आपदा पीडितों को राहत राशि का तत्काल करें वितरण-मुख्य सचिव
- गेंहू उपार्जन तथा पेयजल व्यवस्था की करें कडी निगरानी-मुख्य सचिव
पन्ना 28 अप्रैल 14/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में टेली कान्फ्रेसिंग से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एन्टोनी डिसा ने परख कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिक वर्षा तथा ओला प्रभावित फसलों की राहत राशि जारी कर दी गई है। कलेक्टर 30 अप्रैल तक आपदा पीडितों को राहत राशि का वितरण कराएं। फसल हानि के लिए राहत राशि के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में आज ही प्रस्तुत कर दें। जो राशि आवंटित कर दी गई है उसका किसानों के बैंक खाते के माध्यम से वितरण कराएं। मुख्य सचिव ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन 25 मई तक किया जाएगा। खरीदे गए गेंहू के समय पर उठाव तथा भण्डारण की व्यवस्था करें। किसानों को अधिकतम 5 दिनों में उपार्जित गेंहू का भुगतान कराएं। कलेक्टर अपने जिले में उपार्जित गेंहू की अनुमानित मात्रा के अनुसार भण्डारण की उचित व्यवस्था कर लें। उन्होंने पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि हर बसाहट में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था कराएं। बिगडे हैण्डपम्पों के सुधार तथा बन्द नलजल योजनाओं को चालू कराने के प्रयास करें। बिजली के बिल जमा न होने पर भी नलजल योजनाओं के कनेक्शन बिजली विभाग नही काटेगा। यदि कनेक्शन काट दिए गए हैं तो उसे तत्काल जोड दें। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सेवाएं ने कहा कि मलेरिया, हैजा तथा अन्य रोगों पर नियंत्रण रखने के लिए हर जिले में उचित व्यवस्था रखें। ग्राम आरोग्य केन्द्रों की व्यवस्था बेहतर बनाएं। इनमें पर्याप्त मात्रा में दवाएं भण्डारित कराएं। ग्राम आरोग्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। स्वास्थ्य विभाग से जुडी सभी जानकारियां बेवसाईट पर उपलब्ध हैं। आॅनलाईन दर्ज जानकारी के आधार पर कलेक्टर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करें। प्रत्येक जिले में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए दल गठित करते हुए कन्ट्रोल रूम स्थापित करें। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य ने कहा कि वर्ष 2012-13 में उपार्जित धान से चावल बनाने की अनुमति 30 जून तक के लिए प्राप्त हो गई है। इस समय सीमा में धान की मीलिंग करा लें। वर्ष 2013-14 में उपार्जित धान की भी मीलिंग तत्काल प्रारंभ करा दें। बैठक में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए भूमि सुरक्षित करने, मजदूरों के कल्याण तथा न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले के 989 गांव की फसलें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई है। इसके लिए कुल 102 करोड रूपये की राहत राशि का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से प्राप्त 9 करोड रूपये की राशि का किसानों के बैंक खातों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
खेल प्रशिक्षण संबंधी बैठक आज
पन्ना 28 अप्रैल 14/खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा एक से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पायका योजना के तहत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित इन शिविरों की तैयारी बैठक 29 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जिला खेल अधिकारी एम.एम. शर्मा ने संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 1.86 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद
पन्ना 28 अप्रैल 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 3014 किसानों से 186968 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 17 करोड 11 हजार 474 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाति जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 2988.50 क्विं., बृजपुर में 7838 क्विं., लक्ष्मीपुर में 12059 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 15878 क्विं., राजापुर में 8613 क्विं., बिरवाही में 11783 क्विं, रैगढ में 6466 क्विं, अमानगंज में 11008 क्विंटल, गुनौर में 4118 क्विंटल तथा सलेहा में 1750.50 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 1461 क्विं, करही में 2219.50 क्विंटल, सिमरिया में 4524 क्विंटल, रैयासांटा में 429 क्विंटल, शाहनगर में 405 क्विंटल, बोरी में 3717 क्विंटल, रैपुरा में 3855 क्विंटल, बघवारकला में 911 क्विंटल, अजयगढ में 58.50 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 18771 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 20802 क्विंटल, अजयगढ में 519 क्विंटल, बराछ में 2818 क्विंटल, ककरहटी 8007 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 5425.50 क्विंटल, द्वारी में 2828.50 क्विं, कृष्णगढ में 1796 क्विं, मोहन्द्रा में 1358 क्विंटल, पगरा में 4143.50 क्विंटल, फतेहपुर में 380 क्विंटल, झरकुआ में 5805 क्विंटल, बनहरी में 853 क्विंटल, पिष्टा में 67 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 8874 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। बिसानी में 212 क्विंटल, सुनवानीकला में 3882 क्विं, मुडवारी में 846 क्विंटल, विपणन समिति पवई में 752 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। अब तक एक लाख 45 हजार 252 क्विंटल गेंहू का परिवहन करके भण्डारण कर दिया गया है।
रेत का अवैध परिवहन करते डम्फर जप्त
पन्ना 28 अप्रैल 14/रेत के अवैध परिवहन पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देश के अनुसार लगतार कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए गठित पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों के दल द्वारा 27 अप्रैल को ग्राम पटी बजरिया में रेत का अवैध परिवहन करते हुए डम्फर क्रमांक एम.पी.-35-एच.ए.-0291 को जप्त किया। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि वाहन चालक भरत कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि रेत अजयगढ तहसील के रामनगर ग्राम से भरकर लाई जा रही थी। ग्राम रामनगर में रेत की कोई खदान स्वीकृत नही है। वाहन चालक के पास रेत परिवहन की अनुमति नही थी। पुलिस को दिए गए बयान में वाहन चालक ने बताया कि डम्फर के मालिक श्री पृथ्वी सिंह पिता वीरसिंह निवासी धौराखुर्द तहसील पवई है। डम्फर का संचालन भूरे राजा निवासी इन्द्रपुरी कालोनी द्वारा कराया जा रहा है। डम्फर में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 13.77 घन मीटर रेत वाहन सहित जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखी गई है। इनके विरूद्ध मध्य प्रदेश खनिज अवैध परिवहन तथा भण्डारण निवारण नियम 2006 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
किसान को राहत राशि वितरित
पन्ना 28 अप्रैल 14/ग्राम मडैयन निवासी किसान रतन सिंह यादव की अपने खेत में सिंचाई कार्य करते हुए मौत हो गई। मृतक के निकटतम परिजनों को कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 52 हजार रूपये की राहत राशि कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा मंजूर की गई। उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि राहत राशि का चेक मृतक के निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती माया देवी यादव को गत दिवस प्रदान कर दिया गया है।
प्रत्येक व्यक्ति को है न्याय पाने का अधिकार - श्री सिंह
पन्ना 28 अप्रैल 14/जिला विधिक प्राधिकरण पन्ना द्वारा गत दिवस अजयगढ तहसील के ग्राम लौलास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर मंे आमजनता को महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यवहार न्यायाधीश अजयगढ श्री तेज प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय पाने का अधिकार है। इस अधिकार को न्यायालय सुनिश्चित करता है यदि किसी व्यक्ति अपने प्रकरण की पैरवी करने के लिए आवश्यकता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उसे निःशुल्क वकील तथा कानूनी सलाह उपलब्ध कराता है। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने घरेलु हिंसा से महिलाओं के संरक्षण के अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या नियंत्रण अधिनियम तथा मध्यस्थ योजना के संबंध में जानकारी दी। शिविर में अधिवक्ता संजय शर्मा द्वारा मनरेगा योजना की जानकारी दी गई। शिविर में बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
लापरवाह 7 प्राचार्यो को नोटिस
पन्ना 28 अप्रैल 14/शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में पदस्थ सहायक अध्यापक, अध्यापक तथा वरिष्ठ अध्यापकों के पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के संबंध में संकुल प्राचार्यो से जानकारी मंगाई गई है। जिले के 7 संकुल प्राचार्यो ने निर्धारित समय सीमा में वांछित जानकारी तथा गोपनीय व्यवहार प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किए हैं। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने लापरवाह 7 संकुल प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. कन्या अजयगढ, शासकीय मनहर कन्या उ.मा.वि. पन्ना, कन्या उ.मा.वि. देवेन्द्रनगर, कन्या उ.मा.वि. पवई, उ.मा.वि. कृष्णगढ, उ.मा.वि. सुनवानीकला तथा शासकीय हाई स्कूल रक्सेहा के संकुल प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मनरेगा के सभी कार्यो की डीपीआर तत्काल फ्रीज करें-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 28 अप्रैल 14/मनरेगा के संबंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कडे निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मनरेगा से वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले में 2902 निर्माण कार्य स्वीकृत तथा 2164 निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इन सभी कार्यो के डीपीआर 30 अप्रैल तक हरहाल में फ्रीज कराना सुनिश्चित करें। मनरेगा की आॅनलाईन रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में 23 अप्रैल तक जनपद पंचायत पन्ना द्वारा 574 परिवारों को तथा अजयगढ जनपद द्वारा 21 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। शेष जनपद पंचायतों ने किसी भी मजदूर को वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोजगार अवसर प्रदान नही किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त संख्या में निर्माण कार्य पूर्व से ही स्वीकृत हैं। हर ग्राम पंचायत में निर्धारित दिवसों में उपयंत्री भ्रमण करके रोजगार दिवस मनाएं। निर्माण कार्यो का नियमित मूल्यांकन एवं मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें। मस्टर रोल जारी करने में गुनौर, पन्ना एवं शाहनगर जनपद पंचायतों का औसत 8 है। जबकि अजयगढ का 4.38 तथा पवई का 2.8 है। इस स्थिति को तत्काल दूर करें। जिले के मजदूरों को हर हाल में रोजगार अवसर तथा मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धारित लेवर बजट के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें