प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अमेठी में बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसे कायर करार दिया। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि बीजेपी द्वारा उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के खिलाफ लोगों के दरवाजों पर दुष्प्रचार के लिए सामग्रियां फेंकी जा रही हैं। दरअसल अमेठी और आसपास के इलाके में ऐसे बुकलेट्स सामने आए हैं जिनमें सोनिया और राहुल के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें कही गई हैं। इन बुकलेट्स के ऊपर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का नाम लिखा हुआ है।
प्रियंका ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो हर तरह का प्रचार सामने आ जाता है। तरह-तरह के प्रचार होते हैं। ऐसी पुस्तकें पटककर भाग जा रहे हैं। तमाम झूठ और गंदी-गंदी बातें लिखी हैं। इतनी हिम्मत भी नहीं है कि अपनी पुस्तक किसी को दे सकें। जो कहना है सबके सामने कहो। यूं छिपाकर क्यों पुस्तकें फेंक रहे हैं। अगर आप खुलकर नहीं बोल सकते तो चुप रहिए।
दूसरी ओर इस मुद्दे पर सीधे-सीधे जवाब न देते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कि हमने अमेठी में मजबूत उम्मीदवार उतारा है। हम उन्हें जिताने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। हाईप्रोफाइल परिवार के बेटे-बेटी कई बार वहां से जीत चुके हैं और अब हम चाहते हैं कि दूसरी बेटियां भी जीतें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें