बिहार में चौथे चरण में बुधवार को सात संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। मतदान के दिन सुरक्षा और विधि व्यवस्था में केंद्रीय सैन्य बल समेत लगभग 59,000 हजार जवान तैनात रहेंगे। बिहार के मुख्य सचिव ए़ क़े सिन्हा ने सोमवार को बताया कि बुधवार को राज्य के सात जिलों में फैले सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की सुरक्षा तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सैन्य बल, जिला पुलिस बल तथा होम गार्ड के लगभग 59 हजार जवान तैनात किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बिहार सैन्य बल (बीएमपी) की 74 कंपनियों तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 145 कंपनियों के अलावे जिला पुलिस बल के 27,174 तथा होमगार्ड के 8,966 जवानों को तैनात किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मतदान के दौरान दियारा क्षेत्रों में लगभग 34 नावों से पुलिस गश्त करते रहेंगे। इनकी मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध रहेंगे।
सिन्हा ने पूर्व में सम्पन्न तीन चरणों के मतदान में भी विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों की व्यापकता का हवाला देते हुए बताया कि इससे न केवल स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान का परिदृश्य बना है, बल्कि मतदान प्रतिशत में भी इजाफा आया है।
बुधवार को बिहार के सात संसदीय क्षेत्र मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, और खगड़िया में मतदान होना है। इस चरण में एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसके लिए 7,411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चौथे चरण में 94 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें