16वीं लेाकसभा चुनाव के तहत बिहार में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। यह राज्य में मतदान का चौथा चरण है। इस चरण में बुधवार को सात संसदीय क्षेत्रों में मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे तो इस चरण में पांच महिला उम्मीदवारों समेत कुल 94 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, परंतु इनमें से कई ऐसे दिग्गज उम्मीदवार भी हैं, जिनके लिए इस चुनाव का परिणाम राजनीति में उनका भविष्य तय करेगा।
इस चरण में सबसे अधिक 19 उम्मीदवार झंझारपुर से भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम 11 उम्मीदवार मधुबनी संसदीय क्षेत्र से चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं। इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों की बात करें तो मधेपुरा सबसे हाई प्रोफाइल सीट बनी हुई है। बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एक बार फिर पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर कर आठवीं बार लोकसभा में पहुंचने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पप्पू यादव से जबरदस्त टक्कर मिल रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार सरकार में मंत्री रही और जद (यू) की नेता रेणु कुशवाहा के पति विजय कुमार कुशवाहा को टिकट थमा कर इस सीट पर मुकाबला और दिलचस्प बना दिया है। इस चुनाव में दरभंगा सीट पर भी सभी की नजर बनी हुई है। यहां से भाजपा ने निवर्तमान सांसद कीर्ति आजाद को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं राजद ने अपने सबसे दमदार प्रत्याशी अली अशरफ फातमी को मैदान में उतारा है। यह चुनाव इन दोनों नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। जद (यू) ने यहां से संजय झा को चुनाव मैदान में उतारा है।
बिहार की मधुबनी सीट भी इस चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से राजद ने अब्दुल बारी सिद्दिकी को और जद (यू) ने राजद से आए गुलाम गौस को तथा भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकूमदेव नारायण यादव को मैदान में उतारा है। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र की बात करें तो जद (यू) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव को और राजद ने राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले मंगनी लाल मंडल को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा की ओर से यहां से वीरेन्द्र कुमार चौधरी अन्य प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से जद (यू) के महेश्वर हजारी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान के लिए भी यह सीट न केवल खुद के लिए बल्कि पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण बनी हुई है। बेगूसराय से राजद ने तनवीर हसन को और भाजपा ने अनुभवी राजनीतिज्ञ माने जाने वाले भोला सिंह को मैदान में उतारा है। भोला सिंह पिछले चुनाव में नवादा से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, परंतु भाजपा ने इस चुनाव में उनका क्षेत्र बदल दिया। जद (यू) के साथ तालमेल कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने राजेन्द्र प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस चरण में खगड़िया सीट पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। खगड़िया से जद (यू) ने जहां दिनेश चन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाकर चुनावी समर में उतारा है, वहीं लोजपा ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। राजद ने जद (यू) विधायक पूनम देवी की बहन कृष्णा यादव को टिकट थमा दिया। कृष्णा सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वैसे चौथे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी राजद के लालू प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान, भाजपा के सुशील कुमार मोदी चुनावी प्रचार में लगे हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी दरभंगा, मधुबनी और सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित कर मतदाताओं से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देने की अपील कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें