हिमाचल : रामदेव को योग शिविर लगाने की इजाजत नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अप्रैल 2014

हिमाचल : रामदेव को योग शिविर लगाने की इजाजत नहीं


ramdev baba
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव के स्वाभिमान ट्रस्ट को कांगड़ा और चंबा में योग शिविर लगाने की इजाजत नहीं दी। न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश डी. सी. चौधरी की खंडपीठ ने स्वामिमान ट्रस्ट की याचिका को ठुकराते हुए कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय और गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश याचिकाकर्ता के पक्ष में नहीं जा सकते क्योंकि ये आदेश रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले दिए गए थे।

याचिकाकर्ता ट्रस्ट ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शिविर लगाने के उसके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। अदालत ने हालांकि कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश को स्थगित किए जाने के लिए प्रथम दृष्ट्या कोई मामला नहीं बनता।

स्वाभिमान ट्रस्ट ने अदालत से कहा कि चूंकि रामदेव राजनीति से संबंधित नहीं है, इसलिए आदर्श आचार संहिता की उन पर कोई कानूनी बाध्यता नहीं है। न्यायालय ने हालांकि कहा कि योग शिविर के नाम पर राजनीति करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

कोई टिप्पणी नहीं: