योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाने के क्रम में योगगुरु द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान से आहत दलित समाज के लोगों ने जयपुर, पटना और गोरखपुर में मामला दर्ज कराया है। निर्वाचन आयोग ने बाबा के जनसभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने पटना की एक अदालत में सोमवार को अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत परिवाद पत्र (शिकायती मुकदमा) दायर किया।
दलित महिलाओं के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम जोड़कर की गई टिप्पणी को लेकर पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमाकांत यादव की अदालत में अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद पत्र दायर किया गया है। रजक ने पत्रकारों को बताया कि परिवाद पत्र में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र निर्माण सभा के कर्यक्रम में बाबा रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी दलित महिलाओं की लज्जा को भंग करने वाला और दलित महिलाओं का अपमान है। उधर, जयपुर में भी स्वामी रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा, "कुछ लोगों ने यहां समाचार पत्र की कतरन दिखाते हुए रामदेव के खिलाफ रविवार को ज्योति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि रामदेव के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।" उन्होंने कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है।" इससे पहले दलित समुदाय ने शहर में योगगुरु के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कुछ नाराज प्रदर्शनकारियों ने रामदेव के पोस्टर पर कालिख पोत दी और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैंट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। योगगुरु के खिलाफ पहले ही लखनऊ के महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है। वहीं रविवार को कांग्रेसी विधायक और अंबेडकर महासभा के लोगों ने लखनऊ पुलिस को बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। गोरखपुर के एसपी सिटी परेश पांडेय ने बताया कि रविवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी पारस नाथ कई दलित संगठनों के साथ गोरखपुर की कैंट कोतवाली पहुंचे। उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव के आपत्तिजनक बयान की लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने बाबा रामदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 3 (1) और 10 एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।
वहीं बाबा रामदेव के खिलाफ चंद रोज पहले ही राजधानी के महानगर कोतवाली में भी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर 171 (जी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को कांग्रेसी विधायक जय प्रकाश सिंह ने महानगर और अंबेडकर महासभा के लोगों ने हजरतगंज कोतवाली में बाबा रामदेव के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। रामदेव ने हालांकि विवाद बढ़ता देख शनिवार को अपने इस बयान के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।
बाबा रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी दलितों के घर सिर्फ हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं। यदि वह किसी दलित युवती से विवाह कर लिए होते तो उनका भाग्य खुल जाता और वह अब तक प्रधानमंत्री बन गए होते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें