प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को चेन्नई में रेलगाड़ी में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है और कहा कि इस कृत्य ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता पेश की है। मनमोहन सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, "पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को लक्ष्य कर किए गए ऐसे बर्बर कृत्य ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता जाहिर की है।"
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बों में एक के बाद एक दो विस्फोट हुए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे इस बात का भरोसा है कि देश की शांति और सद्भावना को नुकसान पहुंचाने की इस कोशिश के खिलाफ देशवासी एकजुट रहेंगे और मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।"
उन्होंने कहा, "हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाए जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।" प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें