करना चाहती है। वह योग से लोगों को संगठित कर रहे हैं और योगी को सच के साथ खड़ा होना चाहिए, इसलिए वह राम-रावण के युद्ध में राम का साथ दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी योगी ही रहेंगे, क्योंकि सत्ता हासिल करना उनका मकसद नहीं, बल्कि देश को बचाना लक्ष्य है। स्वामी रामदेव ने कहा कि कांग्रेसी नेता उन्हें जेल में डालने की बात करते हैं, जबकि जेल में तो सोनिया गांधी को डालना चाहिए, क्योंकि उन्होंने देश में गौहत्या करवाई और अंबिका सोनी से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिलवाया कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं, जो हिंदू धर्म का अपमान है। इससे पहले चंबा के ऐतिहासिक व प्राचीन भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर समुह को देखने स्वामी रामदेव पैदल ही गये , हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शनों के लिए उमड़ पड़े । लोगों का मानना था कि कांग्रेस अगर बाबा को चंबा में रैली की इजाजत दे देती तो कांग्रेस से लोगों के हमदर्दी बनी रहती । चंबा के लोगों में बाबा की जनसभा को इजाजत ने मिलने से रोष है। उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी व दूसरे दल दलित वर्ग के मुददे को मुददा बनाने का प्रयास न करें यह कोई मुददा है ही नहीं , इस अवसर पर 400 से अधिक लोगों ने भ्रष्टाचार व कालेधन को वापिस लाने मंहगाई को कम करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं: बाद में बाबा रामदेव स्व.भाजपा नेता किशोरी लाल के घर श्रदांजलि देने पंहुचे हजारों की संख्या में लोग एकत्रित थे।
पालमपुर में मोदी रैली फ्लॉप-सुधीर
धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने मोदी की पालमपुर रैली को फ्लॉप करार दिया है, उन्होनें कहा कि हिमाचल में नरेन्द्र मोदी की कोई लहर नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व कायम है क्योंकि देश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में भी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी का आर्शिवाद रहा है तथा प्रदेश में अधिकतर समय कांग्रेस पार्टी ही सश्रा में रही है जिसके फलस्वरूप् हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्यों में विकास का मॉडल बनकर उभरा है। और इसका श्रेय भी कांग्रेस पार्टी के केन्द्र तथा प्रदेश के नेताओं को जाता है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में जब-जब भी भाजपा सश्रा में आई है विकास के सभी कार्य इस दौरान ठप्प पड़ गए थे, उन्होनें यह भी कहा कि भाजपा का कार्यकाल प्रदेश के इतिहास में निराशाजनक एवं काला अध्याय माना जाता है तथा कांग्रेस के एक वर्ष से अधिक कार्यकाल के दौरान प्रदेश में हुए विकास कार्यो को देखकर भाजपा की आशाओं पर पानी फिर गया है और भाजपा के पास चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में वन रैंक वन पैंशन के नाम पर सैनिकों को भ्रंमित करने का प्रयास किया है परन्तु हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों के सैनिक भलिभांति परिचित है कि यूपीए सरकार द्वारा वन रैंक वन पैंशन को स्वीकृत कर दिया गया है और भाजपा के पास अब यह मुद्दा भी नहीं रह गया है, उन्होनें यह कहा कि कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र से सर्वाधिक सैनिक सेना में सेवाएं देकर मातृभूमि की रक्षा कर रहें है और जिनमें से काफी भूतपूर्व सैनिक और उनकी विधवाएं भी है जिनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यन्वित की जा रही है। सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि शांता कुमार अपनी हार को देखतें हुए योग गुरू रामदेव को भी बुलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहें है परन्तु स्वामी रामदेव तो स्वयं ही कई मुद्दों में घिर गए है, और उनके द्वारा एससी,एसटी वर्ग के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी देकर देश के कई स्थानों पर उनकें पुतले फूंके जा रहे है, उन्होनें कहा कि जिस प्रकार शांता कुमार रामदेव, नरेन्द्र मोदी इत्यादी को अपनी जीत के लिए इस्तेमाल कर रहे है इसका उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योकिं कांगड़ा-चम्बा की जनता सब कुछ जानती है कि जब-जब भी शांता कुमार मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री जैसे बड़े-बड़े महान पदों रहे तब कुछ नहीं करवा पाए तो अब क्या करवा पाऐगें।
अनुराग ठाकुर कभी भी प्रदेष हितैशी नहीं बन सकते : विक्रमादियत्व सिंह
हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादियत्व सिंह ने कहा है कि हमरीपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर कभी भी प्रदेष हितैशी नहीं बन सकते, क्योंकि उन्होंने अपने इस कार्यकाल में बाहर के लोगों को संरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने प्रदेष के हितों के साथ खिलवाड़ कर एचीपसीए का गठन कर इसे प्राइवेट कम्पनी बनया और इसमें अपने रिस्तेदारों और राज्य के बाहर के लोगों को सदस्य मनोनित किया है। हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र सिंह राणा के पक्ष में धर्मपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अनेक चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादियत्व सिंह ने कहा कि इन चुनावों में युवाओं की सक्रिय भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष का युवा जानता है कि देष व प्रदेष की कांग्रेस सरकारें युवाओं की हितैशी रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष में वीरभद्र सिंह की सरकार ने सभी क्षेत्रों एवं लोगों का समान एवं संतुलित विकास सुनिष्चित बनाया है और प्रदेष के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाई.एस. परमार की सोच एवं नीतियों को आगे बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप ही वीरभद्र सिंह प्रदेष के छठी बार मुख्यमंत्री बने हैं।पूर्व भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे प्रदेष के लिए कोई बड़ी योजनाएं नहीं ला पाए, जिसके लिए वे लोगों से वोट मांग सकें और केवल मोदी के नाम पर ही लोगों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र सिंह राणा एक सषक्त उम्मीदवार हैं तथा उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए सुजानपुर विधानसभा से विधायक के पद तक का त्याग किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राजेन्द्र सिंह राणा के त्याग को ध्यान में रखते हुए, उन्हें भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली भेजें और क्षेत्र के लोगों से धोखा करने के लिए अनुराग ठाकुर को घर बैठायें। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए केवल क्रिकेट पर ही ध्यान दिया।
वीरभद्र सिंह ने किया प्रदेश के युवाओं से विश्वासघात
हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, महामंत्री पवन शर्मा एवं अमन गुप्ता, अजय रिंटू ने मंगलवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने युवाओं संबधी अपने घोषणापत्र के एक भी ङ्क्षबदु का पालन न कर युवाओं से विश्वासघात किया है। युवा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने मैट्रिक पास बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए और स्नातकों को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन आज 16 माह बीत जाने के बाद भी वीरभद्र सिंह ने एक फॅूटी कौड़ी भी युवाओं को नहीं दी है। उन्होंने वीरभद्र ङ्क्षसह पर आरोप लगाया कि वह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे कर दिए हैं। भाजयुमो नेताओं ने आरोप लगाया है कि वीरभद्र सरकार के सत्ता में आने के बाद युवाओं में बेरोजगारी और बढ़ गई है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि प्रदेश में भी कंाग्रेस सरकार और केंद्र में भी कांग्रेस सरकार होने के बावजूद वीरभद्र ङ्क्षसह प्रदेश के औद्योगिक पैकेज बढ़वा पाने में असफल रहे हैं। जबकि मनमोहन सरकार ने जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों के लिए इस पैकेज को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस कारण प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों से उद्योगों का पलायन हो रहा है। और जिन युवकों को अभी तक रोजगार प्राप्त था वह भी हजारों की संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं। भाजयुमो नेताओं ने युवा कंाग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य के अनुराग ठाकुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य पहले अपने पिता व माता पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर निष्पक्ष जांच करवाकर उन्हें ईमानदार सिद्ध करवा लें। उसके बाद दूसरों पर अंगुली उठाएं। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ने राजनीति में अभी नौसिखिए हैं और वे अपने कपड़ों से बाहर आने की कोशिश न करें।
मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा- जिला निर्वाचन अधिकारी
- पहचान के लिए 11 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित
धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि लोकसभा चुनावों में मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग जारी दिशानिर्देंश के अनुसार मतदाता पहचान पत्र न होने पर फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर ही मतदान कर पाएंगे। इसके लिए आयोग ने 11 वैकल्पिक दस्तावेज सुझाए हैं। इनमें पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैंस, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, पब्लिक सैक्टर बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा, जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पैंशन दस्तावेज तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो मतदाता पर्ची शामिल है। उन्होंने बताया कि नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड पहचान पत्र में शामिल नहीं है। मतदाता राशन कार्ड दिखाकर मतदान नहीं कर पायेंगे।उन्होंने आगे बताया कि मतदाता पहचान पत्र में लेखन अशुद्धि को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देंशों के तहत नजर अंदाज किया जाएगा।
कांगडा-चम्बा के विकास को प्राथमिकता दी : चंदर कुमार
धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांगडा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार ने कहा है कि यदि कांगडा-चम्बा की जनता ने उनको अपना आर्शीवाद दिया तो वह इस संसदीय क्ष़ेेत्र की समस्याओं को लोकसभा में प्रभावी ढंग से उठाने के अतिरिक्त इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बडे उद्योग स्थापित करने का भरसक प्रयास करेगें। चन्द्र कुमार इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव का प्रवास करने के दौरान नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करके लोगों के समर्थन की अपील कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जब-जब भी वह प्रदेश की विधानसभा एवं लोकसभा में सांसद रहे है, उन्होने सदैव कांगडा-चम्बा के विकास को प्राथमिकता दी है और इस दौरान उनके द्वारा इस क्षेत्र के लिए अनेक परियोजनाऐं स्वीकृत करवाकर विकास को नई दिशा दी है, जिसका इतिहास ग्वाह है। उन्होनें कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार की आलोचना करने के पक्षधर नहीं हूं बल्कि कांगडा -चंबा की जनता भलीभांति परिचित है कि शांता कुमार ने प्रदेश व केन्द्र के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए इस क्षेत्र के विकास एवं लोगों के उत्थान के लिए क्या किया है उसका बयौरा देने की जरूरत नहीं है। यही नहीं हाल ही में शांता कुमार राज्य सभा के सांसद रहते हुए सांसद निधि से इस क्षेत्र के लिए कोई कार्य नहीं करवा सके, जबकि सांसद को एक साल में 5 करोड़ की राशि विकास के लिए मिलती है, उन्होनें हैरानी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मन्त्री जैसे पदों पर रहते हुए जब शांता कुमार प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं करवा सके तो अब सांसद बनकर क्या करेगें। जो कि लोगों के मन में एक गंभीर सवाल है जबकि शांता कुमार अप्रैल 2014 तक भी सांसद ही थे। चन्द्र कुमार ने कहा कि वह शांता कुमार की तरह हवाई किले बनाकर लोगों को गुमराह नहीं करना चाहते और वह जो कहते है वह करके दिखातें है, तथा आज तक उनके राजनीतिक जीवन में भ्रष्टाचार का दाग नहीं है, उन्होनें कहा कि विकास हवाई किलों एवं कल्पनाओं से नहीं बल्कि कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है, तथा भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेलवे लाईन को ब्रॉडगेज करने बारे लोगों को गुमराह कर रहे है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार को यह मुद्दा अब याद आया जबकि केन्द्र में रहते हुए भी यह बात की जा सकती थी। चन्द्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन उद्योग ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर मौजूद है और वह भी कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र से विशेष पैकेज लाऐगें ताकि इस क्षेत्र के बरोजगार युवाओं के लिए घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होनें यह भी कहा कि कांगड़ा-चम्बा की सडक़ों के रखरखाव एवं पक्का करने के अतिरिक्त विशेषकर राष्ट्रीय उच्चमार्गों को सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र से धनराशि स्वीकृत करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी क्योकिं सडक़ो की बेहतर ििस्थ्त होने से पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी। उन्होनें कहा कि कांगड़ा-चम्बा का अब तक जो भी विकास हुआ है और जो बड़ी-बड़ी परियोजनाएं कार्यान्वित हो रही है वह केवल कांग्रेस पार्टी की देन है, उन्होनें बताया कि यूपीए सरकार की बदौलत जहां कांगड़ा को विश्वविद्यालय, निफड जैसे राष्ट्रीय स्तर के सस्थांन उप्लब्ध हुए है वहीं पर मंडी को ईएसआई अस्पताल और आईआईटी सस्थांन तथा चम्बा, सिरमौर और हमीरपुर के लिए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए है ताकि प्रदेश के युवाओं को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता न हो। उन्होनें कहा कि टांडा मैडिकल कॉलेज तथा इस अस्पताल को सुपर स्पैश्लिटी बनाने का श्रेय भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ही जाता है और यदि उन्हें लोगों का आर्शीवाद प्राप्त हुआ तो वह इस अस्पताल को एम्स स्तर का बनाने के लिए केन्द्र सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाऐगें ताकि कांगड़ा-चम्बा के लोगों को इलाज के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े।
व्यय रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर प्रत्याशियों को नोटिस जारी: रोहन चंद ठाकुर
- प्रत्याशी चुनाव व्यय रजिस्टर 30 अप्रैल को प्रस्तुत करें
हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सामान्य लोक सभा चुनाव- 2014 के लिये 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने लोक सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करते समय चुनाव व्यय रजिस्टर दिये गये थे जिसमें चुनाव पर आने वाले व्यय को प्रति दिन का व्यय अंकित करना अनिवार्य है । व्यय रजिस्टर प्रत्याशी को स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता अथवा अन्य व्यक्ति जिसे प्रत्याशी ने अधिकृत किया हो को निर्वाचन अधिकारी द्वारा तय किये गये निरीक्षण शैडयूल के अनुसार व्यय पर्यवेक्षक / अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चत किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 अप्रैल को 4 बजे हमीर भवन हमीरपुर में आयोजित बैठक में 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे समस्त प्रत्याशियों /उनके चुनाव अभिकर्ताओं को बताया गया था कि तैयार किये गये चुनाव व्यय रजिस्टर 26 अप्रैल, 30 अप्रैल और 4 मई को सायं 3 बजे से 5 बजे की अवधि में व्यय पर्यवेक्षक/ अभिहित अधिकारी के समक्ष निरीक्षण के लिये प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को 3 बजे से 5 बजे तक हमीर भवन, हमीरपुर में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का व्यय पर्यवेक्षक द्वारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देव राज भारद्वाज, गांव बांजनी, डाकखाना चैल, तहसील कण्डाघाट , जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश और राजेन्द्र सिंह राणा, गांव सेरी, डाकखाना और तहसील नादौन , जिला हमीपुर, हिमाचल प्रदेश उम्मीदवार न स्वयं / न उनके चुनाव अभिकर्ता और न ही उनके द्वारा अधिकृत अन्य व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय पर चुनाव व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिये उपस्थित हुए। निर्वाचन अधिकारी , रोहन चंद ठाकुर ने देव राज भारद्वाज तथा राजेन्द्र सिंह राणा को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे 30 अप्रैल को 3 बजे से 5 बजे तक हमीर भवन हमीरपुर में स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता अथवा अन्य व्यक्ति जिसे प्रत्याशी ने अधिकृत किया हो को चुनाव व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिये प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिये डीएस मलिक ने लोकतंत्र वैन को हरी झंडी दिखाई
हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के तहत अतिरिक महा निदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली ( केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, डी.एस. मलिक ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिये मोबाईल डैमोक्रेसी वैन को उपायुक्त कार्यालय से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर डी एस मलिक ने कहा कि लोकतंत्र वैन के माध्यम मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशतता में बढोतरी सुनिश्चत हो सके । उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इसी उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान का अत्यंत महत्व है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मतदान में वोटरों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने केन्द्रिय पर्यवेक्षक डीएस मलिक का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि हमीरपुर जिला में लोक सभा चुनाव-2014 में चुनाव प्रतिशतता बृद्धि के लिये योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत जिला में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत और जागरूकता रैलियां, ऑडियो-वीडियो, हस्ताक्षर अभियान, रन फार डेमोक्रेसी के लिये क्रॉस कंट्री, शैक्षणिक संस्थानों में प्रात: बाल सभा में वोट का महत्व तथा नारा लेखन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम, वृत चित्रों के अतिरिक्त पोस्टर और पंपलेट भी वितरित कर जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उनहोंने बताया कि 7 मई को लोक सभा तथा विधान सभा उप-चुनाव 37- सुजानपुर के लिये मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
सैनिक लिपिक की परीक्षा का परिणाम 1 मई को
हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सैनिक लिपिक की परीक्षा का परिणाम 1 मई को घोषित किया जाएगा । यह जानकारी निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर स्थित हीरा नगर कर्नल एसबी माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि सेना में सैनिक लिपिक की लिखित परीक्षा जो केन्द्रिय विद्यालय, हमीरपुर में 2 फरवरी को आयोजित की गई थी उसका परिणाम 1 मई को थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में घोषित किया जाएगा। उन्होंने लिखित परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 1 मई को प्रात: 9 बजे अपने 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट के साथ-साथ उनकी 2 फोटो स्टैट कापियां साथ लाना सुनिश्चित करें।
आवश्यक अनुमति लिए बिना प्रचार में लगे वाहनों पर जिला निर्वाचण अधिकारी का कड़ा रूख
ऊना, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचण अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने पुलिस अधीक्षक , एडीसी व जिला के सभी एसडीएम को लिखे पत्र में यह कड़ी हिदायत दी है कि चुनाव आयोग के निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाए और इस बारे किसी किस्म की कोई कोताही न हो। उन्होंने कहा कि चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने आज ऊना में आयोजित समीक्षा बैठक में यह पाया है कि सिंगल विंडो कमेटी द्वारा विभिन्न दलों को रैलियों, नुक्कड़ सभाओं व वाहनों के इस्तेमाल बारे बहुत कम तादाद में अनुमतियां दी गई हैं जिससे ऐसा लगता है कि बिना अनुमति के भी रैलियां व नुक्कड़ सभाएं आयोजित हो रही हैं व प्रचार में वाहन जुटे हैं जो कि एक गंभीर मामला है । उन्होंने पुलिस को भी इस बारे आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला निर्वाचण अधिकारी ने ऊना के एडीसी व सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि पंजाब से सटी जिला की सीमाओं पर पयापर््त चौकसी बरती जाए। उन्होंने जिला के सभी प्रवेश द्वारों पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश उडऩदस्तों व सर्विलैंस टीमों को दिए हैं।
पंजाब से सटी सीमाएं सील, 24 घंटे चौकस रहेंगी स्टैटिक सर्विलैंस व उडऩ दस्ता टीमें: डीसी
ऊना, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में स्टैटिक सर्विलैंस टीमों व फलाईंग स्कवैड टीमों के साथ बैठक करके उन्हें 7 मई तक 24 घंटे पूरी मुस्तैदी से अपनी डयूटी को अंजाम देने के निर्देश दिए ताकि जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया में बाहरी राज्यों के अवांंछित तत्व पैसा, शराब व अन्य प्रलोभन की सामग्री जिला में न ला सकें। उन्होंने बताया कि पहले जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टैटिक सर्विलैंस व फलाईंग स्कवैड टीम तैनात की गई थी, लेकिन अब हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन ऐसी टीमें तैनात की गई हैं और कुल मिलाकर तीस टीमें निगरानी के लिए नियुक्त की गई हैं, जिन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया है। अभिषेक जैन ने बताया कि ऊना जिला में इस समय 20 ऐसे एंट्री प्वाईंट हैं जो पंजाब के रूपनगर व होशियारपुर जिलों के साथ सटे हैं। पंजाब में कल हो रहे मतदान के बाद वहां से किसी रूप में अवांछित तत्व यहां जिला में प्रवेश करके सुचारू चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें, इसके लिए पंजाब सीमा से सटी जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं और पूरी छानबीन, चौकसी व निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि 7 मई तक इन दोनों टीमों का जिला में शांतिपृूर्वक चुनाव सुनिश्चित करने में अहम रोल रहेगा। उन्होंने कहा कि स्टैटिक सर्विलैंस टीमें नाके लगाकर यह सुनिश्चित करेंगी कि कुछ भी अवांछनीय नहीं हो रहा। इसके अलावा बिना अनुमति के राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार में जुटे वाहनों पर भी यह टीमें उचित कार्रवाई करने के अलावा विभिन्न वाहनों की चैकिंग करके यह भी सुनिश्चित करेंगी कि उनमें कोई ऐसा सामान तो नहीं लाया जा रहा जिसका मतदाताओं को प्रलोभन देने में इस्तेमाल किया जा सकता हो। उन्होंने कहा कि जहां वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा हो, वहां यह टीमें यह भी सुनिश्चित करेंगी कि चुनाव प्रचार के लिए व लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग अनुमति ली गई है या नहीं। अगर ऐसी अनुमति नहीं ली गई है तो गाडिय़ां इम्पाउंड कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि फलाईंग स्कवैड टीमें भी औचक निरीक्षण करेंगी। इस कार्य को 24 घंटे अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ-आठ घंटे की शिफट वाईज़ स्टैटिक सर्विलैंस व फलाईंग स्कवैड टीमें अपना दायित्व निभाएंगी। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने सैक्टर अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैक्टर अफसर पर सैक्टर मजिस्ट्रेट में पूरा तालमेल रहना चाहिए। बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर विधानसभा क्षेत्र के उन दस-दस बूथों के बूथ लेबल अधिकारियों से भी बैठक की, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहता आया है। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियों से आहवान किया कि वे लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन बीना कुमारी व नायब तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला भी उपस्थित थे।
रामदेव के योग शिविरों पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय का स्वागत
ऊना, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उच्च न्यायालय द्वारा बाबा रामदेव के योग शिविरों पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि बाबा रामदेव योग सिखाने के बजाय राजनीतिक गुरू की तरह आचरण कर रहे हैं। ऊना के हरोली में पत्रकारों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि चुनावों को देखकर बाबा रामदेव योग शिविरों की आड़ में देशभर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसके अतिरिक्त, राहुल गाांधी तथा समुदाय विशेष के खिलाफ बाबा रामदेव की अशोभनीय टिप्पणी यह सिद्ध करती है कि वह देश के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की बोली बोल रहे हैं। रामदेव अपने आप को धर्मनिर्पेक्ष कहते हैं किन्तु राहुल गांधी के खिलाफ उनकी यह अशोभनीय टिप्पणी कि राहुल किसी भारतीय लडक़ी से विवाह नहीं करना चाहते किन्तु समुदाय विशेष से संबंधित स्थानों पर पिकनिक और हनीमून के लिए जाना पसंद करते हैं, से पता चलता है कि बाबा रामदेव के दिमाग में सामप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी के लिए रामदेव की चौतरफा निंदा हो रही है। उन्होंने अपनी अमर्यादित टिप्पणियों से देश भर के समुदाय विशेष का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चलाए जाने वाले अभियान पर रोक लगाना चुनाव आयोग का स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का निर्णय उचित समय पर आया है।अग्निहोत्री ने कहा कि या तो रामदेव को अपनी आदत सुधारनी चाहिए अथवा उन्हें अफवाहें फैलाने से बाज आना चाहिए। बाबा रामदेव को स्पष्ट करना चाहिए कि पिकनिक और राजनीति हनीमून से उनका तात्पर्य क्या है और उन्होंने ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कांग्रेस विशेषकर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ क्यों की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि बाबा रामदेव भाजपा के एजेंट हैं और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के प्यादे के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बाबा रामदेव को सलाह दी कि वे योग पर ध्यान दें तथा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां करने से बचें। यदि बाबा रामदेव राजनीति करना चाहते हैं तो उन्हें योग सिखाना छोडक़र भाजपा से टिकट मांगनी चाहिए न कि उनके लिए मात्र वोट मांगने चाहिए।उद्योग मंत्री ने कहा कि कई मौको पर बाबा रामदेव ने कहा कि वे राजनीति में उनकी कोई रूचि नहीं है तो फिर किस कारण से वे भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं और प्रेस सम्मेलन के माध्यम से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं। अपनी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए बाबा रामदेव को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
15 युवाओं ने अनुराग के घेरे से तंग आकर छोड़ी भाजपा, राजेंद्र राणा ने गले लगाकर किया पार्टी में स्वागत
ऊना, 29 अप्रैल। अनुराग ठाकुर के घेरे से तंग आकर मंगलवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र के बडैहर गांव के युवक मंडल तथा जनकल्याण संस्था के युवाओं ने भाजपा का दामन छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। आज यहां राजेंद्र राणा के समक्ष इन युवाओं ने अपनी आस्था कांग्रेस पार्टी तथा उसकी नीतियों में जताई है। युवक मंडल बडैहर के एडवोकेट सुशील शर्मा, तलविंद्र सिंह, तिलक राज, विजय कुमार, अजय कुमार, गौरव ने अनुराग ठाकुर तथा उनके साथ चलने वाले टोले को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था प्रकट की। इसी तरह बडैहर गांव की जनकल्याण संस्था के प्रधान मनोज शर्मा, विनोद कुमार, अनिल, बंटी व सोनी ने भाजपा को छोडक़र कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करके राजेंद्र राणा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विजय बनाने का संकल्प लिया। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने इन सभी युवाओं को पार्टी में उचित मान सम्मान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने हमेशा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। इसी के चलते इस बार भाजपा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा कभी रोजगार तो कभी शिक्षा के नाम ठगा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तंबू इस बार पूरी तरह उखड़ चुके हैं। संसदीय क्षेत्र में हर वर्ग कांग्रेस की नीतियों तथा विकास कार्यों से प्रभावित है। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस समय भाजपा एक डूबते जहाज के समान है, हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर खींचा चला आ रहा है।
प्रेम कुमार धूमल भारी मानसिक दबाव में हैं,
षिमला 29 अप्रैल, 2014, मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को प्रदेष के लोगों को भ्रमित करने वाले कोई भी बयान जारी करने से पहले ठण्डे दिमाग से विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि इस समय प्रेम कुमार धूमल भारी मानसिक दबाव में हैं, क्योंकि उनको प्रदेष में भाजपा और हमीरपुर में अपने पुत्र अनुराग की हार साफ दिखाई दे रही है। मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में आज कुल्लू जिला के निरमण्ड और अपने गृह क्षेत्र रामपुर बुषैहर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल हड़ बडाहट में बयान दे रहें है कि सत्ता में आने पर वे प्रदेष के प्रतिश्ठित चिकित्सा संस्था आईजीएमसी का नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करेंगे। उन्होंने कहा कि धूमल मुगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर धूमल ने प्रदेष में ऐसी बदला-बदली की कोषिष की भी तो उन्हें इसका नतीजा भी भुगतना पड़ेगा और कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि वाजपेयी वरिश्ठ राजनेता और सम्मानीय व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में कोई भी संस्थान खोले और उनके नाम अपने वरिश्ठ नेताओं पर रखें, लेकिन कांग्रेस द्वारा खोले गए संस्थानों के नाम बदलने के लिए कोई भी छेड़ छाड़ की गई तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेष के लोग जानते हैं कि न केवल आईजीएमसी बल्कि सुपर स्पैषलयटी डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज व अस्पताल टांडा और ईसाआई मेडिकल कालेज नेरचौक कांग्रेस सरकारों ने ही खोले हैं। यही नहीं चम्बा, नाहन और हमीरपुर में तीन नये मेडिकल कालेज यूपीए सरकार की देन है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार राज्य के एक समान विकास की हिमायती रही है और कभी भी विकास के मामलों में किसी क्षेत्र से कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला का विकास कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है तो वह विकास के मामले में क्षेत्र विषेश के साथ भेदभाव करते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उनकी किताब में प्रदेष के सभी विधानसभा क्षेत्र एक समान होते हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र सिंह राणा के पक्ष में प्रचण्ड लहर है और धूमल पुत्र अनुराग को इस क्षेत्र से करारी हार का मूंह देखना पड़ेगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देष मंे मोदी-मोदी के नाम का जाप किया जा रहा है, मानो जैसे भाजपा में अन्य कोई नेता ही नहीं है। एक राज्य के मुख्यमंत्री का इस तरह से प्रचार किया जा रहा है मानो देष में एक ही व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार रह गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता का तीन बार मुख्यमंत्री बनना प्रधानमंत्री पद की योग्यता का पैमाना हो सकता है तो वे स्वयं छठी बार हिमाचल प्रदेष के मुख्यमंत्री बने हैं, परन्तु फिर भी उन्होंने कभी ऐसा दावा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देष के षीर्श पद पर ऐसे व्यक्ति को बैठाया जाना चाहिए जो देष की एकता, अखण्डता और धर्म निरपेक्षता को बनाये रखने के प्रति कटिबद्ध हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार कहे जाने वाले मोदी साम्प्रदायीक हैं, जिससे राश्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को गम्भीर खतरा है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषियों की राज्य की सभी चारों संसदीय सीटों मण्डी, हमीरपुर, कांगड़ा व षिमला में मजबूत स्थिति है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदेष के समग्र विकास के लिए केन्द्र में यूपीए की स्थाई सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को अपना वोट दें। इस अवसर पर आनी के विधायक खूब राम, जिला कुल्लू कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह तथा रामपुर के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव नंद लाल, षिमला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष केहर सिंह नेगी, एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष उपेन्द्र कांत मिश्रा ने भी लोगों को सम्बोधित किया और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें