पंजाब में सिर्फ एक परिवार का हुआ विकास : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अप्रैल 2014

पंजाब में सिर्फ एक परिवार का हुआ विकास : राहुल गांधी


rahul gandhi in bathinda
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके परिवार को विकास का लाभ मिला है। राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री के परिवार के अलावा शेष राज्य में कहीं विकास नहीं हुआ। राहुल ने यहां चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, "हम सबको साथ लेकर चलते हैं तथा सभी को विकास का भागीदार बनाते हैं। सिर्फ दो-तीन परिवारों को ही विकास हो और शेष सभी गरीब बने रहें, ऐसा नहीं होना चाहिए। पंजाब में सिर्फ एक परिवार का विकास हुआ है।"

राहुल यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। मनप्रीत पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं। भटिंडा से मनप्रीत अपनी पार्टी 'पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब' (पीपीपी) और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी हैं, तथा मुख्यमंत्री की बहू और मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ लड़ रहे हैं।

राहुल ने आगे कहा, "यह लड़ाई कांग्रेस और अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी के गठजोड़ की विचाधारा के बीच है। हमारी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है, जबकि वे सिर्फ कुछ लोगों के बारे में सोचते हैं।" राहुल ने पंजाब में फैले मादक पदार्थो के चक्रव्यूह पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां नशीले पदार्थो ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है, खासकर पंजाब के युवकों की, लेकिन बादल सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

कोई टिप्पणी नहीं: