बिहार : भेदभाव बरता जा है आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 मई 2014

बिहार : भेदभाव बरता जा है आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा

bihar-fire-and-poor
पटना। आग की एक ही चिंगारी ही पर्याप्त है। उन झोपडि़यों को सूखे और ज्वलनशील समानों से निर्मित किया गया है। कुछ ही क्षण में झोपडि़यों को धू-धू कर राख में तब्दील कर देने में बीस साबित हो जाता है। इसके साथ ही तिनके-तिनके जोड़कर झोपडि़यों को निर्माण करने वाले सड़क पर आ जाते हैं। इसके साथ बिहार सरकार के मापदंड के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा राहत दी जाती है। राहत देने में आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। बिन्दटोली के लोगों को 46 सौ रू., पाटलिपुत्र-दानापुर रेलखंड के ऊपरी पुल के नीचे के लोगों को 42 सौ रू. और हड़ताली मोड़ के समीप के लोगों को 46 सौ रू. और 50 किलोग्राम चावल और उतने ही गेहूं दिया गया। तो इस तरह से आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मजदूरों के दुःख पर मलहम लगाया गया। 

bihar-fire-and-poor
बिन्दटोली में अगलगी से प्रभावित 23 परिवारः इस जिले के पटना सदर प्रखंडान्तर्गत नकटा ग्राम पंचायत के बिन्द टोली में दिनांक 20 मार्च 2014 की  रात 10.25 मिनट में आग लग गयी। खाना बनाते समय उठी आग की चपेट में आकर झोपडि़यां धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इसकी आगोश में दर्जनों झोपडि़यां राख में तब्दील हो गयी। 
    
इस प्रत्याशित आग की बिकरालता को रोकने के लिए लोगों ने मोटर पम्प का सहारा लिए। पाइप से गंगा नदी का पानी झोपडि़यों में डालने लगे। कोई सवा घंटेे के मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना दीघा थाना और फायर बिग्रेड को दी। रास्ता संक्रीण होने के कारण दमकल की गाडि़यां बिन्द टोली तक नहीं पहुंच सकी। दरअसल बिन्द टोली बन रहे दीघा रेल पुल के समीप है। इसके कारण ही चारों तरफ से बिन्ट टोली को घेर दिया गया है। तटबंध और पाये निर्माण होने से आवागमन बाधित होने से गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकती है। बिन्द टोली के लोगों ने सूची जारी की है। यहां पर आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा 46 सौ रू. देकर टरका दिया गया।

bihar-fire-and-poor
पाटलिपुत्र-दानापुर रेलखंड के ऊपरी पुल के नीचे रामनवमी के दिन 5 बजे शाम में शाॅट सर्किट से आग लगने से 25 घर स्वाहा हो गया। आग की लपटों की चपेट में आकर गाभिन बकरी समेत 3 बकरी की मौत हो गयी। 6 परिवार के टी.वी और डी.वी.डी.राख को हो गया। बाबलाल बिन्द के 40 हजार रू. खाक हो गया। कुल मिलाकर भवन निर्माण करने वाले मजदूर रोड पर आ गए हैं। 

एकता परिषद बिहार की संचालन समिति के सदस्य सांत्वना देने पहुंचेः भरत बिन्द,गंगा बिन्द,दीपक बिन्द,बाबूलाल बिन्द, हीरा लाल बिन्द, शर्मिला देवी,मुन्नर देवी आदि ने बताया कि हमलोग भवन निर्माण करने वाले मजदूर हैं। रूपसपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत पाटलिपुत्र-दानापुर रेलखंड के ऊपरी पुल के नीचे और रेलखंड के बगल में 20 साल से रहते आ रहे हैं।पहले शेखपुरा में रहते थे। यहीं पर बाबू और भइया लोगों का आलिशान भवन बनाने में सहयोग किए। रामनवमी के दिन सभी लोग राम-राम भज ही रहे थे कि अचानक हमलोगों के ऊपर विघुत प्रवात हो गया। करीब 5 बजे शाम में आग लगी और देखते ही देखते 5 मिनट में ही 25 घरों में अग्नि नृत्य करके बर्बाद करके चली गयी। इतना समय नहीं मिला कि झोपड़ी से समान निकाल सके। बस जो वस़्त्र पहने हैं वही तन पर कपड़ा है। यह सब कहकर प्रभावित रोने लगे। उनको सांत्वना देने एकता परिषद बिहार की संचालन समिति की सदस्य मंजू डुंगडुंग पहुंची। यहां के लोगों के साथ समिति की नेत्री पहले पुनर्वास और बाद में विस्थापन की मांग को लेकर झोपड़पट्टी टेसलाल वर्मा नगर में संघर्ष कर चुकी हैं। 

5 साल की निशा कुमारी की हाल बेहालः यहां पर 5 साल की निशा कुमारी हैं। इनके तीन बहन और दो भाई है। निशा कुमारी को मुर्गी की बीमारी हो गयी है। इसके कारण दीक्षा फाउंडेशन में पड़ने वाली निशा कुमारी का नाम कट गया है। शर्मिला देवी कहती है कि मेरी लाडली निशा बहुत ही तेज बुद्धि की है। बीमार पड़ने के बाद बुद्धि क्षीण हो गयी है। अभी यह हाल है कि अगलगी होने के कारण दवा और पूर्जा जलकर राख हो गया है। वह दवाई नहीं खा रही है। इसका मतलब यह है कि मर्ज और अधिक बढ़ जाएगी। अगलगी से प्रभावितों को मिले 42 सौ रूपएः अग्नि पीडि़त परिवारों को 42 सौ रूपए मिले है। सभी परिवार को नहीं मिला है। 

बेटी की शादी करने वाले समान राखः हड़ताली मोड़ के समीप रहने वाले 25 झोपडि़यां राख में तब्दील हो गया। मजदूर परिवार की सुनीता देवी ने कहा कि वह अपनी बेटी लक्ष्मी कुमारी की शादी के लिए समान की तैयारी कर ली थीं। वह भगवान के लिए जायज नहीं लगा। हमलोगों की झोपडि़यों में आग लगी। देखते ही देखते बेटी की अरमान आंसू में बह गया। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा 46 सौ रू. और 50 किलोग्राम चावल और उतने ही गेहूं प्राप्त हुआ। अभी झोपड़ी तैयार कर रही हैं। 10 रू. सैकड़ा की दर पर 8 हजार रू. व्याज पर लायी हैं। ताकि बेहतर ढंग से झोपड़ी बना सके।



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: