वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में देश की विकास दर बढ़ कर छह फीसदी हो सकती है, जो गत दो वर्षो के पांच फीसदी से कम रही है। चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यहां कहा, "वर्ष 2014-15, वर्ष 2013-14 से बेहतर रहेगा। मुझे लगता है कि छह फीसदी विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है और इसे हासिल किया जा सकता है।"
उन्होंने हालांकि, स्पष्ट किया है कि सरकार ने एक अप्रैल से शुरू हुए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए विकास दर का कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। चिदंबरम ने कहा कि आम चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली नई सरकार विकास का लक्ष्य तय करेगी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़े के मुताबिक देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर वित्त वर्ष 2012-13 में 4.5 फीसदी रही थी, जो एक दशक का निचला स्तर था। 31 मार्च, 2014 को समाप्त हुए कारोबारी साल में इसके 4.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें