सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अप्रैल)

मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा 

sidhi map
सीधी 28 अप्रैल 2014     प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टरों से चर्चा कर योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा की। परख कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य सचिव प्रत्येक माह वरिष्ठ मैदानी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समीक्षा करते हैं। वीडियो कांफेंस परख का आयोजन कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी.कक्ष में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.चैरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला, एस.डी.एम.श्री शैलेन्द्र सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव द्वारा ओलावृष्टि एवं अत्याधिक वर्षा से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु राहत राशि वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि फसल नुकसानी का सर्वे अनुसार राहत राशि की मांग की जाए जिससे राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि हितग्राही किसानों को राहत राशि का वितरण सीधे बैंक खातों में किया जाना सुनिश्चित करें। गेंहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश में अभी तक 45 लाख टन गेंहूं 6 लाख किसानों से खरीदा जा चुका है। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी की भी समीक्षा की।पेयजल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल हेतु माकूल व्यवस्था प्रत्येक जिले में की जाए। नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जहाॅ पर पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो वहाॅ पर पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्ययोजना अनुसार पेयजल के कार्य तेजी से कराए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली के अभाव में कोई भी नलजल योजना बन्द नहीं होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव श्री डिसा ने कहा कि निष्प्रभावी न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण 31 मई 2014 से पहले बैठक आयोजित कर किया जाना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि बंधुआ मजदूरों से संबंधित बैठक का आयोजन 3 मई को भोपाल में किया गया है। इस बैठक में श्रम अधिकारी एवं संबंधित नोडल अधिकारी भाग लेंगे। जिलों में उद्योगों को भूमि आवंटन के संबंध में निर्देशित किया कि जिलों में लंबित ऐसे प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जाकर भूमि आवंटन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। आरोग्य केन्द्रों पर दवाओं का पर्याप्त भण्डारण कराया गया है। साथ ही डंेगू तथा मलेरिया की पहचान करने के लिए किट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला एवं तहसील स्तर पर गठित काम्बेट टीम मौसमी बीमारियों पर सतत निगरानी बरतें। किसी भी क्षेत्र से बीमारी संबंधी सूचना प्राप्त होने पर बीमारी से बचाव संबंधी तुरन्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। मौसमी बीमारियों के संबंध में नियंत्रण हेतु सप्ताह में एक बार समीक्षा अवश्य की जाए।   

आरोपी पर इनाम घोषित

सीधी 28 अप्रैल 2014   पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत फरार अपराधी राम सजीवन साहू पिता चैइता साहू उम्र 40 वर्ष निवासी चकड़ौर अहिरानटोला थाना रामपुर नैकिन पर 2500 रूपए का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति इस व्यक्तियों की गिरफ्तारी में मदद करेगा तथा उसके संबंध में सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके, उन्हें पुरस्कार की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। इनाम वितरण करने का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सीधी का मान्य होगा।         

कोई टिप्पणी नहीं: