बिहार के रोहतास में मध्याह्न् भोजन से 35 बच्चे बीमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मई 2014

बिहार के रोहतास में मध्याह्न् भोजन से 35 बच्चे बीमार


mid day meal rohtas
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 35 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की हालत अब हालांकि खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, डेहरी प्रखंड के कटार मध्य विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न् भोजन परोसा गया। भोजन खाने के बाद कुछ बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की तथा कई बच्चों ने उल्टियां भी कीं। इसके बाद कम से कम 35 बच्चों को डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

रोहतास जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन रंजन वर्मा ने बताया कि 35 बच्चों को डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो-तीन बच्चों को छोड़कर सभी को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बयान के आधार पर स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजन में छिपकली गिर गई थी, फिर भी उसे परोसा गया। मामले की जांच कराई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी बच्चे के शरीर में जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव में पिछले वर्ष मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। मामले की जांच के बाद पता चला था कि भोजन में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। इसके पूर्व शिवहर जिले के सुगिया कस्तूरी मध्य विद्यालय में भी मध्याह्न् भोजन खाने से 55 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: