छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 मई 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई)

पटवारी प्राण सिंह निलंबित 

छतरपुर/02 मई/अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर डी पी द्विवेदी ने बमीठा थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर पटवारी प्राण सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय राजस्व निरीक्षक मण्डल महेबा तहसील छतरपुर नियत किया है। थाना प्रभारी ने प्रतिवेदन में लेख किया था कि पटवारी प्राण सिंह आदिवासी द्वारा राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा में कल्लू अहिरवार से मारपीट करने के कारण इसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध क्रमांक 62/2014 पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना उपरांत पटवारी को 15 अप्रैल को जेएमएफसी न्यायालय राजनगर में पेश किया गया था। पटवारी प्राण सिंह का उक्त कृत्य लोकसेवक के कत्र्तव्यों व दायित्वों के विरूद्ध होने एवं म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कदाचार की श्रेणी तथा म0प्र0 सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत दीर्घशास्ति का होने से विभागीय जांच आवश्यक होने के कारण पटवारी के निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में पटवारी प्राण सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।  

एडिप योजना के तहत कृत्रिम अंग लगवाने हेतु आवेदन 10 मई तक आमंत्रित

छतरपुर/02 मई/भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर को छतरपुर जिले में निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग (नकली हाथ एवं पैर) उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर ने अवगत कराया है कि योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से भी अनुमति प्राप्त कर ली गयी है। इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग छतरपुर द्वारा एडिप योजनांतर्गत निःशक्तजनों को योजना से लाभांवित किये जाने हेतु अपील की गई है कि जिले के ऐसे हितग्राही जो एडिप योजनांतर्गत कृत्रिम अंग जैसे नकली हाथ एवं पैर आदि लगाना चाहते है तथा जिन्हांेने पूर्व में नहीं लगवाया हा,े ऐसे निःशक्त जन अपना आवेदन पत्र जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय में 10 मई 2014 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हंै। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंालिका/नगर पंचायत संबधित हितग्राहियांे के प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग जिला छतरपुर को उपलब्ध करायेगें। हितग्राही अपना आवेदन उपसंचालक सामाजिक न्याय कार्यालय के ई-मेल पर मेल भी कर सकते हैं।

हैण्डपंपों के संधारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

छतरपुर/02 मई/जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्डपंपों के खराब होने की सूचना प्राप्त करने के लिये कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय छतरपुर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07682-248252 रहेगा। इसके अलावा छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड क्षेत्र में हैण्ड पंप खराब होने व पेयजल समस्या की जानकारी सहायक यंत्री एस के खरे के मोबाइल नंबर 9981245746 पर दी जा सकती है, साथ ही उप यंत्रियों एस एन श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 9425304562, एस के अवस्थी के मोबाइल नंबर 9425473999 एवं पी के खरे के मोबाइल नंबर 9893516238 पर सूचना दी जा सकती है। इसी प्रकार नौगांव एवं बिजावर विकासखण्ड हेतु सहायक यंत्री के के द्विवेदी के मोबाइल नंबर 9424760601 के साथ ही उप यंत्रियों एम एल शर्मा के मोबाइल नंबर 9425893413 एवं अरविंद तिवारी के मोबाइल नंबर 9893429119 पर, बड़ामलहरा एवं बक्सवाहा विकासखण्ड क्षेत्र हेतु सहायक यंत्री अजीत मंसूरी के मोबाइल नंबर 9993576220 के साथ ही उप यंत्रियों रामहेत अहिरवार के मोबाइल नंबर 9425880018, रघुवीर सिंह अहिरवार के मोबाइल नंबर 9425343769 एवं सी व्ही विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर 9993576117 पर सूचित किया जा सकता है। लवकुशनगर व गौरिहार विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत सहायक यंत्री एस के खरे के मोबाइल नंबर 9981245746 पर सूचित करने के साथ ही उप यंत्रियों आर एल ब्राहम्मण के मोबाइल नंबर 9584795368, सियाराम वर्मा के मोबाइल नंबर 9425881651 एवं एस एस ठाकुर के मोबाइल नंबर 8964940747 पर सूचित किया जा सकता है।    

पंचायत सचिवों के विरूद्ध निलंबन एवं विभागीय जांच की कार्यवाही

छतरपुर/02 मई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चितहरी के सचिव शिवसहाय राजपूत एवं जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बमनी के सचिव बल्देव प्रसाद अहिरवार को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय नियत कर क्लस्टर के प्रभारी पंचायत समन्वय अधिकारी को ग्राम पंचायत का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़ार के तत्कालीन पंचायत सचिव एवं वर्तमान में पीरा ग्राम पंचायत के सचिव जागेश्वर अहिरवार द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमिततायें किये जाने के कारण इसके विरूद्ध म0प्र0 पंचायत अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के अंतर्गत विभागीय जांच संस्थित की गई है। विभागीय जांच अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत लवकुशनगर एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत लवकुशनगर को नियुक्त किया गया है। एक अन्य आदेश में बक्स्वाहा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजना में सचिव के पद पर पदस्थ महेश शुक्ला को पड़रिया पंचायत सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब वीरमपुरा पंचायत सचिव राजेन्द्र विश्वकर्मा को पड़रिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।   

निःशक्त विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा हेतु ऋण योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील

छतरपुर/02 मई/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामान्य वर्ग के निर्धन निःशक्त विद्यार्थियों को व्यवसायिक व शैक्षणिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिये ऋण उपलब्ध कराने हेतु योजना की शुरूआत की गई है। विभाग के उप संचालक वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि सामान्य वर्ग के ऐसे निःशक्त जन  छात्र-छात्रायें, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हंे बी.ई., एम.टेक., एम.फिल अथवा अन्य व्यवसासिक शैक्षणिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के भारत में अध्ययन हेतु 10 लाख रूपये एवं विदेश में अध्ययन हेतु 20 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। देश-विदेश  के प्रतिष्ठित संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त करने हेतु इच्छुक तथा 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता वाले छात्र-छात्राओं से अपना आवेदन किशोर सागर तालाब के पास स्थित सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय में शीघ्र जमा करने की अपील उप संचालक श्री बघेल ने की है। 

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति में संशोधन

छतरपुर/02 मई/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम चुनाव-2014 के तहत जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा अब नगर पालिका छतरपुर की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये तत्काल प्रभाव से एसडीएम छतरपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि शेष आदेश यथावत रहेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: