चेन्नई रेलवे स्टेशन पर गुवाहाटी-बेंगलुरू रेलगाड़ी के दो डिब्बों में गुरुवार को एक के बाद एक दो बम विस्फोट हुए, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में आंध्र प्रदेश निवासी 22 वर्षीया एक युवती की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।
विस्फोट रेलगाड़ी के चेन्नई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के 10 मिनट के भीतर एस4 और एस5 डिब्बों में हुए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें