प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को योजना आयोग की एक बैठक करेंगे और आर्थिक स्थिति का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है। संभव है कि मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यह आयोग की आखिरी बैठक हो। आयोग का कार्यकाल सरकार के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होता है। नई संसद के लिए आम चुनाव हो रहा है और मनमोहन सिंह ने नई सरकार में प्रधानमंत्री बनने की दौर से खुद को बाहर रखा है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आयोग के सभी सदस्यों के उपस्थित होने की उम्मीद है। सिंह पिछले 10 साल से आयोग की अध्यक्षता कर रहे हैं और बुधवार की बैठक उनके लिए एक विदाई समारोह जैसी हो सकती है। आयोग के सदस्यों में शामिल हैं बी.के. चतुर्वेदी, सौमित्र चौधरी, सईदा हमीद, नरेंद्र जाधव, अभिजीत सेन, मिहिर शाह, के. कस्तूरीरंजन और अरुण माइरा। मोंटेक सिंह अहलूवालिया आयोग के उपाध्यक्ष हैं। कार्यक्रम के मुताबिक बैठक में योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें