हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 मई)

सामान्य पर्यवेक्षक ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

himachal news
धर्मशाला, 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  लोकसभा चुनाव-2014 के मतदान दिवस 7 मई की तैयारियों की समीक्षा के उपलक्ष्य में आज सामान्य पर्यवेक्षक पीके गेड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी पालरासू सहित जिला के समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित करने, ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने व स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित वापिस लाने, व किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के समय अतिरिक्त ईवीएम मशीन पहुंचाने के लिये सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये ।ईवीएम को सुरक्षित रखने एवं मतगणना के लिए जिला में स्थापित होने वाले स्ट्रॉग रूम में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।  इसके अतिरिक्त समस्त पोलिंग स्टेशन पर आज सायं तक दो वोटर पर्चियां पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। पोलिंग के 72 घंटे पूर्व लोकसभा क्षेत्र में तीन-तीन (फ्लाईंग स्कवॉयड-स्टेटिक सर्विलैंस) के गठन एवं उनकी कार्यप्रणाली हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनिश्चित करवाने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजऱ रखने के लिए टीमों के गठन एवं उनके सुचारू कार्य संबंधी निर्देश दिए गए। मतगणना दिवस के दौरान स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा एवं रूम में आवश्यक व्यवस्था करने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा पालमपुर, नूरपुर व धर्मशाला में स्थापित मतगणना केंद्रों में स्टाफ की तैनाती संबंधी दिशा-निर्देश देते हुुए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना दिवस के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा जिला में गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
    
विश्व रैडक्रॉस दिवस पर समारोह का आयोजन    

धर्मशाला, 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )। अध्यक्ष, जिला रैडक्रॉस सोसायटी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने बताया कि 8 मई, 2014 को विश्व रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा जि़ला परिषद् हॉल धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सोसायटी द्वारा स्कूली बच्चों के वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जायेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करना चाहते हैं, वह जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करवाएं। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों से आवाह्न किया कि वह अपने कार्यालय कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य के लिए पे्ररित करें और 5 मई, 2014 तक इसकी सूची जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में निर्धन, ज़रूरतमंद एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए वस्त्र भंडार खोला गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर निर्धन एवं ज़रूरतमंद लोगों को पहनने योग्य पुराने कपड़े भी वितरित किए जायेंगे।

शिकायत निवारण कक्ष स्थापित

धर्मशाला, 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे वाला कोई भी उम्मीदवार या किसी भी राजनैतिक दल द्वारा कोई भ्रष्टाचारी गतिविधि अमल में लाई जा रही है तो कोई भी जागरूक मतदाता अथवा समूह उस गतिविधि की फोटो या वीडियो अथवा ऑडियो बनाकर निर्वाचन की वैबसाईट पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला में शिकायत निवारण समिति निरन्तर वैबसाईट पर लॉग-ऑन करके उस फोटो/वीडियो या ऑडियो की जानकारी नजदीक के उड्नदस्ते को देगी और संबंधित उडऩदस्ता मौके पर जाकर तथ्य इकट्ठा करेंगे और इस बारे में शिकायत निवारण समिति को सूचित करेंगे। फोटो/वीडियो या ऑडियो अपलोड करने वाले का नाम व मोबाईल नम्बर गुप्त रखा जाएगा। 

उडऩदस्ते ने पंजाब की दो गाडिय़ां पकड़ीं, प्रचार सामग्री जब्त

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  चुनाव आयोग द्वारा तैनात किये गये उडऩदस्ते ने आज प्रात: 9:20 बजे हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा में आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री से भरी पंजाब की दो गाडिय़ां निशान कार पीबी07-एएफ-1900 व पीबी10ईएन(टी)7333 पकड़ीं। इन गाडिय़ों ने चुनाव प्रचार में शामिल होने की कोई अनुमति नहीं ली थी। इन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी हरोली की तरफ से नोटिस भेजा गया, लेकिन गाडिय़ों के चालक कोई जबाव नहीं दे पाए। जिसपर गाडिय़ों में भरी हुई प्रचार सामग्री जब्त करने के बाद गाडिय़ां छोड़ दी गईं हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय की ओर से दी गई है। 

71 बोतल देशी शराब व 28 बोतल बीयर जब्त

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  आबकारी व कराधान विभाग के उडऩदस्ते द्वारा 30 अप्रैल तक अपने चैकिंग अभियान के दौरान 71 बोतल देशी शराब व 28 बोतल बीयर जब्त की हैं। विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आबकारी एवं कराधान अधिकारी ने बताया कि 28 अप्रैल को 24 हजार 750 मिलीलीटर देशी शराब की 33 बोतलें और 15 हजार 600 मिलीलीटर की 24 बीयर की बोतलें, जबकि 29 अप्रैल को 9000 मिलीलीटर देशी शराब की 12 बोतलें और 2600 मिलीलीटर की बीयर की 4 बोतलें जब्त की गई। 

वोटर जागरूकता रैली को डीसी ने दिखाई हरी झण्डी 

himachal news
ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  आज स्कूलों व आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई वोटर जागरूकता रैली को स्थानीय परिधि गृह से जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने हरी झण्डी दिखाई, जो शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी और लोगों को देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार यानि मतदान के लिए प्रेरित किया। 

अनुराग वोट नहीं दर्शन न देने पर मांगे लोगों से माफी

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  चुनावों के मौसम में अनुराग ठाकुर इन दिनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हर वोट की चौखट पर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। लेकिन बेहतर होगा कि अनुराग वोट मांगने की बजाए सात वर्षों तक अपनी शकल न दिखाने पर लोगों से माफी मांगे। चुनावों के मौसम में ही अनुराग ठाकुर हिमाचल में दिखाई देते हैं। चुनावों में अपने वोट मांगने भी अनुराग ठाकुर सैलानियों की तरह आते हैं। जब वह जीतकर सांसद बन जाते हैं तो हिमाचल में अनुराग ठाकुर के दर्शन करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऊना कांग्रेस नेताओं में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप कुमार, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह और कैप्टन बलवंत सिंह परमार का कहना है कि अनुराग एक वीआईपी पर्सन हैं तथा चुनाव जीतने के बाद वह लोगों से दूरियां बना लेते हैं। लेकिन चुनावों के मौके पर वह हर आदमी से मिलकर अपने लिए वोट मांगते हैं। अनुराग का चेहरा जो नकाब के पीछे कुछ और है उसे पहचान गए हैं तथा इस बार के चुनावों में उन्हें कड़ा सबक सिखाने के लिए लोग पूरी तरह से मूड़ बना चुके हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अनुराग ठाकुर का पिछले सात वर्ष के रिपोर्ट कार्ड विकास के कार्यों की तरफ से पूरी तरह से खाली है। अनुराग ठाकुर इस समय सिर्फ मोदी का ही नाम जप रहे हैं बाकि उनके पास अपनी कोई क्वालिफिकेशन नहीं है। अपनी हार को देखते हुए अनुराग ठाकुर को अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वोटरों की याद आना शुरू हो गई है। क्षेत्र में सात सालों तक अनुराग ठाकुर ने जिस तरह से लोगों के साथ अपना व्यवहार रखा हुआ है। उसके लिए लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। 

देश को नहीं चाहिये कांग्रेस माडल : मीनाक्षी लेखी

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस देश को वाड्रा मॉडल देना चाहती है। एक लाख रुपये के निवेश से 300 करोड़ कैसे बनाए जाते हैं, यह कांग्रेस का कारनामा है। उन्होंने कहा शहीदों का अपमान करने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में रेफरेंडम (जनमत संग्रह) की बात करती है। वे देश को बांटने की बात करते हैं। ऊना में पत्रकारों से बातचीत में लेखी ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और शहीद कैप्टन बिक्रम बतरा की मां कमलकांता बतरा को सलाह दी कि वे पहले कश्मीर के मामले में अपनी पार्टी का स्टैंड पूछें। उनका बेटा जम्मू कश्मीर में ही शहीद हुआ है और आप वहां जनमत संग्रह करवाना चाहती है।क्या ये उन शहीदों की अपमान नहीं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुतियां दे दी। उन्होंने कहा कि हम शहीदों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई और मॉडल भी हैं। जिनमें एक कठपुतली मॉडल भी है। दिल्ली में कठपुतली नामक एक जगह है वहां भी यूपीए सरकार ने एक बिल्डर को 64 हजार गज जमीन 6.5 करोड़ में दे दी है। वहां रेट दो लाख रुपये गज है। अडानी के मसले पर मीनाक्षी ने कहा कि गुजरात सरकार ने पूरा माप तोल करते हुए जमीन दी। यूजलेस भूमि को गुजरात सरकार ने 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया और अडानी ने वहां पर अब तक 50 हजार करोड़ निवेश भी किया है। 10 हजार लोगों को वहां रोजगार भी मिला है। 60 वर्षों के शासन में कांग्रेस की बदौलत देश का हर घर, यहां तक कि हवा और पानी भी बिक गया है। विदेशी ताकतें हम पर हावी हैं और मल्टीनेशनल कंपनियों के हम अधीन हैं।

17 वर्षों में क्यों नहीं हुआ केजरीवाल का तबादला
ऊना में प्रेस वार्ता में लेखी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जब सरकारी नौकरी करते थे तो उनकी साढ़े 17 वर्ष में ट्रांसफर ही नहीं हुई। दस जनपथ के पत्र पर ऐसा हुआ और उनकी पत्नी का भी कभी तबादला नहीं होता। कांग्रेस ने यह भ्रम पैदा कर रखा है कि भारत गरीब देश है। भारत का पैसा स्विस बैंक में है, सिंगापुर में भारत का वित्तीय सहयोग है, चीन के साथ विश्व का अव्वल दर्जे का व्यापार है, फिर भारत गरीब देश कैसे हुआ।

प्रदेश के सभी मजदूरों व किसानों ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया 

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   हिमाचल प्रदेश के इंटक के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा है कि हिमाचल में मु ख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल व जुझारू नेतृत्व में विश्वास पैदा करके प्रदेश के सभी मजदूरों व किसानों ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है। यह जानकारी प्रदेश इंटक व अन्य कामगार संगठनों से प्रदेश के सभी जिलों से मिल रही है। केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार की तरह हिमाचल में भी धूमल सरकार ने सरकारी उद्योगों को बेचने की पूरी पूरी कोशिश की। मैहतपुर के शराब के सरकारी उद्योग में पक्के कामगरों को दूसरे विभागों में बदल दिया गया और उनके स्थान पर ठेकेदार द्वारा   काम को करवाया गया। शांता कुमार ने ही काम नहीं तो दाम नहीं की नीति को लागू करवाया और प्रदेश के सरकारी विभागों में अनुबन्ध व ठेकेदारी प्रथा को लागू किया गया। हायर एंड फायर की नीति लागू की गई। जगत राम ने कहा कि अगर सांप्रदायिक शक्तियां सत्ता में आती हैं तो मजदूरों व कर्मचारियों के मुद्दे पीछे रह जाते हैं। और भाजपा अपने पहले स्वरूप जनसंघ के जमाने से नारे लगाती है तथा लोगों को बेबकूफ बनाती है। कभी गौ हत्या बंद करना, महापंजाब बनाना, राम मंदिर बनाना, शाईनिंग ईंडिया, अडवानी इंडिया आदि नारे पैदा करना इनका गौरख धंधा है। और अब मोदी को ले आएं जिसके बारे में नोबल पुरस्कार विजेता अमृत्य सेन ने साफ कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री के काबल नहीं है तथा सांप्रदायिक है। प्रधानमंत्री का उ मीदवार सेक्युलर होना चाहिए जो अल्पसं यक लोगों को अपने जहन में रखें। जबकि मोदी से इसकी कोई उ ाीद नहीं है। जगत राम ने मोदी की भाषा और भाषणों को नकारते हुए कहा है कि उनका भाषण अभ्रद्र भाषा से सवेरा ही शुरू होकर देर रात तक चालू रहता है। कांग्रेस पार्टी से लेकर सानियां, राहुल, मां , बेटे से शुरू करके समाप्त भी उन पर ही करता है। दिमाग और आंखें बन्द कर लगातार बोलता रहता है। और जब मोदी से प्रश्न किया गया कि भाजपा और कांग्रेस का क्या मुकाबला। कांग्रेस 125 साल से ज्यादा पुरानी पार्टी है। राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के नेतृत्व में अंगे्रजों के विरूध लड़ाई लडक़े आजादी प्राप्त की। नेहरू और इंदिरा के जमाने मेंं सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करके देश की आर्थिकता की नींव पक्की की गई। जबकि मुकाबले में भाजपा 1980 में बजूद में आई और कई बार झंडे डंडे बदले और देश के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं डाल सकी। मोदी को भारत के इतिहास के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है। जब मोदी के इतिहास को जानने के दिन थे तो वे चाय बेचते थे।

चार मई को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   सहायक अभियंता , विद्युत उप-मण्डल लम्बलू  ई. सुभाष चंद सोनी ने जानकारी दी कि विद्युत लाईनों के उचित रख-रखाव के कारण 11 के0वी0 टिक्कर तथा लम्बलू फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति चार मई को बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

कुल्लू जिला में बनेंगे 17 मॉडल पोलिंग स्टेशन

कुल्लू , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत चुनाव आयोग हर विधानसभा क्षेत्र में चुनिंदा मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन के रूप में स्थापित करेगा। इसी कड़ी में सात मई को कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 मॉडल पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि मनाली विस क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में स्थापित पोलिंग बूथ नंबर 12 मनाली-प्रथम, नगर परिषद मनाली में पोलिंग बूथ नंबर 15 मनाली-द्वितीय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाली के नए भवन में पोलिंग बूथ नंबर 18 मनाली-पांच को मॉडल पोलिंग स्टेशन घोषित किया गया है। इसी प्रकार कुल्लू विस क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 33 ढालपुर-2, 34 ढालपुर-3, 35 शीशामाटी, 41 ब्यासा-1 और सेरी बेहड़, बंजार विस क्षेत्र के 11 शाढ़ाबाई, 64 सैंज, 105 शिल्ल-1 और 96 बंजार-2, आनी विस क्षेत्र में 46 आनी-1, 41 चवाई, 61 दलाश, 92 अरसू और पोलिंग बूथ नंबर 127 निरमंड-2 भी मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन सभी मॉडल पोलिंग स्टेशनों में मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए आने वाले सभी लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं से सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 

एडीएम ने की भर्ती रैली के प्रबंधों की समीक्षा, कुल्लू के ढालपुर मैदान में 22 से 28 तक होगी सेना भर्ती रैली

himachal news
कुल्लू , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   कुल्लू के ढालपुर मैदान में जिला कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए होने वाली थल सेना की भर्ती रैली के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। शुक्रवार को एडीएम विनय सिंह ठाकुर ने सैन्य अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके भर्ती रैली से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। एडीएम ने बताया कि भर्ती के लिए बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले युवाओं को जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों और संस्थाओं की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने स्थानीय नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भर्ती रैली के दौरान ढालपुर मैदान व इसके आस-पास सफाई व शौचालय सुविधा सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। पेजयल व्यवस्था, मैदान की बैरीकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा हुई तथा इस संबंध में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण, अग्निशमन और पुलिस विभाग को दिशा निर्देश जारी  किए गए। एडीएम ने बताया कि भर्ती दौरान के दौरान किसी उम्मीदवार के घायल होने की अवस्था में उसे त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल का एक डाक्टर व एंबुलैंस भी हर समय मैदान में उपलब्ध रहेगी। भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एसडी माथुर ने कहा कि जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों और संस्थाओं की मदद से भर्ती रैली में युवाओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में एएसपी निहाल चंद, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता उपेंद्र वैद्य, सेना भर्ती कार्यालय मंडी के मेजर केएस मंगत, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

---- भर्ती रैली का शेड्यूल इस प्रकार है-----
दिनांक         पद             जिला/तहसील
22 मई    सैनिक जनरल डयूटी       जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए
23 मई    सैनिक जनरल डयूटी    मंडी सदर, चच्योट, थुनाग, लडभड़ोल तहसील 
24 मई    सैनिक जनरल डयूटी  सुंदरनगर,जोगिंद्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट, करसोग तहसील
25 मई   सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर     मंडी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं के लिए
26 मई   सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर     कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के युवाओं के लिए
27-28 मई      मैडिकल जांच व अन्य प्रक्रियाएं

आयोग ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए 

कुल्लू , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   जिला दंडाधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव की तिथि सात मई को निर्धारित की है। आयोग ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मतदान खत्म होने तक 48 घंटे की इस अवधि में राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं लेकिन इस डोर टू डोर प्रचार में पांच अधिक लोगों का समूह नहीं होंगे। वे पार्टी के चुनाव चिह्न को दर्शाती टोपियां या मफलर पहन सकते हैं लेकिन बैनरों के माध्यम से प्रचार नहीं कर सकते हैं।   कंवर ने बताया कि इस अवधि के दौरान सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में रह सकते हैं, जहां से वे चुने गए हैं। वे जनप्रतिनिधत्व अधिनियम की धारा 126 के तहत अन्य लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र में जा सकते हैं लेकिन वहां प्रचार नहीं कर सकते।    जिला दंडाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा-144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक की 48 घंटे की अवधि में कुल्लू जिला में इन गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: