बिहार के मधेपुरा में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अप्रैल 2014

बिहार के मधेपुरा में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान

बिहार के मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में 26 और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसके अलावा मधुबनी 24, झंझारपुर 24, दरभंगा 21, समस्तीपुर 23 और बेगूसराय में करीब 30 प्रतिशत मतदान की खबरें हैं। खगड़िया में पांच बूथों (5,6,18,107,199) पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है। विभिन्न गांवों के इन बूथों के मतदाताओं का आरोप है कि उनके क्षेत्र में सड़क और बिजली के लिए आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सात सीटों के तहत मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। सुबह 9 बजे तक मधुबनी 12, झंझारपुर 12, दरभंगा 11, समस्तीपुर 8 और बेगूसराय में करीब 16 प्रतिशत मतदान की खबरें हैं। मधेपुरा और खगड़िया संसदीय सीटों के लिए सभी बूथों पर बुधवार को सुबह 7.00 बजे शुरू हो गया। दोनों सीटों की सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें दिख रहीं और वे वोट डालने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पूर्वाह्न 9.00 बजे तक मधेपुरा में जहां 8 प्रतिशत वहीं खगड़िया में 10 प्रतिशत तक वोट डाले जाने की जानकारी मिली है। कहीं से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं है।

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सात सीटों के तहत मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। राज्य की एक विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव भी साथ कराए जा रहे हैं। बिहार में चौथे चरण में मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगडिया लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। करीब 1.12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 10,521 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन सात सीटों में मधुबनी और दरभंगा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है जबकि शेष पर जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशी पिछले चुनाव में विजयी हुए थे।

इन क्षेत्रों से पांच महिला सहित कुल 94 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें जद (यू) के शरद यादव, गुलाम गौस, महेश्वर हजारी, संजय झा, भाजपा के कीर्ति आजाद, हुकूमदेव नारायण यादव, भोला सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अब्दुलबारी सिद्दिकी, पप्पू यादव, मोहम्मद फातमी, मंगनी लाल मंडल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महबूब अली कैसर, रामचंद्र पासवान कांग्रेस के डॉं अशोक कुमार तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राजेन्द्र प्रसाद सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं। इस चरण में बिहार के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव भी कराया जा रहा है। इस सीट पर कुल नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यह सीट तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानल्लाह के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी।

इस चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बलों के 59,000 हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसमें बिहार सैन्य बल (बी एम पी  की 74 कम्पनियां तथा केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 145 कम्पनियां के अलावा जिला पुलिस बल के 27,174 तथा होमगार्ड के 8,966 जवान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मतदान के दौरान दियारा क्षेत्रों में लगभग 34 नावों से पुलिस गश्त कर रहे हैं। इनकी मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में बिहार की छह लोकसभा सीटों जबकि दूसरे और तीसरे चरण में सात-सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: