गुजरात महिला जासूसी कांड की जांच करेंगे न्यायाधीश : शिंदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मई 2014

गुजरात महिला जासूसी कांड की जांच करेंगे न्यायाधीश : शिंदे


sushil kumar shinde
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के आरोप की जांच के लिए शीघ्र ही एक न्यायाधीश की नियुक्ति की जाएगी। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महिला की गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया था। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जासूसी कांड की जांच करने के लिए एक न्यायाधीश की नियुक्ति करने का फैसला लिया है और शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी।"

यह पूछे जाने पर कि इस घड़ी किसी न्यायाधीश की नियुक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा, उन्होंने कहा, "नहीं ऐसा नहीं होगा। इस संबंध में फैसला आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही ले लिया गया था।" मंत्री ने कहा, "मैं इस बात से डरा हुआ हूं कि जब एक मुख्यमंत्री महिला की जासूसी करा सकता है तो उस स्थिति में देश की महिलाओं का क्या होगा जब वही शख्स प्रधानमंत्री बन जाएगा।"

कोई टिप्पणी नहीं: