लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को हो रहे मतदान के दौरान नरेंद्र मोदी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने तो मोदी का नामांकन खारिज किए जाने तक की मांग कर डाली है. आज सुबह अहमदाबाद में वोट डालने के बाद मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस की और इस दौरान वो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को हाथ में लिए हुए थे.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, 'मोदी समझते हैं कि देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. हमने मांग की है कि मोदी का दोनों लोकसभा सीटों (वाराणसी और वडोदरा) से नामांकन खारिज किया जाना चाहिए जहां से वो चुनाव लड़ रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें