हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 मई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 मई)

शांता कुमार बेईमानों के बीच में घुस गए हैं- महेश्वर सिंह
  • कहा- अपने वचन भूल गए हैं शांता कुमार 

himachal news
कुल्लू , 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।     हिमाचल लोकहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेश्वर सिंह का कहना हैै कि शांत कुमार अब बेईमानों के बीच में घुस गए हैं। पहले जब भाजपा राष्टीय अध्यक्ष नितिन गडकरी हिमाचल आए थे तो उस समय शांता कुमार ने कहा था कि मैं अगला चुनाव नहीं लडूंगा और बाहर बैठकर ही भ्रष्टाचार को नष्ट करूंगा किंतु आज शांता अपने वचन भूल गए हैं। यह बात उन्होंने मणिकर्ण के राममंदिर सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान आम आदमी पार्टी के मंडी लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार जय चंद ठाकुर व दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के हिमाचल चुनाव प्रभारी कार्तिकेय भारद्वाज भी उपस्थित रहे। महेश्वर सिंह ने मणिकर्ण घाटी के जरी, छिंछरा व पीपलागे व खोखण में भी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस दौरान उनका जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यह वही शांता कुमार थे जिनके कारण येदूरप्पा को सत्ता से बाहर होना पड़ा था जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके अलावा पंजाब में भी कई मंत्रियों को उनके प्रभारी रहते कुर्सी खोनी पड़ी थी किंतु आज वे न जाने क्योंकि मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में नरेन्द्र मोदी भाजपा चुनाव प्रभारी थे तो उस समय ही भाजपा का सत्यानाश हो गया था। उन्होंने इस अवसर पर महेश्वर सिंह ने बाद में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि जो मुददे होने चाहिए थे वे तो नहीं हैं। इन चुनावों में किसी भी पार्टी के पास मुददा नहीं है और जो मुख्य मुददा भ्रष्टाचार का था वह कहीं नहीं दिख रहा है। उल्टा दोनों दल आम आदमी पार्टी और हिलोपा की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी खुद सुरक्षित सीट ढूंढते-ढूंढते वाराणसी पहुंचे। इसके अलावा पार्टी ने इस बार करीब 60 नेता ऐसे बाहर से लाए गए हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज शांता कुमार नरेन्द्र मोदी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं तथा यह वही नरेन्द्र मोदी हैं जिन्हें शांता कुमार ने गुजरात नर संहार के समय उन्हें पत्र लिखा था कि अगर मैं उस समय मुख्यमंत्री होता तो कुर्सी से त्यागपत्र दे देता। आज वे इस बात को भूल गए हैं जो व्यक्ति मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं संभाल सकता है वह भला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। महेश्वर सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भूतपूर्व सैनिक विरोधी है और जिस विक्रम बतरा स्टेडियम में उन्होंने रैली की वहां पर जाते-जाते यह दिल मांगे मोर कह दिया जिसे शहीद विक्रम बतरा ने कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों की गोली लगने पर कहा था। यह शब्द उन्हें नहीं कहने चाहिए थे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जय चंद ठाकुर ने भी संबोधित किया। वहीं इस मौके पर हिलोपा जिला अध्यक्ष गोपी चंद शर्मा, कुल्लू मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, उपप्रधान नरेन्द्र ठाकुर, खुशहाल चंद सदस्य समाधान केद्र, तेजराम लंबर दार, हरदीप कुमार, अमित नाग व वार्ड पंच चुनी लाल, केहर सिंह नेगी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

सत्ता के नशे में धुत्त वीरभद्र ङ्क्षसह भद्रता भूले : प्रवीण 

हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने आज यहां जारी प्रैस बयान में कहा कि जो व्यक्ति स्वयं नशे में होता है उसे सभी नशे में लगते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि वीरभद्र ङ्क्षसह स्वयं सत्ता के नशे में हैं, जो चुनाव परिणाम निकलने के बाद उतरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल की बातें वीरभद्र ङ्क्षसह को इसलिए नहीं भाती क्योंकि वह सदा सच ही बोलते हैं और वीरभद्र ङ्क्षसह को न तो सच सुनने की आदत है न ही बोलने की। उन्होंने कहा कि यदि वीरभद्र ङ्क्षसह स्वयं नशे में न होते तो वह प्रदेश की जनता के सामने ज्वलंत समस्याओं की बात करते। वह बताते कि महंगाई व बेरोजगारी को कम करने के लिए और प्रदेश की अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए उनकी क्या कार्य योजना है, पर सच्चाई तो यह है कि उनको सत्ता के नशे के भोग में जनता की समस्याओं का ध्यान ही नहीं आता। प्रवीण शर्मा ने कहा कि वीरभद्र ङ्क्षसह मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को समझें और बेतुकी व अर्थहीन तथा अभद्र बयानबाजी से परहेज करें।  

भाजपा ने दिया सैनिकों व पूर्व सैनिकों को मान-सम्मान : ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर 
  • गांधी चौक पर उमड़े सैंकड़ों पूर्व सैनिक व रैली निकालकर मांगा अनुराग के लिए समर्थन 

himachal news
हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  सैंकड़ों पूर्व सैनिकों ने वीरवार को कांग्रेस की नीतियों से दुखी होकर लोकसभा चुनावों में भाजपा के समर्थन में कडक़ती धूप में जिला मुख्यालय में रैली निकाली व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए शहरवासियों से समर्थन मांगा और उसके बाद गांधी चौक पर पूर्व सैनिक इक_ा हुए। इस दौरान पूर्व सैनिकों में भाजपा के पक्ष में काफी उत्साह देखा गया।  इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर और ब्रिगेडियर लाल चंद जसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है तथा उनके हितों को दरकिनार किया है। कांग्रेस की यू.पी.ए. सरकार ने रक्षा बजट को कम किया है तथा सेना के हथियारों में दलाली खाई है। उन्होंने कहा कि सैनिकों व पूर्व सैनिकों की सी.एस.डी. कैंटीन में मिलने वाले सामान पर कांग्रेस सरकार ने वैट लगाकर सिद्ध कर दिया है कि यह सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों को भी लूटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने बिना बजट के वन रैंक वन पैंशन देने की घोषणा कर पूर्व सैनिक परिवारों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज देश को बचाने के लिए तथा भारतीय सेना को मजबूत करने की जरूरत है। यह तभी संभव हो सकता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसलिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले सभी सैनिकों व पूर्व सैनिकों को भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में 7 मई को बढ़-चढक़र मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के हितों में अगर किसी ने सोचा है तो वह सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और एन.डी.ए. की भाजपा सरकार रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पहली बार सांसद बनने के उपरांत संसद में वन रैंक वन पैंशन का मुद्दा उठाया था। अब उनकी इस मांग को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के उपरांत पूरा करने जा रहे हैं जिसकी घोषणा वह रेबाड़ी में पूर्व सैनिकों की विशाल रैली में कर चुके हैं। इस अवसर पर दर्जनों पूर्व सेना अधिकारियों ने भी पूर्व सैनिकों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। वहीं हमीरपुर में अनुराग के पक्ष में  रैली कर पूर्व सैनिक शहर में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बने रहे। इस अवसर पर जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल चेतराम चौहान, हमीरपुर मंडल के संयोजक सुरजीत ङ्क्षसह कटोच, सुजानपुर के कैप्टन रणजीत ङ्क्षसह, कै. अमर ङ्क्षसह, कै. भगवान दास, सूबेदार मेजर दुनी चंद, कै. प्रकाश चंद, कै. मनोहर लाल आदि उपस्थित रहे। 

आने जाने वाली गाडिय़ों पर पुलिस की पैनी नजर 

हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला निर्वाचन अधिकारी, रोहन चंद ठाकुर ने  जानकारी दी है कि  आम  लोक सभा चुनाव-2014 के दौरा जिला में राजनीतिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  पर पांच लाख से अधिक की राशि एक साथ लाने व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया  है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल को निर्देश दिये हैं कि वह अपने साथ पांच लाख से अधिक की राशि नहीं रख सकते, पकड़े जाने पर संबन्धित व्यक्ति के खिलाफ आचार संहिता का उल्लघंन का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पर पांच लाख या उससे अधिक की राशि लाने ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन इतनी अधिक राशि को लाते व ले जाते समय व्यक्ति को अपने साथ उन पैसों को रखने के कारण व सुबूत भी बताने होंगे उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह पर नाके लगा कर आने जाने वाली गाडिय़ों पर बराबर नजर रखी जा रही है कि कहीं कोई निर्धारित रकम से अधिक की राशि साथ न ले जाए यह किसी गाड़ी में अवैध ढंग से शराब का जखीरा या अन्य परितोषण सामग्री तो नहीं जा रही है। ऐसा पाये जाने पर व्यक्ति से उस राशि तथा अन्य सामग्री को जब्त किया जाएगा जब तक व्यक्ति इतनी अधिक राशि अथवा अन्य सामग्री ले जाने के सही सबूत पेश नहीं करेंगा। 

शिकायत को लिंक करें या  टोल फ्र ी नम्बर पर सूचना दें, उपहार लेना और देना दोनों दण्डनीय

हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि परितोषण लेने व देने वाला दोनों अपराधिक प्रक्रिया में आते हैं और दण्डनीय हैं। राजनीतिक पार्टीयां तथा उनके कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से समन्न करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें और मतदाताओं को रिझाने के लिये नोटों, शराब या अन्य किसी प्रकार का उपहार आदि का लालच देकर अपने पक्ष में वोट डालने के प्रोत्साहित न करें। उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफटवेयर विकसित किया गया है । उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति  मतदाताओं को कोई किसी प्रकार का  लालच देकर या अन्य गतिविधियां जिनसे मतदाता का मताधिकार प्रभावित करता है तो कोई भी नागरिक फोटो/वीडियो कैमरा /ऑडियो या एन्डरायड मोवाईल द्वारा इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लिये गये फोटो को मुख्य निर्वाचक अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वैब साईट पर सबूतों को तुरन्त लिंक कर सकते हैं। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में स्थापित २४ङ्ग७ दूरभाष  नि:शुल्क नम्बर 1800-180-8019 पर सूचित कर सकता है। उन्होंने बताया कि  शिकायत भेजने वालों का मोवाईल नम्बर  और नाम सुरक्षा के दृष्टिगत गोपनीय रखा जाएगा। 

प्रचार के लिये मोबाइल वैन, एलसीडी के  संचालन पर निर्देश

हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के जिला  निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये प्राईवेट भवनों/ परिसर में होर्डिंग, बैनर और झण्डे आदि लगाने के लिये संबन्धित भवनों/परिसर स्वामियों से एनओसी लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि प्राईवेट भवन एलसीडी /टीवी या अन्य किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक्स सामान प्रचार के लिये स्थापित करने से पूर्व संबन्धित क्षेत्र के एसडीएम से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा लेकिन स्वीकृति लेने से पूर्व संबन्धित क्षेत्र के एसएचओ से कानून और व्यवस्था और परिवहन प्रबन्धन सुचारू बनाये रखने  के लिये एनओसी लेनी अनिवार्य होगी।  उन्होंने कहा कि प्रचार के लिये एक क्षेत्र में एक पार्टी को एक दिन में इलैक्ट्रोनिक सामान को स्थापित करने के लिये अधिक से अधिक  दो घण्टे की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक सभा क्षेत्र के लिये एक दिन में  दो घण्टे का समय निर्धारित स्थल पर मोबाईल/एलसीडी को डिस्पले करने की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  मोबाईल वैन एक स्थान सेे दूसरे स्थान के लिये जाते हुए किसी भी स्थिति में एलसीडी/एलईडी को डिस्प्ले करने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी अन्य दल  अथवा अभ्यर्थी द्वारा आयोजित  रैली/ बैठक स्थल  के 200 मीटर की दायरे के अन्दर चलाने की स्वीकृति होगी ।  उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने पर वाहन को जब्त किया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि स्वीकृ़ति की अवधि समाप्त होते ही एलसीडी /एलइडी या टीवी का स्वीच ऑफ करना होगा और 15 मिनट के अन्दर सामान को लेकर निर्धारित स्थल से प्रस्थान करना होगा ।  उन्होंने कहा स्वीकृति पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।  उन्होंने निर्देश जारी किए गए हैं कि एक ही स्पॉट पर डिस्प्ले के लिए निर्धारित समय दो घंटे प्रतिदिन के हिसाब से दो दिन से ज्यादा के लिए अनुमति नहीं मिलेगी। इस के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दस बजे से पांच बजे के बीच इच्छुक प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आवेदन कर सकते हैं।

पहचान प्रमाणित के लिये इपीआईसी अथवा 11 में से एक दस्तावेज साथ ले जाएं: रोहन चंद ठाकुर 

हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 37- सुजानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर, रोहन चंद ठाकुर  ने 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 37 सुजानपुर विधान सभा  उप-चुनाव के समस्त मतदाताओं से आग्रह किया है कि आम लोक सभा - 2014 तथा  सुजान विधान सभा उप-चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में न आकर स्वेच्छा एवं नि:संकोच भावना से अपनी पंसन्द के प्रत्याशी के पक्ष में निर्भय होकर सुदृढ़ लोकतंत्र हेतू अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनायें।  उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि मतदाता सूची में दर्ज जिन मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र नहीं हैं वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुझाए गये 11 दस्तावेजों जिनमें 1. पासपोर्ट, 2. ड्राईविंग लाईसैंस,  3. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों , अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, 4. पब्लिक सैक्टर बैंकों/ डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पास बुक,  5. आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, 6. आधार कार्ड, 7. राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर (एनपीआर) की योजना के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, 8. मनरेगा जॉव कार्ड, 7 श्रम मंत्रायल की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, 10 फोटोयुक्त पैंशन दस्तावेज, 11. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची शामिल हैं उनमेंं से एक पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिये अवश्य साथ लेकर जा जाएं। उन्होंने प्रवासी निर्वाचक जिन्हें अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व , अधिनिमय 1950 की धारा 20क के तहत निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, वे  मतदान केन्द्र में अपने मूल पासपोर्ट ( तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) को पहचान के लिये साथ लेकर जाएं। 

प्रचार के लिये मोबाइल वैन, एलसीडी के  संचालन पर निर्देश

हमीरपुर, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के जिला  निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि  चुनाव प्रचार के लिये प्राईवेट भवनों/ परिसर में होर्डिंगस, बैनर और झण्डे आदि लगाने के लिये संबन्धित भवनों/परिसर स्वामियों से एनओसी लेना होगा। उन्होंने कहा कि बिना उप-मण्डलाधिकारी की स्वीकृ़ति के किसी भी प्राईवेट भवन एलसीडी /टीबी या अन्य किसी भी प्रकार इलैक्ट्रोनिक्स सामान प्रचार के लिये स्थापित नहीं किया जा सकता ।  उन्होंने कहा कि प्रचार के लिये एक क्षेत्र में एक पार्टी को एक दिन में इलैक्ट्रोनिक सामान को स्थापित करने के लिये अधिक से अधिक  दो घण्टे की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।  उन्होंने कहा कि स्वीकृति लेने से पूर्व संबन्धित क्षेत्र के एसएचओ से कानून और व्यवस्था और परिवहन प्रबन्धन सुचारू बनाये रखने  के लिये एनओसी लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि एक सभा क्षेत्र के लिये  एक दिन में  दो घण्टे का समय निर्धारित स्थल पर मोबाईल/एलसीडी का चलाने की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  मोबाईल वैन एक स्थान सेे दूसरे स्थान के लिये जाते हुए किसी भी स्थिति में एलसीडी/एलईडी को डिस्प्ले करने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी अन्य दल  अथवा अभ्यर्थी द्वारा आयोजित  रैली/ बैठक स्थल  के 200 मीटर की दायरे के अन्दर चलाने की स्वीकृति होगी ।  उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वाले वाहन को जब्त किया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि स्वीकृ़ति की अवधि समाप्त होते ही एलसीडी /एलइडी या टीवी का स्वीच बंद करना होगा और 15 मिनट के अन्दर सामान को लेकर निर्धारित स्थल से प्रस्थान करना होगा ।  उन्होंने कहा स्वीकृति पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि एक ही स्पॉट पर डिस्प्ले के लिए निर्धारित समय दो घंटे प्रतिदिन के हिसाब से दो दिन से ज्यादा के लिए अनुमति नहीं मिलेगी। इस के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दस बजे से पांच बजे के बीच इच्छुक प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आवेदन कर सकते हैं।

मोदी के सिवाए भाजपा के पास अन्य क्वालिटी, इस बार हाईप्रोफाइल नहीं समाज सेवी चुनेगी हमीरपुर की संसदीय क्षेत्र

ऊना, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।    हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हाईप्रोफाइल सांसद अनुराग ठाकुर के पास वोट मांगने के लिए अब मोदी के सिवाए कुछ नहीं है। बर्तमान हाई प्रोफाइल सांसद जगह-जगह पर मोदी का ही ढिंडोरा पीट रहे हैं। बर्तमान हाईप्रोफाइल सांसद के पास अपनी कोई क्वालिटी नहीं है। जिससे कि वह लोगों से वोट मांग सकें। ऊना कांग्रेस के नेताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, व्लाक अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, सतपाल राईजादा, सुरेखा देवी, सोनिया राणा, विजय डोगरा व जगत राम शर्मा का कहना है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोग इस बार हाईप्रोफाइल सांसद नहीं बल्कि समाज सेवी सांसद को चुनना चाहते हैं। इस समय कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राणा सबसे ज्यादा समाज सेवी कार्यों में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की हार को देखते हुए अधिकतर भाजपा के नेता काफी बौखला से गए हैं। अनुराग ठाकुर की हार को देखते हुए भाजपा के लोग अनाप-शनाप व्यानबाजी भी कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अनुराग ठाकुर के हिमाचल में दर्शन चुनावी समय में ही होते हैं। अन्यथा लोग उन्हें बाकि समय में खिलाडिय़ों की चाकरी करते हुए ही देखते हैं। अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय कार्यकाल में हिमाचल के अलावा क्रिकेट की दुनिया में अपना समय देना ज्यादा जरूरी समझा। जिसके चलते लोग उन्हें लोकसभा चुनावों में कड़ा सबक सिखा कर घर बिठाएंगे। 

अभय कुमार ने जांचा प्रत्याशियों का चुनावी खर्चा

himachal news
धर्मशाला, 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अपने प्रचार के लिए किए गए खर्चों की जांच की। इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि चुनावी व्यय का बयौरा प्रस्तुत करने के लिए मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु, सहायक व्यय पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार वालिया, आयकर अधिकारी अनिल शर्मा, सहायक नियंत्रक(एफ एण्ड ए) त्रिलोक ठाकुर निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। खर्चों के  निरीक्षण के लिए चार टीमें गठित की गई हैं जो गहनता के साथ प्रत्याशियों के व्यय का निरीक्षण कर रही है। आगामी निरीक्षण 5 मई को किया जाएगा।  व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार सामग्री की दरें निर्धारित की गई हैं और इसी के अनुरूप प्रत्याशियों के व्यय का हिसाब जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी को व्यय के हिसाब रखने में कठिनाई आने पर संबंधित अधिकारी उनकी मदद करने के आदेश जारी किए हैं। प्रचार के दौरान प्रत्याशियों किए जा रहे खर्च की निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। अभय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तय सीमा तक ही व्यय कर सकते हैं। तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने पर उनका निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। प्रत्येक प्रत्याशी को नामांकन के वक्त चुनाव आयोग द्वारा व्यय विवरण रखने के लिए तीन प्रकार के रजिस्टर जारी किए जाते हैं जिन पर उन्हें प्रतिदिन के चुनावी खर्चे का हिसाब रखना होता है। जिससे की प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत व्यय का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों द्वारा 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान केवल चैक द्वारा ही किया जा सकता है। चुनाव खर्चे के लिए उनका बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रत्याशियों को प्राप्त चंदे को भी बैंक में जमा करवाना होगा और इसका हिसाब देना होगा। पर्यवेक्षक ने बताया कि पार्टी द्वारा किये गए व्यय को प्रत्याशी के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा परन्तु उस खर्चे का हिसाब प्रत्याशी को रखना होगा। 

5 मई को निकाली जाएंगी मतदाता जागरूकता रैलियां

कुल्लू , 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए पांच मई को कुल्लू में भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन कुल्लू शहर के विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह आठ से दस बजे तक रैलियां निकालकर सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। बुधवार को एसडीएम कुल्लू डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन रैलियों व ‘स्वीप’ के तहत आयोजित किए जाने अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता करवाई जाएगी तथा चामुंडा नर्सिंग संस्थान की छात्राएं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत मौहल में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वयंसेवी संस्था स्वजागृति और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल के विद्यार्थी आम लोगों को मतदान का संदेश देंगे। एसडीएम ने स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को इन जागरूकता कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश।  

‘तंबाकू मुक्त हिमाचल’ अभियान को कामयाब बनाने की अपील

himachal news
कुल्लू , 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।     जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में ‘कोटपा’ के अंतर्गत तंबाकू मुक्त हिमाचल पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग तथा हिमाचल प्रदेश वालंटरी हैल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से ही तंबाकू मुक्त हिमाचल अभियान सफल होगा और तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में आम लोगों को शिक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और गैर सरकारी संस्थाओं से ग्रामीण स्तर पर यह अभियान आरंभ करने का आह्वान किया। इन क्षेत्रों के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध और इसके उल्लंघन पर होने वाली सजा के बारे में भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और हिमाचल प्रदेश वालंटरी हैल्थ एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के सौ गज के दायरे में किसी भी तरह के तंबाकू उत्पाद की बिक्री रोकने के लिए इन संस्थानों के प्रधानाचार्यों को अन्य विभागों के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू उत्पादों के विक्रेताओं को अपनी दुकानों के सामने बोर्ड लगाकर भी यह दर्शाना आवश्यक है कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद बेचना अपराध है। कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर ने तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया तथा तंबाकू मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, अन्य विभागों के अधिकारी, हिमाचल प्रदेश वालंटरी हैल्थ एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

बिरनी के बाशिदों को बताया मतदान का महत्व

कुल्लू , 01 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए भारत चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन विभाग जगह-जगह मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत शिल्हीहार के गांव बिरनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में बिरनी और इसके साथ लगते गांवों के मतदाताओं ने भाग लिया। ‘स्वीप’ कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बिरनी बूथ पर कम मतदान हुआ था। इसी के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार यहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संजय शर्मा ने कहा कि भारत के संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है और हमें अवश्य इसका प्रयोग करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और हम अपनी इच्छा के अनुसार सरकार का चयन कर सकते हैं। इस अवसर पर बिरनी के बूथ लेवल अधिकारी ने भी मतदाताओं को जागरूक किया तथा सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में शिल्हीहार पंचायत के उपप्रधान, सभी पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत छैंउर के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम मतदाता भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: