धर्म बहनों के प्रथम आगमन पर मनाया गया अभिनंदन समारोह
झाबुआ--- थांदला से 4 किमी दूर स्थित ग्राम बडा गुडा निवासी जेम्स सिंगाडिया की दोनों पुत्रियों सिस्टर दिव्या सिंगाडिया प्रथम एवं सिस्टर खुषबु सिंगाडिया के व्रतधारण कर प्रथम अपने गृह आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान मिस्सा पूजा में मुख्य याजक फादर अन्दू्र भूरिया विकार जनरल उदयपुर डायसिस व मुख्य प्रवचक फादर राजू डोडियार इंदौर थे। फा. अन्द्रू ने कहा कि दोनों धर्मबहनों ने त्याग एवं तपस्या का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिन्होंने अपने आप को ईष्वर को पूर्ण रूप् से मनुष्यों की सेवा में समर्पित कर दिया। मुख्य प्रवचक फादर राजू ने कहा कि यह ईष्वर की औश्र से बुलाहट है इस बुलाहट में ईष्वर के साथ कोई तोल मोल या सौदे बाजी नही होती कि ईष्वर को समर्पित होेने के बाद उन धर्मबहनों के जीवन में खुषियां आयेगी। किन्तु समर्पण कांटो भरा ताज है कई परेषानियां है धूप, ठंड, सुख दुख ईष्वर के नाम पर सहते हुए मनुष्य मात्र की सेवा करना ही समर्पण है। ठससे पूर्व ग्राम बडा गुडा निवासी रिष्तेदारों, परिजनों एवं समाजजन ढोल मांद के साथ युवकों द्वारा नृत्य करते हुए जुलूस में समारोह स्थल पर आयें। समारोह के समय दोनों सिस्टर की मां आषा सिंगाडिया व पिता जेम्स सिंगाडिया साथ चल रहे थे। मिस्सा पूजा में अनेक पुरोहितों ने भाग लिया जिनमें झाबुआ डायसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी उदयपुर ( राजस्थान ) से फा. बसील वसुनिया, बागीदोरा से फादर बसील खडिया, फादर बेंजामिन पेटलावद, फादर मुकेष मचार इंदौर, फादर बसील भूरिया एवं विरेन्द्र भूरिया थांदला, फादर मुकेष डामर उदयपुर समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
ऐतिहासिक चैनपुरी माता मरियम का पर्व 4 को
झाबुआ--- थांदला के समीप चैनपुरी माता मरियम जिसका निर्माण 110 वर्ष पूर्व तत्कालीन राजा उदयसिंह की आज्ञानुसार स्व. फादर चाल्र्स कपूचिन द्वारा हुआ था। ऐतिहासिक व चमत्कारिक माता मरियम प्रतिमा मंदिर का पर्व 1896 में प्लेग व हैजा जैसी महामारी की चपेट में आयें लोगो के बचने के फलस्वरूप् मनाया जाता था किन्तु आज भी चैनपुरी मां मरियम का मंदिर दुखियों की माता के नाम से जाना जाता है यह मंदिर कई वर्षो से हर जाति वर्ग व धर्म के लिये आस्था का केन्द्र बना हुआ है। रविवार दोपहर 1.30 बजे माता मरियम की आरती के साथ जुलुस प्रारंभ होगा जो पिपली बाजार, कुषलगढ रोड होकर चैनपुरी माता मरियम मंदिर पहुंचेगा। जहां मिस्सा पूजा 2.30 बजे प्रारंभ होगी जिसमें बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा मुख्य याजक एवं फादर राजू डोडियार मुख्य प्रवचक होंगे। कैथोलिक चर्च थांदला के संचालक फादर बसील भूरिया ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रषासन भी समारोह के समय मुस्तैद रहेंगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
जय जय श्री आदिनाथ के जयकारों के साथ किया अभिषेक-
झाबुआ ---स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जीनालय पर शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर्व पर मूलनायक श्री आदिनाथजी का गन्ने के रस से अभिषेक किया गया । रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथजी के 400 दिन की तप की पूर्णाहूति अक्षय तृतीय पर्व पर बावन जीनालय में प्रातः 6 बजे से श्रद्धालुओं की भीड जमा होना प्रारंभ हुई । श्रावक श्राविकायें जय जय श्री आदिनाथ के जयघोष लगा रहे थे । सर्वप्रथम सामूहिक भक्ताबंर का पाठ किया गया उसके पश्चात वर्ष मे सिर्फ एक बार गन्ने के रस से अभिषेक के लिये श्रावक श्राविकायें कतार बद्ध होकर कलश लेकर खडे थे । श्री रूनवाल ने बताया कि मूलनायक आदिनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक अनिल शांतिलाल रूनवाल परिवार ने किया । तत्पश्चात श्री संघ के करीब 400 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं द्वारा विधि विधान से भगवान का अभिषेक किया गया । मूल नायक की केशर पूजन समरथमल मुथा परिवार ने की वही रंगपुरा तीर्थ के मूलनायक केशरियानाथ का पूजन राजेन्द्र रूनवाल ने किया। गुरू महाराज राजेन्द्रसूरीजी का पूजन राजेन्द्र भंडारी परिवार से सम्पन्न किया । पूजन के पश्चात आरती अनिल कोठारी एवं गजेन्द्र वागरेचा ने उतारी शांति कलश रवि राठौर परिवार ने किया ।
आदिनाथ के 108 नामों के जाप करवाये गये
झाबुआ-- स्थानीय बावन जीनालय जैन तीर्थ परिसर स्थित श्री ज्ञान मंदिर में परम पूज्य जैन आचार्य जयंतसेनसुरी जी मसा की सदप्रेरणा से परिषद द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयन्त पाठशाला में शुक्रवार अक्षय तृतीय के पावनपर्व पर भगवान आदिनाथजी के सामूहिक 108 जाप कराये गये । सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि भगवान आदिनाथ जी के 400 दिन की तप साधना के बारे में बच्चों को बताया गया साथ ही वर्षीतप के तप की जानकारी भी दी गई । सभी बच्चों ने सामूहिक तीन वंदना करने के पश्चात श्री ऋषभदेवाय नमो नमः,श्री आदिनाथाया नमो नमः, श्री मरूदेवीनन्दन नमो नमः वंदन से वितराग ने 108 बार जाप कर भाव वंदना की गई । श्री मेहता ने बताया कि ग्रिष्मकाल अवकाश में 70-80 बच्चे प्रतिदिन सामयिक व्रत लेकर प्रातः 8 से 10 बजे तक जैन धर्म के कठिनतम प्रतिक्रमण सूत्र का ज्ञानार्जन कर रहे है साथ ही व्यावहारिक ज्ञान, जीवन जीने की कला के बारे में भी ज्ञान प्राप्त कर समय का सदुपयोग कर रहे है ।
भजन संध्या का हुआ आयोजन
झाबूआ---परशुराम जयंति की पूर्व संध्या पर सर्व ब्राहम्ण समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्वस के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठजन ने परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। भजन संध्या का शुभारंभ मां भुवनेश्वरी जागरण ग्रुप ने गणपति वंदना से किया। ग्रुप के प्रसिद्ध गायक मुन्नालालजी ने दिवाना तेरा आया बाबा तेरी शीर्डी में एवं मनीष द्वारा एक थी लकडी जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। करीब 3 घंटे तक चली इस भजन संध्या में समाजजनों ने भक्तिभाव से भगवान की उपासना की एवं बडी संख्या शिरकत कर भगवान परशुराम के जयकारें लगाए। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।
मेवाडा कलाल समाज के सामूहिक विवाह आयोजन में पिंकी-पप्पन जीवन यात्रा के बने साथी
- अंचल से सैकडों की संख्या में समाजजनों ने लिया भाग
झाबुआ--- अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गा्रम मिण्डल स्थित समाज के होस्टल एवं मांगलिक भवन पर मेवाडा कलाल समाज द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया । मेवाडा कल्याण समाज के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष हितेष पडियार, मेवाडा कल्याण समाज झाबुआ के अध्यक्ष जयंतीलाल बसेर तथा समाज के सक्रिय पदाधिकारी जीवन पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक समाज के इसी भवन पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था किन्तु अप्रत्याशित कारणों के चलते समाज के विवाह योग्य वर-वधुओं की पर्याप्त संख्या एकत्रित नही हो पाने के बाद भी समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों ने लिये गये निर्णय के अनुसार यदि एक जोडा भी इस विवाह संस्कार के लिये आता है तो सामूहिक विवाह में उसका परिणय संस्कार पूरी तत्परता विधि विधान के साथ विवाह सम्पन्न कराया जावेगा । और शुक्रवार अक्षय तृतीया को सिर्फ एक ही जोडा विवाह संस्कार के लिये आने के बाद भी समाज ने अपनी सदाशयता का परिचय देते हुए उल्लासमय वातावरण में सौ.कां. प्रेमलता उर्फ पिंकी सुपुत्री कन्हेैयालाल बसेर रानापुर जो मुक बधीर विकलांग है का चि. पप्पन जी उर्फ सत्यनारायण सुपुत्र चम्पालाल कटेचा निवासी कमलाखेडा जिला रतलाम का वैवाहिक संस्कार सम्पन्न करवाया । ज्ञातव्य है कि मेवाडा कलाल समाज द्वारा 12 वर्ष पूर्व सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था और उसके बाद अब यह आयोजन किया गया है । विवाह समारोह में झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम, राजस्थान क्षेत्र के करीब 1200 समाज जनों ने भाग लिया और नवविवाहित जोडे को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की कामना की । समाज के शांतिलाल पडियार, हितेश पडियार, जीवन पडियार एवं जयंतीलाल बसेर ने बताया कि निकट भविष्य में मेवाडा कलाल समाज सामूहिक विवाह का आयोजन सतत जारी रखेगा तथा आगे भी इस प्रकार के देहज मुक्ति एवं सामाजिक समरसता के आयोजन करने में सर्दव तत्पर रहेगा । जीवन पडियार ने बताया कि दिन भर चले अक्षय तृतीया के इस मागलिक आयोजन में समाज जनों में व्यापक उत्साह दिखाई दिया और सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रसंशा की ।
छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह घर पर बर्तन साफ कर रही थी आरोपी दिवान पिता कशियप मावी निवासी एलआईसी कालोनी झाबुआ ने कंकर मारकर छेडछाड की, मना करने पर घर में घुसकर कमर पकड़कर पलंग पर गिरा दिया, माॅ के मना करने पर ईट से मारा, उसको पलंग से कोहनी में चोट आई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 303/14 धारा 354,354-क,452,323 भादवि 7/8 लै.अप. सर. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले के कराते खिलाडी भी नेशनल चेम्पीयन मे भाग लेगे
झाबूआ--राष्ट्रीय कराते संघ द्वारा दिल्ली के तालकोटरा स्टैडियम में 29 मई से 01 जून को नेशनल कराते चैम्पीयनशिप 2014 का आयोजन किया जाना है जिसमें सब जूनियर, केडेट जूनियर और 21 वर्ष तक के वे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो मध्यप्रदेश कराते संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरिय प्रतियोगिता में सहभागीता थे, और जो 4 अप्रेल 2014 में होने वाले एक दिवसीय ट्रायल में भाग लेंगे। इसी तारतम्य में जिला कराते संघ ने आज एक दिवसीय, राज्य स्तर के लिये कराते खेल का ट्रायल रखा जिसमें 50 खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमें से 9 खिलाड़ीयों का चयन हुआ। चयन मिडीया प्रभारी श्री राजा अरोरा ने बताया की जिला अभी तक इस नेशनल सीलेक्सन में भाग नही ले सका था, परन्तु इस वर्ष कराते संघ, भोपाल में होने वाले एक दिवसीय ट्रायल में जिले के खिलाड़ीयो के साथ भाग लेगा। संघ, खिलाड़ीयों को भुतपूर्व राज्यस्तरिय खिलाड़ीयो तथा मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रदीप कनाड़े की सहायता से निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है। चयनित खिलाड़ीयों को संघ अध्यक्ष ओमजी शर्मा, डीप्टी कलेक्टर श्री जी पी कुड़े एवं क्रिड़ा प्रभारी श्री कुलदिप धबाई ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें