कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके परिवार को विकास का लाभ मिला है। राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री के परिवार के अलावा शेष राज्य में कहीं विकास नहीं हुआ। राहुल ने यहां चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, "हम सबको साथ लेकर चलते हैं तथा सभी को विकास का भागीदार बनाते हैं। सिर्फ दो-तीन परिवारों को ही विकास हो और शेष सभी गरीब बने रहें, ऐसा नहीं होना चाहिए। पंजाब में सिर्फ एक परिवार का विकास हुआ है।"
राहुल यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। मनप्रीत पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं। भटिंडा से मनप्रीत अपनी पार्टी 'पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब' (पीपीपी) और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी हैं, तथा मुख्यमंत्री की बहू और मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ लड़ रहे हैं।
राहुल ने आगे कहा, "यह लड़ाई कांग्रेस और अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी के गठजोड़ की विचाधारा के बीच है। हमारी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है, जबकि वे सिर्फ कुछ लोगों के बारे में सोचते हैं।" राहुल ने पंजाब में फैले मादक पदार्थो के चक्रव्यूह पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां नशीले पदार्थो ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है, खासकर पंजाब के युवकों की, लेकिन बादल सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें