भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनके दिल में कारगिल के नायक विक्रम बत्रा और उनके परिवार के प्रति बेहद सम्मान है। उन्होंने कहा कि शहीद को अपमानित करने की जगह वे राजनीति छोड़ना पसंद करेंगे। मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में आयोजित सभाओं में बत्रा की उक्ति 'यह दिल मांगे मोर' का बार-बार इस्तेमाल किया जिस पर बत्रा परिवार ने आपत्ति उठाई है।
भाजपा ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा है कि शहीद की उक्ति उनके परिवार की जागीर नहीं है और इसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। मोदी ने अपनी सफाई में कहा है, "मैंने विक्रम बत्रा के बारे में अत्यंत आदर के साथ बात की, लेकिन मुझे बाद में जानकारी मिली कि मेरे राजनीतिक विरोधियों ने इसे मुद्दा बना दिया है। मैं इससे बेहद आहत हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें