समझदारी भरा फैसले करें इजराइल-फिलीस्तीन : बान की-मून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मई 2014

समझदारी भरा फैसले करें इजराइल-फिलीस्तीन : बान की-मून


ban ki moon
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गुरुवार को इजरायल और फिलीस्तीन को समझदारी दिखाते हुए कोई भी एकतरफा फैसला लेने से बचने के लिए कहा है, जिससे बातचीत दोबारा शुरू होने की संभावना खत्म हो जाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मून ने कहा, "यह इन दोनों पक्षों का कर्तव्य है कि वे एक दूसरे को समझाएं कि दोनों शांति के साझीदार हैं। अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को भी शांतिपूर्ण समझौते के लिए अपनी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को समझना होगा।"

महासचिव ने कहा कि द्वि-राष्ट्र समाधान की संभावना को बरकरार रखने की जिम्मेदारी अब अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी और दोनों पक्षों की है। यह बयान सुरक्षा परिषद की दो-दिवसीय बैठक के बाद आया है जहां सभी सदस्यों ने दोनों देशों से वार्ता शुरू करने की अपील की है। 

वार्ता को 29 अप्रैल की अंतिम अवधि से आगे ले जाने के प्रयास के बीच इजरायल ने फिलीस्तान के साथ वार्ता पिछले सप्ताह फतह और हमास के बीच हुए समझौते को देखते हुए रोक दी। इजरायल हमास को आतंकवादी संगठन मानता है।

कोई टिप्पणी नहीं: