बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 35 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की हालत अब हालांकि खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, डेहरी प्रखंड के कटार मध्य विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न् भोजन परोसा गया। भोजन खाने के बाद कुछ बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की तथा कई बच्चों ने उल्टियां भी कीं। इसके बाद कम से कम 35 बच्चों को डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रोहतास जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन रंजन वर्मा ने बताया कि 35 बच्चों को डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो-तीन बच्चों को छोड़कर सभी को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बयान के आधार पर स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजन में छिपकली गिर गई थी, फिर भी उसे परोसा गया। मामले की जांच कराई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी बच्चे के शरीर में जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव में पिछले वर्ष मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। मामले की जांच के बाद पता चला था कि भोजन में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। इसके पूर्व शिवहर जिले के सुगिया कस्तूरी मध्य विद्यालय में भी मध्याह्न् भोजन खाने से 55 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें