टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अप्रैल)

स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति रहे, खराब हेंडपंप तुरंत ठीक करायें
  • टी.एल. की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 28 अप्रैल 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम सभी गांवों एवं मजरों-टोलों में स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि खराब हेंडपंप तुरंत ठीक करायें। आपने कहा इस हेतु प्रतिदिन समीक्षा की जाये। उन्हांेने कहा जिला स्तर पर इस हेतु कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 07683-242242 है। उन्होंने बताया कि कहीं भी हेंडपंप खराब हो तो तत्काल कंट्रोल में इसकी सूचना दी जा सकती है।

जनपदों में समिति गठित करें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि पेयजल की समस्या न होने पाये तथा समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके इसलिये जनपद पंचायत स्तर पर भी समिति गठित करें। उन्होंने कहा यह समिति जनपद में खराब हेंडपंपों की सूचना प्राप्त करने तथा उसका निराकरण करने रजिस्टर संधारित करे तथा तदनुसार कार्ययोजना बनायें। आपने कहा कहीं भी पेयजल की समस्या न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

लंबित टी.एल. पत्रों का निराकरण शीघ्र करायें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि सभी विभाग विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों एवं लंबित समय-सीमा के पत्रों का शीघ्र निराकरण करायें। उन्हांेने कहा जिला प्रमुख इसकी प्रतिदिन समीक्षा करंे तथा समय-सीमा में इनका निराकरण न हो तो दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एसएन ब्रह्मेर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज 

टीकमगढ़, 28 अप्रैल 2014। तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. गुप्ता ने बताया है कि जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के आदेशानुसार 29 अप्रैल 2014 को शाम 5.30 बजे ग्राम कांटी में तथा 30 अप्रैल 2014 को शाम 5.30 बजे ग्राम डमरऊ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें जिला जज की आज्ञा से अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहेंगे। संबंधित ग्राम के सरपंचों को सूचित किया गया है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक व्यक्ति भाग लें, इस हेतु वे अपने ग्राम में एक दिन पूर्व मुनादी कराने के साथ साथ शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

भारतीय थल सेना में सैनिकों की रैली भर्ती आज से 

टीकमगढ़, 28 अप्रैल 2014। टीकमगढ़ जिले के लिये भारतीय थल सेना में सैनिकों की रैली भर्ती दिनांक 29 और 30 अप्रैल 2014 को सागर में सुबह 4 बजे से आयोजित की जायेंगी। यह रैली भर्ती योग्य उम्मीदवारो के लिये है। यह रैली सभी टेªडो के लिये आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारो की सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दलाल या अन्य प्रलोभन से भ्रमित ना हो क्योकि सेना में भर्ती केवल गुणवत्ता के आधार पर ही होती है। यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थी को भर्ती करवाने का वादा करता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को दें। अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ टेलीफोन नं. 07683-240709 से संपर्क कर सकते है।

भूमिहीन भूतपूर्व सैनिकों को कृषि योग्य भूमि का आवंटन 

टीकमगढ़, 28 अप्रैल 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री जे.पी शर्मा से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जो भूतपूर्व सैनिक भूमि हीन है वह अपने तहसील के तहसीलदार के माध्यम से 29 अप्रैल 2014 तक भूमि हीन होने का प्रमाण पत्र ले कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ को उपलब्ध कराये ताकि उनके लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जा सके।

भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास हेतु कृषि उत्पादन के संबंध में सूचना 

टीकमगढ़, 28 अप्रैल 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री जे.पी शर्मा से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जिन भूतपूर्व सैनिको के पास कृषि योग्य भूमी है वह 29 अप्रैल 2014 तक भूमि होने का प्रमाण पत्र ले कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ को उपलब्ध कराये ताकि भूतपूर्व सैनिकों को योजना बनाकर लाभान्वित कराया जा सके।

आज का तापमान
टीकमगढ़, 28 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: