झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 मई 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मई)

मदरानी सेक्टर मे केम्प लगाकर खसरा पिडित बच्चो का किया उपचार

झाबुआ--- जिले के विकासखण्ड मेघनगर अंतर्गत सेक्टर मदरानी के उपस्वास्थ्य केन्द्र ढेबर के पिपला फलिया में विगत दिनों खसरें रोग से संक्रमित बच्चों का ग्रामीण क्षैत्र में हेल्थकैम्प जिलाघीष महोदय के निर्देषन में आयोजित कर 25 बच्चों का उपचार किया गया एवं पुरे क्षैत्र को सर्वेलेन्स में रखा गया है। उक्त क्षैत्र में एसडीएम श्री चैहान ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रजनी डाॅवर ,जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विक्रम वर्मा एवं सेक्टर मेडीकल अधिकारी डाॅ. विजेन्द्र अजनार एवं राष्ट्रीय बाल स्वासथ्य कार्यक्रम दल एवं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उक्त क्षैत्र हैल्थ कैम्प लगाकर उपचार किया गया । खसरा (मिजल्स) एक संक्रामक रोग है जिसमें व्यक्ति को बुखार,सर्दी खासी ,जुकाम ,आखों में लाल पन के साथ शरीर पर माथे से लेकर बदन पर लाल -लाल छोटे छोटे दाने निकल जाते है । समय पर उपचार मिल जाने पर इससे होने वाले गंभीर दुष्परिणाम जैसे अंधापन ,बैहरापन ,निर्जलीकरण ,निमोनीया इत्यादी से बचाव किया जा सकता है ।ऐसे किसी भी लक्षण वाले मरीज की सुचना स्वास्थ्य विभाग के महामारी निंयत्रण कक्ष पर निम्न दूरभाष नम्बरों पर सूचना देवे - काल सेन्टर जि.चि. झाबुआ - 07392244080 एवं 07392244081 एवं आईडीएसपी शाखा दूरभाष नम्बर - 07392243389 पर सुचना देवे एवं  निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सकों से उपचार लेवें । याद रखियें खसरा रोग माताजी से नही होता है यह एक वायरस से होता है जो वायु में संक्रमण से एक दुसरें को फैलता है ज्ञात हे कि विगत दिनो मदरानी क्षेत्र मे खसरा से दो बच्चो कि मोत होगई थी।

मेवाडा कलाल समाज का सामूहिक विवाह  समारोह आज 

झाबुआ--- मेवाडा कलाल समाज जिला झाबुआ-आलीराजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज 2 मई अक्षय  तृतीय पर द्वितीय सामुहिक विवाह का आयोजन  दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे तक मेवाडा कलाल समाज होस्टल एवं मांगलिक भवन  इन्दौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गा्रम मिण्डल मे  आयोजित होगा । द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन के संरक्षक मंडल जयंतीलाल बसेर, शांतिलाल पडियार, रामचंद्र पडियार, जमनालाल भानपुरिया, वीरचंद पडियार, मनोहरलाल भटेवरा, कालुजी भटेवरा, शांतिलाल पी पडियार, दशरथलाल भटेवरा , शंभूलाल भटेवरा, अध्यक्ष हितेश पडियार, जीवन पडियार सहित समस्त समितियों के  पदाधिकारियों ने बताया कि समिति द्वारा समानता, सादगी एवं मितव्ययता के आधार पर मात्र राशि 15 हजार रूपये की राशि तय की गई है इस सामाजिक महायज्ञ मे  देानों जिलों की समाजजनों की उपस्थिति में सामूहिक परिणय संस्कार विधि विधान से सम्पन्न होगें । बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा से दूर हट कर सामाजिक बदलाव की दिशा में यह अनुकरणीय कदम है । समिति की ओर से सामूहिक विवाह में कन्यादान के रूप  में सोने का मंगलसूत्र, चादी के पायजेब की जोडी, चांदी की अंगुठी, बिछुडी तथा आवश्यक बर्तन  एवं किचन सेट दिये जावेगें । प्रचलित रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होगें । पूरे विवाह समारोह मे मद्यपान पूरी तरह वर्जित किया गया है । आयोजकों ने समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में इस मांगलिक  आयोजन मे शामील होकर समाज में व्याप्त रूढियों के उन्मूलन के साथ ही दहेज जैसी कुप्रथा के साथ ही खर्चिली शादियों की परम्परा एवं प्रथा की बजाय सामूहिक विवाह मे परिणय संस्कार कराने के पावन कार्य में तन,मन धन से सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।

महिला मोर्चे ने फारूख अब्दूला के बयान को लेकर दर्ज किया विरोध

झाबुआ --- सोलहंवी लोकसभा के चुनाव को लेकर यूपीए-कांग्रेस गठबंधन की सरकार की उल्टी गिनती का आभास होते ही, कांग्रेस एवं उनके सहयोगी दल अब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी  पर अनर्गल बयान बाजी करके न सिर्फ देश की करोडो जनता का अपमान कर रहे है वरन उन्हे अपनी जमीन खिसकती देख कर तथा सत्ता हाथ से जाती दिखाई दे रही है । फारूख अब्दूला ने नरेन्द्र मोदी  के बारे में दिये गये बयान कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से कश्मीर भारत से कट जायेगा और पाकिस्तान के साथ हो जावेगा, अत्यन्त ही गंभीर बयान होकर तथा नरेन्द्र मोदी को दरिया में डूबने का बयान देकर राष्ट्रभक्तोें की भावनाओं का उपहास उडाया है। देश की जनता इन्हे कभी माफ नही करेगी । उक्त संयुक्त बात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गागहिन पडियार, संयोजिका श्रीमती किरण शर्मा, मीडिया प्रभारी निवेदित सक्सेना,भाजपा नेत्री संगीता सोनी, श्रीमती शशि त्रिवेदी, पार्षद जमुना वाखला, प्रवेशिका भाबर, सीता सोलंकी, आदि ने कहते हुए कहा है कि 16 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद देश मे प्रधानमंत्री के पद पर भाजपा के नरेन्द्र मोदी का आना तय है और कष्मीर से कन्याकुमारी तक के लोग उन्हे आशा भरी निगाहों से देख रहे हे । महिला नेत्रियों ने आगे कहा कि भाजपा महिला मोर्चा अब्दूला के इस बयान का घोर विरोध करते हुए  निन्दा करता है और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही कश्मीर सहित पूरे देश में विकास की लहर शुरू होगी ।तथा अब्दूला श्री मोदी पर जो अलगाववादी कार्य करने के बयान दे रहे है वे तथ्यों से परे होकर पूरी तरह झुठे है । महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी निवेदिता सक्सेना ने कहा कि  मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही कश्मीर सहित पूरे देश में विकास के साथ ही आमुलचुल बदलाव दिखाई देगा  और इस देश की मातृशक्ति कांग्रेस एवं उनके सहयोगी दलों को इसका माकुल जबाब देगी ।

अक्षय तृतीय पर आज होगा भगवान आदिनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक- 
  • 400 दिनों की तप साधना की पूर्णाहूति के दिवस के रूप  में मनायेगें  पर्व 

झाबुआ-- प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथजी ने राज्य अवस्था एवं गृहस्थ जीवन का त्याग करके चैत्रवदी अष्टमी के दिन साधु जीवन अंगीकार कर मौक्ष साधना के मार्ग पर अग्रसर होते हुए दीक्षा दिन से ही 400 दिन के निर्जल उपवास की कठोर साधना कर अपने कर्मो का क्षय किया । चार सो दिन उत्कृष्ठ साधना के तप की पूर्णाहूति एवं पारणा हस्तीनापुर नगरी में उनके पौत्र श्रेयांश कुमार ने गन्ने के रस से प्रभू के तप  का पारणा करवाया । पारणे का वह दिन वैशाख सुदी तीज अक्षय तृतीया के रूप मंेे जाना जाता है । आज भी प्रभू के बताये इस तप मार्ग को अपना कर साधु साध्वी,श्रावक श्राविकायें वर्ष भर के उक्त तप दो बार करते है इस तप को वर्षी तप कहा जाता है । एवं अक्षय तृतीया के दिन ही तपस्वी इस तप की पूर्णाहूति कर तपस्वी गन्ने के रस से पारणा करते है और अपनी आत्मा को मोक्ष मार्ग की और अग्रसर करते है । उक्त बात अक्षय तृतीया एवं बरसी तप की महत्ता बताते हुए श्री राजेन्द्र जयंत जेैन पाठशाला में बच्चों को समझाते हुएं पाठशाला संचालिका सुश्राविका श्रीमती कविता मेहता ने राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर में गुरूवार को कही ।

गन्ने के रस से होगा प्रभू का अभिषेक-
रिंकू रूनवाल ने बताया कि आज स्थानीय बावन जीनालय जेन मंदिर में अक्षय तृतीयापर भगवान आदिनाथ एवं सभी प्रभू प्रतिमाओं का एवं परमपूज्य दादा गुरू राजेन्द्रसूरश्वरजी मसा का प्रातः  6 बजे गन्ने के रस से प्रक्षाल होगा । इसके पश्चात साढे 6 बजे भक्तांबर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा, प्रातः 7 बजे प्रभू का केशर पूजन से मूल नायक भगवान ऋषभदेव का गन्ने के रस से अभिषेेक प्रारंभ होगा । श्री रूनवाल ने बताया कि 365 दिन में प्रतिदिन पंचामृत से अभिषेक होता है लेकिन वर्ष में एक बार गन्ने के रस से अभिषेक किया जाता हे । अभिषेक के पश्चात  केशरपूजन, स्नात्र पूजन, अश्टप्रकारी पूजन एवं आरती  मंगलदीवोें उतारी जावेगी । साथ ही  पाठशाला में   आदिनाथ के 108 बार जाप किये जावेगें । इस अवसर पर राजेन्द्रमेहता, यशवंत भंडारी, आनन्दीलाल संघवी, अन्तिम कुमार जेैन,सोहनलाल कोठारी, ओच्छबलाल जैन, सुनिल संघवी, कांतिलाल पगारिया, अधि ने अधिक से अधिक संख्या में इस आध्यात्मिक आयोजन मंे भाग लेकर कार्यक्रम मे सहभागिता की अपील की है । अक्षय तृतीय के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सुश्रावक  संजय मेहता ने बताया कि धार्मिक ,व्यापारिक, एवं सामाजिक कार्य प्रांरभ का श्रेष्ठ मुहूर्त  के लिय अक्षय तृतीय श्रेष्ठ दिन माना जाता है। वैशाख सुदी तीज अक्षय तृतीया  को अक्षुण मूहर्त माना जाता है । ज्योतिष के अनुसार घार्मिक आराधना प्रारंभ करना, दीक्षा, प्रतिष्ठा, अंजनशलाका,के साथ ही व्यापार संबंधित कार्यो के शुभारंभ से लेकर  विवाह आदि का विशिष्ठ शुभ मुहूर्त होता है । इस दिन प्रारंभ किया गया शुभ कार्य अक्षु ण सुख को देने वाला होता है ।

100 प्रतिशत पेंशन राहत मिलने पर पंेशनर संघ ने शासन का घन्यवाद ज्ञापित किया 

झाबुआ--- प्रदेश सरकार द्वारा राज्य सरकार के सभी पेशनरों  और परिवार पेंशन प्राप्त करने वालों की राहत राशि में 10 प्रतिशत की अभिवृद्धि जनवरी 2014 से किये जाने को लेकर जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, एमसी गुप्ता, रतनसिंह राठौर एवं प्रचार सचिव राजेन्द्र कुमार सोनी ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है । श्री राठौर के अनुसार  प्रदेश के कार्यरत कर्मचारियों की तरह ही सभी पेंशनरों एवं परिवार पेंशन प्राप्त करने वालों की पेंशन की राहत राशि में 10 प्रतिशत अभिवृद्धि करके 100 प्रतिशत राहत राशि कर दी हे जिसके आदेश राज्य शासन ने बुधवार को जारी कर  दिये है । अभी तक पेंशनरों को राहत राशि 90 प्रतिशत ही प्राप्त हो रही थी । 1 जनवरी 2014 से उक्त आदेश प्रभावशील होने के आदेश जारी होने से जिले भर के पेंशनरों में खुशी की लहर व्याप्त है । पेंशनर संघ के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने शासन स्तर से आदेश जारी होने की पुष्टि की है । उनके अनुसार आदेशों के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत मिलेगी । ज्ञातव्य है कि पेंशनर  इस मांग को लेकर लम्बे समय से अपनी मांग उठाते रहे है । सेवारत कम्रचारियों को 100 प्रतिशत महंगाई भत्ता पहले ही स्वीकृत किया जाचुका है  जबकि पेंशनरों को उक्त लाभ देने के आदेश जारी नही हुए थे । अब शासन ने पेंशनरों की मांग को गंभीरता से लेते हुए 1 जनवरी 2014  से 100 प्रतिशत राहत राशि देने के आदेश जारी कर दिये है ।

परषुराम जयंति महोत्सव के प्रथम दिन निकली वाहन रैली

jhabua news
झाबुआ----ब्राहमण समाज के आराध्य देव परषुरामजी की जयंति आगामी 2 मई को धूमधाम से मनाने के लिये तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन झाबुआ के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसी कडी में युवा संगठन ने महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार को नगर के प्रमुख मार्गो से विषाल निवेदन यात्रा वाहन रैली के रूप में निकाली जो नगर के के सभी मुख्य मार्गो वकाॅलोनियां से होती हुई गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर समाप्त हुई। वाहन रैली में बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे जो इस दौरान जय परषुराम के नारे लगाते हुए चल रहे थ। युवा संगठन ने समस्त समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस वाहन रैली में उपस्थित होने पर सभी का आभार माना।

जिप से गिरने पर बालक की मौत

झाबूआ--फरियादी शंकर पिता बालु उम्र 35 वर्ष तैनात सीएचसी रानापुर ने बताया कि मृतक राजु पिता झितरा, उम्र 14-16 वर्ष निवासी भूतबयडा, जीप से गिर गया था घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जांच के दौरान डाॅ. उसे मृत घोषित कर दिया। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र. 19/14, धारा 174 जाफौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी भारतसिंह पिता जोगाजी हाडा, उम्र 45 वर्ष, निवासी रम्भापुर ने बताया कि आरोपी गणेश पिता बाबुलाल नायक 2. वीरेन्द्र पिता सकेसिंह नायक निवासी झायडा ने उसकी लडकी कु. दीपिका, उम्र 17 वर्ष के साथ अभद्र व्यवहार कर मोबाईल पर शेरो-शायरी का मेसेज किया व लडकी को बदनाम करने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 81/14 धारा 506,500,34 भादवि व 11-4, 12 लै.अप. सर. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: