आपदा पर मोदी ने कांग्रेस सरकार को घेरा,
- आसमानी आपदा के साथ सुल्तानी आपदा का भी सामना करना पड़ा प्रदेश को
देहरादून, 29 अप्रैल, । भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज यहां केन्द्र और राज्य की कांग्रेस सरकार को प्राकृतिक आपदा पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आसमानी आपदा की मार तो झेलनी ही पड़ी साथ ही सरकारो की लापरवाही के चलते सुल्तानी आफत का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार को जनहित के हर मोर्चे पर फेल करार देते हुए लोगों से भाजपा को पांचों सीटों पर जिताने का वादा लिया और कहा कि वे दिल्ली में सरकार बनाकर देश को विकास की राह पर ले जाएंगे। उन्होने देश के हिमालयी राज्यों के लिए अलग से नीति बनायें जाने की भी बात कही। वहीं उन्होने भारत की एकता में अनेकता की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश विविधताओं वाला देश है इसलिए यहां की योजनायें यहां के परिवेश को ध्यान में रख कर बनानी होगी। उन्होने पर्वतीय क्षेत्रों में जड़ी बूटी उद्योंग लगाने की बात कही उन्होने इस पर रामयण का वह उदाहरण भी दिया जब हनुमान जी यहां से संजीवनी बूटी लेकर लंका गये। देहरादून के हरबर्टपुर कस्बे में ठीक तीन बजे पहुंचे नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए लगभग पच्चीस हजार की भीड़ उमड़ी थी। भीड़ को देखकर मोदी भी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत भारत माता के जयकारे के साथ की। उन्होंने आपदा पर सरकार को घेरने के बाद इस पहाड़ी राज्य की दुखती रग यानी समस्याओं पर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कभी भी राज्यों की जरूरतो के हिसाब से योजना नहीं बनाती। उसकी इसी लापरवाही का परिणाम उत्तराखंड को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैदानी राज्यों के लिए बनाई गई योजनाएं कभी भी पहाड़ी राज्यों को रास नहीं आ सकती जबकि पहाड़ी राज्यों के लिए बनी योजनाएं मैदानी राज्यों में असफल होती है। भाजपा नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर हर राज्य की जरूरत के हिसाब से योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाए है लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते उनका सही प्रकार से दोहन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां चारधाम के साथ साथ साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो पूरे देश का युवा उत्तराखंड आने को लालायित होगा। उन्होंने कहाकि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वोत्तर राज्यों समेत हिमालयी राज्यों के लिए भी अलग नीति और योजनाए बनेगी। मोदी ने कहा कि मैं उत्तराखंड आपदा के दौरान भी यहां आया लोगों की पीड़ा में शामिल हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं की लोगांे की सेवा करते हुए देखा। उन्होंने कहा कि गुजरात भी 2001 में प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ लेकिन पूरे देश के राज्यों की मदद से फिर से खड़ा हुआ। उन्होंने ऐसा कह कर उत्तराखंड आपदा के दौरान यहां की सरकार द्वारा गुजरात सरकार की मदद लेने से इंकार करने की अपनी पीड़ा भी व्यक्त की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उनहोंने कहाकि राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता है उन्हें पता नहीं कि गरीबी क्या है इसीलिए वे साल में एक बार गरीबों के घर गरीबी देखने जाते है और साथ फोटो खिंचाकर अपना प्रचार करते हंै और गरीबो का मजाक उड़ाते है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार एक चाय बेचने वाले गरीब परिवार के बेटे से मिल रही चुनौती से गुस्से में है। उन्होंने कहा कि यदि मां बेटा को मोदी कही मिल जाए तो वे कच्चा चबा जाएगें। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव परिणामों के बाद गांधी परिवार इतिहास बन जाएगा। मोदी ने कांग्रेस की निन्दा करते हुए कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस की सच्चाई जान गई है आने वाले चुनाव परिणाम में देश के कई राज्य ऐसे होंगे जहां कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होने उपस्थित जनता का आव्हान किया कि अब जनता को केन्द्र में बनने वाली सरकार की मजबूती के लिए जमकर मतदान करना है और कहा कि भाजपा को तीन सौ से अधिक सीट मिलने पर ही केन्द्र में स्थिर व मजबूत सरकार बन सकती है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी,भाजपा नेता मुन्ना सिंह चैहान सहित क्षेत्रिय विधायक व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा आतंकवाद को बढ़ावा देती है - राहुल गांधी
गौचर/देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। गौचर के एतिहासिक मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्टीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से उनका पूराना संबंध है। उनके पिता स्व. राजीव गांधी ने तथा उन्होंने यहीं से शिक्षा ग्रहण की है। इसलिए इस राज्य की परिस्थितियों से वे भली भांति परिचित है। उन्होनंे कहा कि उत्तराखंड छोटा राज्य जरूर है लेकिन देश रक्षा में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। ठीक 11 बज कर 40 मिनट पर राहुल गांधी ने अपना चुनावी भाषण शुरू करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वह पार्टी है जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है। ये वो लोग है जो कंधार तक आतंकवादियों को छोड़ने जाते हैं। इनकी सरकार के समय पर ढाई हजार से अधिक लोग आंतकवाद का शिकार हुए है। कांग्रेस ने अपने दस वर्षाें से कार्यकाल में देश हित में तमाम कार्य किये है जो किसी से छिपे नहीं है। उन्हांेने पूरे विश्वास के साथ दम भरते हुए कहा कि 2014 में भी यूपीए तीन की सरकार बनने जा रही है। इसको कोई नहीं रोक सकता। जो लोग लहर की बात कर रहे है वे सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग इस बार पुनः कांग्रेस को मिलता है तो देश के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उनकी आर्थिकी भी मजबूत करने के लिए दृढ़ सकंल्पित है। आने वाले समय में आम जन को छत मुहैया करवाने के लिए सभी को मकान, गरीबों को पेंशन तथा महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का ध्यान रखते हुए ही कांग्रेस सरकार ने गैस सिलेंण्डर 9 के स्थान पर अब 12 कर दिए है। और आने वाले समय में भी महिलों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार के दो कार्यकालांे में गरीबी का स्तर कम हुआ है और लोगों की आर्थिकी सुधरी है। जो लोग कांग्रेस सरकार के कार्य काल को कमत्तर कर हांक रहे है जनता उसका मुंह तोड़ जबाब उन्हें देगी ऐसी उन्हें आशा है। उनका कहना था कि उत्तराखंड के विकास के लिए वे हर संभव प्रयासरत है और जिस तरह यहां की सरकार जनता की सेवा कर रही है उससे भी और अधिक बेहतर किए जाने का भी प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा को अपने समय से शुरू किया जाएगा इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को पूरा बहुमत मिल रहा है। और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आऐंगे जनता ऐसा मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को पेंशन और यहां के युवाओं को रोजगार की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल आर्य, उत्तराखंड प्रभारी संजय कपूर, जिलाध्यक्ष हरी सिंह रावत, गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी हरक सिंह रावत, विधायक कर्णप्रयाग डा. अनसूया प्रसाद मैखुरी, थराली डा. जीत राम. बद्रीनाथ राजेंद्र भंडारी, केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत, आदि ने भी अपने विचार रखे।
चारों धामों के कपाट खुलने पर नेता नहीं कर पायेंगे सहभागिता: राधा रतूड़ी
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने बताया कि चारधाम में कपाट खुलने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की राजनैतिक सहभागिता से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। सी.ई.ओ. श्रीमती रतूडी ने बताया कि प्रदेश में लोक सभा निर्वाचन के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता लागू। जो 16 मई, 2014 (मतगणना का दिनांक) तक प्रभावी रहेगी। अतः उपरोक्त परिस्थितियों में चारधाम में कपाट खुलने के अवसर पर (गंगोत्री तथा यमनोत्री 2 मई, केदारनाथ 4 मई और बदरीनाथ 5 मई) आवश्वक व्यवस्थाओं हेतु राज्य सरकार के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है, लेकिन उक्त कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के राजनैतिक सहभागिता से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रीगण अथवा अन्य राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग करना उचित नहीं होगा। यदि कोई राजनैतिक व्यक्ति आम श्रद्धालु की तरह दर्शन करने हेतु उक्त धामों में जाते हैं तो उन्हें सुरक्षा इत्यादि राज्य सरकार की ओर से दिया जाना सम्भव नहीं होगा। क्योंकि उत्तराखण्ड सरकार का उपलब्ध पुलिस बल निर्वाचन कार्याें हेतु तैनात किया जा चुका है। राज्य सरकार के अथवा राज्य सरकार द्वारा किराये पर लिये गये हैलिकाॅप्टर इत्यादि में भी किसी भी राजनैतिक व्यक्ति द्वारा चारों धाम पर जाना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जायेगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ट पुलिस अधिकारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
मालकिन के सगे देवर ने की थी गीता की हत्या
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। जबरदस्ती का विरोध करने पर ओएनजीसी अधिकारी के घर काम करने वाली गीता की हत्या कर दी गयी थी। इस वारदात को मालकिन के सगे देवर ने ही अन्जाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को अधिकारियों ने इनाम देने की घोषणा की है। कैन्ट थाना क्षेत्र के किशननगर चैक में ओएनजीसी अधिकारी के घर काम करने वाली गीता की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में अधिकारी के भाई को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी अजय रौतेला ने बताया कि संजय काॅलोनी अंबीवाला बंसत बिहार निवासी शिवप्रसाद ने 15 अप्रैल को शिकायत की थी कि उसकी पत्नी गीता जो कि किशन नगर में पारूल शर्मा के घर में काम करती थी। दोपहर तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद पारूल की पुत्री ने उन्हंे फोन कर बताया कि गीता की हत्या हो गयी है। शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस, एसओजी व होमी साईड सैल को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिन्होंने मौके से मिले सबूतों और विभिन्न पहलूआंे की जांच तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की तो घटना में घर का ही एक सदस्य संदेह के घेरे में आया। जिसके चलते पुलिस ने मंगलवार की सुबह हत्याकाण्ड के आरोपी विकास शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के अनुसार विकास मृतका गीता की मालकिन पारूल शर्मा का सगा देवर है और वह जानबूझकर अपनी भाभी के पास देहरादून आया हुआ था। एसएसपी ने बताया कि घटना वाले रोज नौकरानी को घर में अकेला पाकर विकास की नियत खराब हो गयी और जब वह उससे जबरदस्ती करने लगा तो मृतका ने इसका विरोध किया तथा उसकी शिकायत करने की धमकी दी तो विकास ने उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे उसका सिर पर चोट लग गयी जिसके बाद आरोपी ने उसकी चुन्नी से ही उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। एसएसपी अजय रौतेला ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
चोरी के ट्रक सहित दो गिरफ्तार
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। हाॅट मिक्सिंग प्लांट से ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में प्रयुक्त की गई बाईक भी बरामद की गयी है। इस ट्रक की कीमत लाखों रूपए आंकी गई है। जिसे इन दोनो ंने बेचने की योजना बनाई थी। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को विंग नंबर एक निवासी राजेन्द्र हांडा ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया था कि केहरी गांव के निकट स्थित उसके हाॅट मिक्स पावर प्लांट से उनका ट्रक संख्या यूके 07सीए 1956 चोरी हो गया था। जिसमें ट्रक में काम करने वाले दो लोगों पर इसका शक जताया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और 72 घंटे के भीतर दोनो आरोपियों विजेन्द्र कुमार निवासी सहारनपुर व शहजाद कुरैशी निवासी मुज्जफ्रनगर को गिरफ्तार कर चोरी हुए ट्रक को उत्तरप्रदेश के जनपद मुज्जफ्रनगर के ट्रांसपोर्टनगर से बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि बिजेन्द्र ट्रक का चालक है जबकि शहजाद पेशे से मैकेनिक है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चोरी करने के बाद आरोपियो ने उसे मुज्जफ्रनगर में बेचने की योजना बनाई थी। जिसके चलते बिजेन्द्र ने ट्रक पर कुछ दिन पूर्व ही चालक के रूप में काम कर निगरानी शुरू कर दी और योजना के तहत 24 अप्रैल की रात्रि शहजाद अपनी बिना नंबर की मोटरसाईकिल से दून आया तथा दोनांे ने 25 की तड़कंे ट्रक चोरी कर मुज्जफ्रनगर ले गए जहां पर उन्होंने पहचान बदलने के लिए ट्रक की बाॅडी पर नीला रंग कर दिया और उसे बेचने के लिए ट्रांसपोर्टनगर ले जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गयी बाईक बरामद कर ली गयी है। पुलिस आरोपियोें का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
सरदार खान ने दिया यूकेडी को समर्थन
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान ने अपने समर्थकों सहित यूकेडी ऐरी गुट प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूकेडी ने राज्य गठन में सक्रिय भूमिका निभाई उसे देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है। उक्रांद के कचहरी रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें दल के बीडी रतूडी ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय सरदार खान ने समर्थकों सहित दल के टिहरी प्रत्याशी जयप्रकाश उपाध्याय को समर्थन देने का निर्णय लिया है। क्योंकि खान का मानना है कि जिस प्रकार राज्य बनने के बाद प्रदेशवासियों के साथ राष्ट्रीय दलों द्वारा छलावा किया गया है। उससे प्रदेश की जनता बेहद आहत है और विकल्प चाहती है। खान ने 1993 में अपना सफर बसपा से शुरू किया था। वर्ष 99 में तत्कालीन कल्याण ंिसंह सरकार को समर्थन देते हुए किसान मजदूर बहुजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और उत्तराखण्ड आन्दोलन में भी सक्रिय रहे। राज्य बनने के बाद डोईवाला से चुनाव लडे तथा उसके बाद देहरा खास, 2012 में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लडा और 2013 में नगर निगम मेयर पद पर भी चुनाव लड़ा। इस लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से नामाकंन दाखिल किया था किन्तु उनका नामाकंन निरस्त हो गया था। खान ने इसे राष्ट्रीय दलों की साजिश बताते हुए क्षेत्रीय दल उक्रांद व उसके प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का ऐलान मंगलवार को पार्टी कार्यालय में किया। साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से आहवान किया कि वह उक्रांद को अपना वोट दे। इस अवसर पर टिहरी प्रत्याशी जयप्रकाश उपाध्याय, शिवानन्द चमोली, सहदेव सिंह बिष्ट, वाहिद खान आदि मौजूद थे।
पेयजल की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को घेरा
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। हाथी बड़कला क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होने से नाराज क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को क्षेत्रीय भाजपा पार्षद के साथ अधिशासी अभियंता का घेराव कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।
भाजपा पार्षद भूपेन्द्र कठैत के नेतृत्व में हाथीबड़कला क्षेत्र के लोग दिलाराम चैक स्थित जलसंस्थान पहंुचे जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता दक्षिण खण्ड का घेराव किया। उन्होंने अवगत कराया कि पिछले पांच दिनों से सालावाला, हाथीबड़कला, न्यू कैंट रोड आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित होने पर हर दिन संज्ञान में लाने के बावजूद अभी तक विभागीय स्तर पर समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हो सका है। जिससे क्षेत्रीय जनता को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। खासकर महिलाओं, बच्चों की दिनचर्या के कारणों से मानसिक तनाव का भी सामना करना पड रहा है। लोग बूंद-बंूद पानी को तरस रहे है लेकिन अधिकारी कभी पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने, कभी लो-प्रेशर होने आदि बहाने बनाकर जनता व जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैैं। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का शीघ्र निराकरण न हुआ तो क्षेत्रवासी सडकों पर उतरकर आन्दोलन करने को विवश होंगे। घेराव करने वालों में सिकदंर सिंह, अनुज रोहिला, ओम गैरोला, उपेन्द्र नेगी ,राजकुमार यादव, ममता, पूनम, जय श्री आदि शामिल थे।
चुनाव डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने किया मतदान, पुलिस कर्मियों ने किया मताधिकार का प्रयोग
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। चुनाव डूयटी पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मंगलवार को पुलिस लाईन में मतदान की प्रक्रिया की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुलिस लाईन में मंगलवार से चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने बढ चढ कर मतदान में भाग लिया। देहरादून में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों व होमगार्डो ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। वहीं अन्य क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया जाएगा। सुबह से ही पुलिस लाईन में मतदान करने के लिए पहंुचे पुलिस कर्मियो व होमगार्डो में भारी उत्साह देखने को मिला। उनका कहना था कि चुनाव ड्यूटी लगने के कारण वह कभी मतदान नहीं कर पाते थे। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा उनका भी ध्यान रखा गया है। उनका कहना था कि मताधिकार का प्रयोग करने से वे खुश है। देश की सरकार बनाने में मतदान कर अपना सहयोग कर सकते है। इस दौरान होमगार्ड कमाण्डेंट राहुल सचान और निर्वाचन के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। जिनके द्वारा बताया गया कि 900 होमगार्ड और ढाई हजार पुलिस कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। यह मतदान प्रक्रिया दो दिन चलेगी। जिसे निर्वाचन नोडल अधिकारी की देखरेख में कराया जा रहा है।
नशे में धुत्त छात्र-छात्राओं की कार नाले में जा गिरी
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। कैंट थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त होकर कार चला रहे युवकों का गाड़ी से नियत्रंण हटा तो कार नाले में जा गिरी। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची जरूर लेकिन इस मामले मंे युवक युवतियों के हाईप्रोफाईल घरों से होने के कारण मामले को रफा-दफा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक युवतियां एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं थे। पुलिस का यह भी कहना है कि दुर्घटना का कारण नशे में गाड़ी चलाना है। जानकारी के अनुसार कैट थाना क्षेत्र के गढ़ी डाकरा में बीती देर रात मुख्य डाक घर के करीब एक कार संख्या यूके 06एए-3200 अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नाले में जा गिरी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि दुर्घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दे दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहंुची और कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर उन्हे एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि गाड़ी में पांच युवक और तीन युवतियां सवार थे। जो कि सभी नशें में धुत्त थे। यह सभी एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे है किन्तु पुलिस से इस संबध में जब संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि इसका मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहंीं सवाल यह उठ रहे है कि आखिर इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाही क्यों नहीं की। क्या विश्वविद्यालय प्रबंधन व अभिभावको के दबाव मंे पुलिस ने इस मामले को रफा-दफा कर दिया।
दहेज को लेकर दो दे दर्ज कराये मुकदमें, पिटाई से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। क्लेमंेटाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत एक महिला नेे अपने पति व सुसरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसके गर्भवती होने के दौरान उससे मारपीट की। जिसके चलते गर्भ में उसके बच्चे की ही मौत हो गयी। वहीं सहसपुर की एक विवाहिता ने भी पति व सुसरालियों के खिलाफ दहेज को लेकर उससे मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर मामले दर्ज कर लिये हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्लेमंेटाउन थाना क्षेर्तान्तर्गत रहने वाली मेघा जोशी ने अपने पति व सुसरालियों पर शादी के बाद से दहेज को लेकर उसे प्रताडित करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। मेघा ने यह भी कहा है कि उसके पति ने गर्भवती होने के दौरान उसके पेट में लात मार दी जिससे उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। वहीं सहसपुर थाना क्षे़त्रान्तर्गत निवासी अंकिता ने भी अपने पति जगदीश व सुसरालियों के खिलाफ दहेज को लेकर उसे प्रताडित करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बुधवार को केदारपुर जाएगी
देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। द्वादश ज्योर्तिलिंगो में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बुधवार को शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मंदिर से केदारपुरी के लिए रवाना होगी। जानकारी देते हुए श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्यधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रधान पुजारियों, वेदपाठियों व विद्वान आचार्यो के द्वारा भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। तथा आरती उतारने के बाद पंचमुखी चल विग्रह उत्सव मूर्ति को चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान कर डोली के द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा कर लग्नानुसार चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर चुन्नी, जाबरी, भैंसारी, होते हुए प्रथम रात्रि प्रवास को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहंुचेगी। 1 मई को गुप्तकाशी से प्रस्थान कर नाला, नारायणकोटी, भ्यूंगाड़ होते हुए द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहंुचेगी। 2 मई को फाटा से प्रस्थान कर शेरसी, बडासु, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, होते हुए तृतीय रात्रि प्रवास को गौरीकंुड़ पहंुचेगी। 3 मई को गौरीकुंड़ से प्रस्थान कर जंगलचट्टी, रामबाडा, लिनचोली, हैलीपैड, होते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए केदारपुरी पंहुचेगी तथा 4 मई को प्रातः साढे छह बजे भगवान केदारनाथ के कपाट छह माह ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें