हताशा के दौर से गुजर रहा देश : सुषमा स्वराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

हताशा के दौर से गुजर रहा देश : सुषमा स्वराज


sushma swaraj in madhubani
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने यहां सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्ष के संप्रग के 'कुशासन' के के कारण आज देश हताशा और निराशा के दौर से गुजर रहा है। चुनाव प्रचार के क्रम में पहली बार बिहार पहुंचीं सुषमा ने मधुबनी के बेनीपट्टी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए गए नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनकी ही पार्टी अब देश को इस स्थिति से बाहर निकाल सकती है। उन्होंने कहा, "हमें गर्व है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए ऐसे व्यक्ति को चुना है जिसमें नेतृत्व क्षमता जबरदस्त है।" 

मनमोहन सिंह सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस 10 वर्ष में महंगाई बढ़ गई और भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया। उन्होंने कहा कि आज जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां की स्थिति अलग है, वहां सुशासन का राज्य स्थापित है। सुषमा स्वयं मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से पार्टी की प्रत्याशी हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही सत्ता से बाहर हो गई थी। भ्रष्टाचार के कारण ही कर्नाटक में पार्टी को बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाना पड़ा था और थोड़े-थोड़े दिन के अंतराल पर कई मुख्यमंत्री बदले गए।

मौजूदा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा ने मधुबनी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी हुकुमदेव नारायण यादव के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उनके प्रत्याशी संकटमोचक हैं। उन्होंने यादव को अनुभवी सांसद बताते हुए कहा कि ये अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याएं संसद में बराबर उठाते रहे हैं।

स्थानीय लोगों की हालांकि शिकायत है कि हुकुमदेव जीतने के बाद उनकी सुध लेने कभी नहीं आते। क्षेत्रवासियों को उनका किया कोई काम याद नहीं आ है। हालांकि क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि वे हुकुमदेव के नाम पर नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देने का मन बना रहे हैं।  मधुबनी पेंटिंग के लिए दुनिया में मशहूर मिथिलांचल के इस महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र में 30 अप्रैल को मतदान होना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: