लाल किला गोलीबारी कांड के दोषी की मृत्युदंड पर रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अप्रैल 2014

लाल किला गोलीबारी कांड के दोषी की मृत्युदंड पर रोक


Mohd. Arif.सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को दिसंबर 2000 लाल किला गोलीबारी कांड के दोषी मोहम्मद आरिफ के मृत्युदंड पर रोक लगा दिया। मृत्युदंड पर रोक आरिफ के कारावास में करीब 14 साल का समय बिता लेने की वजह से लगाया गया है। वकील त्रिपुरारी रे ने कहा कि आरिफ ने कारावास में 13 साल चार महीने का वक्त बिताया है और इसके बावजूद उसे मृत्युदंड देना संविधान का उल्लंघन होगा।

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की पीठ ने मामला संविधान पीठ को हस्तांतरित कर दिया है। न्यायालय ने मामले पर जल्द सुनवाई के निर्देश दिए हैं। रे ने अदालत से यह भी कहा कि आरिफ ने दया याचिका दाखिल नहीं की है।

आरिफ को 25 दिसंबर 2000 को गिरफ्तार किया गया था। उसे निचली अदालत ने 24 अक्टूबर 2005 को दोषी करार दिया था और 31 अक्टूबर 2005 को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 सितंबर 2007 को उसकी मृत्युदंड पर मुहर लगाया था। सर्वोच्च न्यायालय ने 10 अगस्त, 2011 को उसकी याचिका और 28 अगस्त 2011 को पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: