बचपना करने से बचें नरेंद्र मोदी : प्रियंका गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

बचपना करने से बचें नरेंद्र मोदी : प्रियंका गाँधी


priyanka gandhi amethi
कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी को उस पद की गरिमा का ख्याल करके बचपना करने से बचना चाहिए। अमेठी में भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करने पहुंची प्रियंका ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज मोदी सहित भाजपा के सक्षम नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं। कभी उन्हें शहजादा कहते हैं तो कभी हास्य कलाकार।'

प्रियंका ने आगे कहा, 'मेरे मन में ये बात आती है कि आप (मोदी) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो। क्यूं आप इस तरह के बचपने में पड़ रहे हो। कम से कम उस पद की गरिमा को तो समझिए।' भाजपा पर कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा, 'आप लोगों को ये बताइए कि महिलाओं को सशक्त कैसे करेंगे। युवाओं को रोजगार कैसे दिलाएंगे। देश में विकास कैसे लाएंगे।'

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं वो कह रहे हैं कि राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद अमेठी में विकास नहीं हुआ। यहां बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है।

प्रियंका ने कहा, 'ये बाहर से आने वाले लोग अगर अमेठी के सांसद बन भी गए तो ये क्या कर लेंगे। एक तो ऐसे हैं (विश्वास) जिनकी न प्रदेश में सरकार है न ही केंद्र में हो पाएगी। वे क्या विकास ला पाएंगे यहां।'  प्रियंका ने लोगों ने कहा कि सांसद निधि से उन्हें (विश्वास, ईरानी) साल में पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। पांच करोड़ रुपये में वे सिर्फ पांच किलोमीटर सड़क ही बना पाएंगे। आलोचना करना बहुत आसान होता है, मगर करके दिखाना बहुत मुश्किल होता है।'

प्रियंका ने कहा, 'मेरे भाई राहुल की विकास दृष्टि बिल्कुल मेरे पिता राजीव गांधी जैसी है। राजीव जी अमेठी के सांसद हुआ करते थे। उन्होंने अमेठी का विकास किया। वह दूरगामी विकास के बारे में सोचते थे। भाई राहुल की सोच भी एकदम उन्हीं की तरह है।'

कोई टिप्पणी नहीं: