कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि अमेठी के लोग बहुत समझदार हैं, उन्हें पता है कि कौन उनका और क्षेत्र का विकास कर सकता है। तीन दिन से अमेठी में डेरा डालकर भाई एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए सघन प्रचार कर रहीं प्रियंका ने यहां एक नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि राहुल पिछले दस सालों में अमेठी का विकास कर यहां बड़ा बदलाव लाए हैं।
प्रियंका ने कहा कि राहुल ने दूरदर्शी सोच के साथ अमेठी के विकास कर इसे राजमार्गो और रेलगाड़ियों से जोड़ा। यहां पर स्तरीय शिक्षण संस्थान खुलवाए। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए सशक्त किया। सरकारी बैंकों की शाखाएं खुलवाईं। मेगा फूड पार्क की स्थापना करवाई जिसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आकर आलोचना कर रहे हैं अगर वो यहां से सांसद बन भी जाएं तो साल में पांच करोड़ रुपये की सांसद निधि से कितना विकास कर लेंगे। प्रियंका ने कहा कि अमेठी के लोगों को खूब पता है कि कौन ईमानदारी से उनका विकास कर सकता है और किससे उनका पारिवारिक रिश्ता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, "जो लोग बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं उन्हें ये बताना चाहिए कि वे युवाओं को रोजगार कैसे देंगे। महिलाओं को सशक्त कैसे बनाएंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें